राहुल और प्रियंका गांधी ने संत रविदास को जयंती पर किया नमन
नई दिल्ली, 16 फरवरी। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी तथा पार्टी की उत्तर प्रदेश की प्रभारी महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने संत रविदास की जयंती पर उन्हें नमन किया है और कहा है कि वे दोनों वाराणसी जाकर संत शिरोमणि की जन्मस्थली पर आज मत्था टेकेंगे। राहुल गांधी ने ट्वीट किया, “एकता और भाईचारे का संदेश देने वाले संत गुरु रविदास जी की जयंती पर हार्दिक शुभकामनाएँ।”
प्रियंका गांधी वाड्रा ने संत शिरोमणि के दोहे को उद्धृत किया “न तसवीस खिराजु न माल ।। खउफ न खता न तरस जवाल…काइम दाइम सदा पातिसाही, दोम न सेम एक सो आही…जो हम सहरी, सु मीत हमारा।” उन्होंने आगे कहा, “हर साल की तरह आज के दिन वाराणसी स्थित संत शिरोमणि श्री गुरु रविदास जी महाराज की जन्मस्थली पर मत्था टेकूँगी। आज भाई के साथ जाने में और भी ख़ुशी हो रही है।”
- मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने संत रविदास को किया नमन
सामाजिक समानता और भाईचारे को प्राथमिकता देने वाले संत रविदास की जयंती पर आज मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने उनका स्मरण करते हुए उन्हें नमन किया है। शिवराज चौहान ने ट्वीट के माध्यम से कहा कि अपनी रचनाओं और आदर्श जीवन के माध्यम से समाज में प्रेम, सौहार्द्र, भाईचारा और ज्ञान का मंगलदीप प्रज्जवलित करने वाले संत शिरोमणि रविदास की जयंती पर वे उन्हें सादर नमन करते हैं। उन्होंने कहा कि असमर्थों और गरीबों की सेवा ही महान संत के चरणों की सच्ची पूजा होगी।