राहुल गांधी ने कैम्ब्रिज यूनिवर्सिटी में मोदी सरकार की तारीफ की, इन 2 योजनाओं को बताया अच्छा
दिल्ली, 3 मार्च। कांग्रेस नेता राहुल गांधी पिछले नौ वर्षों से सत्ता पर काबिज मोदी सरकार की नीतियों के खिलाफ लगातार हमलावर रहे हैं। लेकिन ब्रिटेन की कैम्ब्रिज यूनिवर्सिटी पहुंचे राहुल के मुंह से तारीफ के बोल सुनने को मिले, जब उन्होंने कहा कि मोदी सरकार की दो योजनाएं अच्छी हैं। ये उज्ज्वला योजना और पीएम जन धन योजना हैं।
उज्ज्वला योजना और पीएम जन धन योजना की तारीफ की
दरअसल, कैम्ब्रिज यूनिवर्सिटी में राहुल गांधी से छात्रों ने सवाल किया था कि क्या वे मोदी सरकार की दो नीतियों के बारे में बता सकते हैं, जिससे लोगों को फायदा हुआ है। इस पर राहुल गांधी ने जवाब दिया कि महिलाओं को गैस सिलेंडर देना और लोगों के बैंक अकाउंट खुलवाना अच्छी बात है। इसके बाद राहुल ने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा, ‘लेकिन मेरे विचार में पीएम मोदी भारत की वास्तुकला को नष्ट कर रहे हैं। इसलिए मैं दो-तीन अच्छी नीतियों के बारे में बहुत चिंतित नहीं हूं। वे अपने विचार देश पर थोप रहे हैं।’
गौरतलब है कि पीएम जनधन योजना के तहत केंद्र सरकार ने 30 करोड़ से अधिक बैंक अकाउंट खोले थे। वहीं, उज्ज्वला योजना के तहत 11 लाख महिलाओं को एलपीजी कनेक्शन दिया है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, भाजपा के एक वरिष्ठ नेता ने बताया कि राहुल गांधी को भी उज्ज्वला और पीएम जन धन योजना जैसी मोदी की गरीब-समर्थक नीतियों के प्रभाव को स्वीकार करने के लिए मजबूर होना पड़ा है।
‘मेरे और कई नेताओं के फोन में पेगासस था‘
कैंब्रिज विश्वविद्यालय में दिए व्याख्यान के दौरान पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने यह भी दावा किया कि उनके और कई अन्य विपक्षी नेताओं के फोन में पेगासस स्पाइवेयर था और गुप्तचर अधिकारियों ने खुद उनसे कहा था कि बातचीत करते हुए वह सावधान रहें क्योंकि उनकी बातों को रिकॉर्ड किया जा रहा है। राहुल ने यह आरोप भी लगाया कि भारत में लोकतंत्र पर हमला हो रहा है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भारत के लोकतांत्रिक ढांचे को नष्ट कर रहे हैं।
‘इंडियन ओवरसीज कांग्रेस’ के प्रमुख सैम पित्रोदा ने राहुल गांधी के व्याख्यान का वीडियो अपने यूट्यूब चैनल पर जारी किया है। राहुल गांधी ने इस व्याख्यान में अपनी ‘भारत जोड़ो यात्रा’ और चीन के संदर्भ में विस्तार से बातचीत की है। उन्होंने भारत में विपक्षी नेताओं की निगरानी किए जाने का उल्लेख करते हुए दावा किया, ‘मेरे फोन में पेगासस था, कई और नेताओं के फोन में भी पेगासस था। गुप्तचर अधिकारियों ने मुझे बताया कि फोन पर बातचीत करते हुए कृपया सावधान रहें क्योंकि हम रिकॉर्ड (आपकी बातों को) कर रहे हैं।’
चुनावी हार स्वीकार नहीं कर पा रहे राहुल : अनुराग ठाकुर
वहीं, केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने शुक्रवार को कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर खुफिया एजेंसियों की निगरानी में होने के उनके दावों को लेकर निशाना साधा और आरोप लगाया कि लगातार चुनावी हार का सामना करने के बाद वह विदेशी धरती से भारत की छवि खराब कर रहे हैं। ठाकुर ने इस बात पर आश्चर्य जताया कि पेगासस जासूसी मुद्दे की जांच करने वाली उच्चतम न्यायालय द्वारा नियुक्त तकनीकी समिति को राहुल गांधी और अन्य कांग्रेस नेताओं को अपने फोन सौंपने से किसने रोका था।