कांग्रेस की मेगा रैली में राहुल गांधी का भाजपा पर हल्ला बोल – ‘वे चुनाव के समय 10 हजार रुपये बांटते हैं, वोट चोरी करते हैं’
नई दिल्ली, 14 दिसम्बर। कांग्रेस पार्टी ने रविवार को राष्ट्रीय राजधानी के रामलीला मैदान में SIR और वोट चोरी के मुद्दे पर मेगा रैली आयोजित की। इस दौरान लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी व कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी सहित पार्टी के अन्य दिग्गज नेताओं ने भाजपा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और निर्वाचन आयोग पर जोरदार हमला बोला।
कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने भाजपा पर हल्ला बोलते हुए कहा कि उनके (भाजपा) पास सत्ता है, वे वोट चोरी करते हैं, चुनाव के समय वे 10 हजार रुपये देते हैं। उनके चुनाव आयुक्त हैं – ज्ञानेश कुमार, डॉ. सुखबीर सिंह संधू और डॉ. विवेक जोशी। तीनों भाजपा सरकार के साथ मिलकर काम कर रहे हैं।
LIVE: VOTE CHOR GADDI CHHOD! Mega Rally | Ramleela Maidan, New Delhi https://t.co/S2gdwL3hap
— Congress (@INCIndia) December 14, 2025
बकौल राहुल, ‘प्रधानमंत्री मोदी ने इनके लिए कानून बदला, नया कानून लेकर आए और कहा कि चुनाव आयुक्त कुछ भी करे उनपर एक्शन नहीं लिया जा सकता, उनपर काररवाई नहीं हो सकती। हम इस कानून को बदलेंगे और आपके खिलाफ एक्शन लेंगे क्योंकि हम सच्चाई की लड़ाई लड़ रहे हैं और आप असत्य के साथ खड़े हो।’
RSS प्रमुख मोहन भागवत पर साधा निशाना
राहुल गांधी ने कहा, “जब मैं यहां आ रहा था तो मुझे बताया गया कि अंडमान निकोबार में मोहन भागवत ने एक बयान दिया है। गांधीजी कहते थे कि सत्य सबसे जरूरी चीज है, हमारे धर्म में सत्य को सबसे जरूरी माना जाता है। लेकिन मोहन भागवत का बयान सुनिए – ‘विश्व सत्य को नही, शक्ति को देखता है, जिसके पास शक्ति है, उसे माना जाता है।’ यह मोहन भागवत की सोच है, यह RSS की विचारधारा है।”
गांधी जी कहते थे- सत्य सबसे जरूरी चीज है।
हमारे धर्म में ‘सत्यम शिवम् सुन्दरम्’ और ‘सत्यमेव जयते’ के बारे में भी बात कही गई है, लेकिन मोहन भागवत कहते हैं- विश्व सत्य को नहीं शक्ति को देखता है, जिसके पास शक्ति है, उसे माना जाता है।
ये RSS और मोहन भागवत की सोच है।
जहां एक तरफ… pic.twitter.com/McLq8aHY9b
— Congress (@INCIndia) December 14, 2025
भागवत के लिए सत्य का कोई मतलब नहीं, सत्ता जरूरी है
उन्होंने कहा, ‘हमारी, हिन्दुस्तान, हिन्दू धर्म और दुनिया के हर धर्म की विचारधारा यह कहती है कि सत्य सबसे जरूरी है, लेकिन मोहन भागवत कहते हैं सत्य का कोई मतलब नहीं है, सत्ता जरूरी है। मैं आपको गारंटी देता हूं कि हम सत्य को लेकर, सत्य के पीछे खड़े होकर, नरेंद्र मोदी, अमित शाह, RSS की सरकार को सत्ता से हटाएंगे।’
चोरी BJP के DNA में है।
पैसे चोरी – ज़मीन चोरी – संस्था चोरी – अधिकार चोरी – रोज़गार चोरी – जनादेश चोरी – सरकार चोरी – चुनाव चोरी – वोट चोरी
जनता से चोरी ही BJP के लिए सत्ता की सीढ़ी है। pic.twitter.com/CmhXHAusLS
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) December 14, 2025
‘अमित शाह तभी तक बहादुर हैं, जब तक हाथ में सत्ता है’
अमित शाह पर हमला बोलते हुए राहुल गांधी ने कहा कि अमित शाह तभी तक बहादुर हैं, जब तक इनके हाथ में सत्ता है। जिस दिन सत्ता गई, उसी दिन इनकी बहादुरी भी निकल जाएगी। चुनाव सुधारोँ को लेकर संसद में हुई चर्चा का जिक्र करते हुए राहुल ने कहा कि वोट चोरी पर जब संसद में सफाई देने के लिए कहा गया तो अमित शाह के हाथ कांप रहे थे।
प्रियंका बोलीं – ‘आज चुनाव आयोग के तीन अधिकारियों के नाम नहीं भूलने वाले’
प्रियंका गांधी ने रैली को संबोधित करते हुए कहा, ‘आज भाजपा को चुनाव आयोग की जरूरत है क्योंकि उसके बिना नरेंद्र मोदी चुनाव नहीं जीत सकते। हमें चुनाव आयोग के तीन अधिकारियों के नाम नहीं भूलने हैं, क्योंकि ये लोग लोकतंत्र पर वार कर रहे हैं। इतिहास में पहली बार ऐसा हो रहा है, जब पूरा विपक्ष कह रहा है कि चुनाव आयोग पर हमें भरोसा नहीं रहा। चुनाव प्रकिया के हर कदम को चुनाव आयोग ने संदिग्ध बना दिया है। आज देश की हर संस्था को मोदी सरकार ने अपने सामने झुका दिया है।’

भाजपा एक बार बैलेट पेपर पर निष्पक्ष चुनाव लड़ ले
वायनाड सेकांग्रेस सांसद प्रियंका ने कहा, ‘मैं चुनौती देती हूं – भाजपा एक बार बैलेट पेपर पर निष्पक्ष चुनाव लड़ ले। ये कभी नहीं जीत पाएंगे और ये बात भाजपा भी जानती है।’

‘हमने वोट चोरी का मुद्दा उठाया तो वे वंदे मातरम की बात करने लगे’
प्रियंका गांधी ने कहा, “संसद में जब मल्लिकार्जुन खरगे जी और राहुल गांधी जी ने SIR, वोट चोरी का मुद्दा उठाया तो मोदी सरकार नहीं मानी। आखिर में सरकार ने कहा कि हम पहले ‘वंदे मातरम्’ पर चर्चा करेंगे, फिर SIR और वोट चोरी पर बात करेंगे। सदन में हम ‘वंदे मातरम्’ पर चर्चा करते रहे, लेकिन मोदी सरकार में जनता के मुद्दों पर बात करने की हिम्मत नहीं दिखी।”
