1. Home
  2. हिन्दी
  3. राजनीति
  4. रायबरेली में फिर बोले राहुल गांधी – ‘हाइड्रोजन बम आएगा, सारा का सारा साफ हो जाएगा’
रायबरेली में फिर बोले राहुल गांधी – ‘हाइड्रोजन बम आएगा, सारा का सारा साफ हो जाएगा’

रायबरेली में फिर बोले राहुल गांधी – ‘हाइड्रोजन बम आएगा, सारा का सारा साफ हो जाएगा’

0
Social Share

रायबरेली, 11 सितम्बर। कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने अब केंद्र सरकार के खिलाफ हाइड्रोजन बन लाने की बात कही है। दो दिवसीय दौरे पर अपने संसदीय क्षेत्र रायबरेली में गुरुवार को दिशा की बैठक में शामिल होने के बाद उन्होंने मीडिया से बातचीत में कहा, ‘भाजपा के लोग बहुत आंदोलित हो रहे हैं। मैं उनसे कहना चाहता हूं कि जब हाइड्रोजन बम आएगा तो सब साफ हो जाएगा।

लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने कहा, ‘देश में वोट चोरी करके सरकारें बनाई जा रही हैं। महाराष्ट्र, हरियाणा और कर्नाटक के चुनाव में वोट चोरी हुई है। हमने ब्लैक एंड ह्वाइट सबूत दिए हैं। इंतजार कीजिए बहुत जल्द वोट चोरी के और खुलासे आने वाले हैं। भाजपा वाले परेशान न हों, वोट चोरी का हाइड्रोजन बम आने वाला है। सारा सब कुछ साफ हो जाएगा।’

आरोपचुनाव आयोग ने एक करोड़ फर्जी वोट बढ़ाए

इसके पूर्व राहुल गांधी बुधवार शाम ऊंचाहार पहुंचे थे। वहां बूथ अध्यक्षों से मिलकर लोकसभा चुनाव में भारी मतों के अंतर से जीत दिलाने के लिए धन्यवाद दिया। इस दौरान उनके निशाने पर चुनाव आयोग रहा। उन्होंने कहा, ‘भाजपा वोट चोरी कर चुनाव जीती है। लोकसभा चुनाव के बाद चुनाव आयोग ने देश में एक करोड़ फर्जी वोट बढ़ाए हैं। कार्यकर्ताओं के बल पर ही कांग्रेस आगे बढ़ रही है। हम आप सभी के बदौलत परिवर्तन करेंगे।’

एक रेस्टोरेंट में आयोजित कार्यक्रम में राहुल गांधी के पहुंचते ही कांग्रेस पदाधिकारियों, प्रदेश सचिव अतुल सिंह ने पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया। मंच पर पहुंचते ही पूर्व विधायक अजय पाल सिंह ने संविधान की किताब भेंट की।

कार्यकर्ताओं से वोट चोर गद्दी छोड़ के नारे लगवाए

राहुल गांधी ने अपने ‘वोट चोर गद्दी छोड़ मिशन’ पर कार्यकर्ताओं में जोश भरा और ‘वोट चोर गद्दी छोड़’ के नारे लगवाए। उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र और कर्नाटक के विधानसभा चुनाव से चुनाव आयोग की मिलीभगत से भाजपा की वोट चोरी पकड़ी गई है। इस कारण भाजपा परेशान है। उन्होंने कहा, ‘इस सरकार में संविधान खतरे में है। हमारे अधिकारों को कुचलने की कोशिश की जा रही है।’ कार्यक्रम के बाद राहुल गांधी एनटीपीसी परियोजना के वीआईपी गेस्ट हाउस पहुंचे, जहां वह रात्रि विश्राम करेंगे।

Join our WhatsApp Channel

And stay informed with the latest news and updates.

Join Now
revoi whats app qr code