1. Home
  2. हिन्दी
  3. राजनीति
  4. राहुल गांधी ने निर्वाचन आयोग को दी सीधी चुनौती, प्रेस कॉन्फ्रेंस में सबूतों के साथ गिनाईं वोटर लिस्ट की गड़बड़ियां
राहुल गांधी ने निर्वाचन आयोग को दी सीधी चुनौती, प्रेस कॉन्फ्रेंस में सबूतों के साथ गिनाईं वोटर लिस्ट की गड़बड़ियां

राहुल गांधी ने निर्वाचन आयोग को दी सीधी चुनौती, प्रेस कॉन्फ्रेंस में सबूतों के साथ गिनाईं वोटर लिस्ट की गड़बड़ियां

0
Social Share

नई दिल्ली, 7 अगस्त। भारत निर्वाचन आयोग (ECI) के खिलाफ एटम बम होने का दावा करने वाले कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने आज चुनाव आयोग को सीधी चुनौती दे दी। इस क्रम में उन्होंने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए अपने आरोपों को सिद्ध करने के लिए कई सबूत दिखाए और चुनाव आयोग के खिलाफ वोट चोरी का आरोप लगाते हुए कहा कि यदि आयोग की भाजपा के साथ मिली हुई नहीं तो वह इस बात को साबित करे।

लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल ने कर्नाटक के महादेवपुरा विधानसभा क्षेत्र में मतदान के दौरान कथित ‘चुनाव धांधली’ का आरोप लगाते हुए हुए कहा कि चुनाव आयोग बार-बार मांगे जाने पर भी वोटरों का इलेक्ट्रॉनिक डेटा और सीसीटीवी फुटेज नहीं सौंप रहा है और इससे स्पष्ट है कि दाल में कुछ काला है।

वोटर लिस्ट में दर्जनों ऐसे नाम, जिन मतदाताओं के घर का नंबर जीरो

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा कि वोटर लिस्ट में दर्जनों ऐसे नाम हैं, जिन मतदाताओं के घर का नंबर जीरो था। इनमें महिला पुरुष सभी शामिल हैं। ऐसे मतदाताओं के पिता के नाम के कॉलम में अंग्रेजी के अक्षर लिखे हुए थे। उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस में जिन मतदाताओं के उदाहरण दिए, उनमें ऐसे कई नाम थे।

टीका कुमारी के पति का नाम YTDTR…, हाउस नंबर-0

कर्नाटक के बेंगलुरु सेंट्रल लोकसभा सीट का उदाहरण देते हुए राहुल गांधी ने कुछ नाम दिखाए। इसी क्रम में टीका कुमारी आचार्य नाम की महिला वोटर का उदाहरण वीडियो स्क्रीन पर दिखाया। 35 वर्षीया इस महिला मतदाता के घर का नंबर जीरो है। इनका EPIC नंबर SVF8280943 है। इस महिला के पति का नाम YTDTR है।

सरिता देवी के पिता का नाम ITSDLHUG…, हाउस नंबर-0  

उन्होंने टेक राज सपकोटा नाम के वोटर का उदारण दिया। 40 वर्ष के इस वोटर के पिता का नाम DFOGADF है। इनके घर का नंबर 0 है। इनका EPIC नंबर SVF8249344 है। इसी बूथ पर 38 वर्षीया वोटर सरिता देवी के पिता का नाम ITSDLHUG है। उनके घर का नंबर 0 है। ये बूथ नंबर 432 की मतदाता हैं।

वोटर लिस्ट में 3 तरह की धांधलियां सामने आईं

राहुल गांधी ने कहा कि तीन तरह के धांधलियां हैं। या तो घर का पता होता ही नहीं है, या तो फिर एड्रेस जीरो है, हाउस नंबर जीरो, स्ट्रीट नंबर जीरो, या फिर घर के पते को वैरीफाइड ही नहीं किया जा सकता। उन्होंने कहा कि ऐसे 40 हजार वोटर हैं।

एक कमरे के घर में 80 मतदाताओं के रहने का उदाहरण

कांग्रेस सांसद ने बूथ नंबर 470 पर एक घर में दर्जनों मतदाताओं के रहने का उदाहरण दिया। उन्होंने कहा, ‘एक घर में 80 मतदाता रह रहे थे। ये एक कमरे का घर था। इसी तरह बूथ नंबर 366 के एक घर में 46 वोटर थे, जो अलग अलग परिवारों से थे, वे एक ही बेडरूम के घर में रह रहे थे। जब हम यहां गए तो यहां कोई नहीं मिला। जब हम वहां गए तो उनमें किसी का भी निशान नहीं मिला।

राहुल गांधी ने एक और उदाहरण दिया। उन्होंने कहा, ‘क्या बीयर बनाने की एक जगह में 68 लोग रह सकते हैं। इस जगह का नाम 153 BIERE क्लब था। जब हम इस जगह पर पहुंचे और पूछे कि ये लोग कौन थे और कहां गए तो इसका कोई जवाब नहीं मिला।’

फर्स्ट टाइम वोटर के नामों में भी काफी गड़बड़ियां हुईं

कांग्रेस सांसद ने कहा कि 4,132 वोटर ऐसे थे, जिनके फोटो स्पष्ट नहीं थे या उनकी तस्वीरें काफी छोटी थीं। उन्होंने कहा कि फर्स्ट टाइम वोटर के नामों में भी काफी गड़बड़ियां हुई हैं। 33,692 मतदाता ऐसे थे, जिनके नाम पर फॉर्म-6 का गलत प्रयोग किया गया।

राहुल ने कहा कि 70 वर्षीया महिला शकुन रानी का नाम दो बार वोटर लिस्ट में हैं। इस वोटर के नाम पर फॉर्म-6 का गलत इस्तेमाल किया गया। इन्होंने या इनके नाम पर किसी व्यक्ति ने दो बार वोट किया है। लोकसभा क्षेत्र में 33 हजार लोगों ने ऐसा किया है।

Join our WhatsApp Channel

And stay informed with the latest news and updates.

Join Now
revoi whats app qr code