आईपीएल-17 : राहुल व डिकॉक की शतकीय भागीदारी, लखनऊ सुपर जाएंट्स ने घर में CSK को दी शिकस्त
लखनऊ, 19 अप्रैल। केएल राहुल ने शुक्रवार की रात यहां भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेई इकाना क्रिकेट स्टेडियम में न सिर्फ कप्तानी पारी (82 रन, 53 गेंद, तीन छक्के, नौ चौके) खेली वरन अनुभवी साथी ओपनर क्विंटन डिकॉक (54 रन, 43 गेंद, एक छक्का, पांच चौके) के साथ उनकी बहुमूल्य शतकीय भागीदारी लखनऊ सुपर जाएंट्स (LSG) के लिए कारगर साबित हुई, जिसने टाटा इंडियन प्रीमियर लीग (IPL-17) के अहम मैच में गत चैम्पियन चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) को छह गेंदों के शेष रहते आठ विकेट से शिकस्त दे दी।
Nicholas Pooran with the winning runs as #LSG register their 4️⃣th win of the season 🙌
They get past #CSK by 8 wickets with a comprehensive performance in Lucknow!
Recap the match on @StarSportsIndia and @JioCinema 💻📱#TATAIPL | #LSGvCSK pic.twitter.com/rxsCoKaDaR
— IndianPremierLeague (@IPL) April 19, 2024
जडेजा, मोईन व धोनी के सहारे 176 रनों तक पहुंचा सीएसके
दरअसल, लखनऊ के गेंदबाजों ने पहले बल्लेबाजी पर बाध्य सीएसके के बल्लेबाजों को बहुत ज्यादा खुलने का मौका नहीं दिया। फिर भी, रवींद्र जडेजा के अर्धशतकीय प्रहार (नाबाद 57 रन, 40 गेंद, एक छक्का, पांच चौके) और बाद के ओवरों में तेज हाथ दिखाने वाले मोईन अली (30 रन, 20 गेंद, तीन छक्के) व महेंद्र सिंह धोनी (28 रन, नौ गेंद, दो छक्के, तीन चौके) संग उनकी दो उपयोगी भागीदारियों से CSK छह विकेट पर 176 रनों के चुनौतीपूर्ण स्कोर तक जा पहुंचा था। जवाब में लखनऊ ने 19 ओवरों में दो विकेट पर 180 रन बनाकर प्रभावशाली जीत हासिल की।
A brilliant captain's knock from KL Rahul wins him the Player of the Match Award in Lucknow 🏆
Scorecard ▶️ https://t.co/PpXrbLNaDm#TATAIPL | #LSGvCSK | @klrahul pic.twitter.com/I871o2V3Iy
— IndianPremierLeague (@IPL) April 19, 2024
डिकॉक-राहुल ने 90 गेंदों पर 134 रनों की भागीदारी से लिखी जीत की पटकथा
डिकॉक व राहुल ने शुरुआत से ही विपक्षी गेंदबाजों पर कड़े प्रहार करते हुए 90 गेंदों पर 134 रनों की भागीदारी कर लखनऊ की जीत की पटकथा लिख दी। मौजूदा सत्र में तीसरा पचासा जड़ने वाले डिकॉक को मुस्तफिजुर रहमान ने 15वें ओवर में धोनी से कैच कराया तो आईपीएल में 35 अर्धशतक बना चुके राहुल ने निकोलस पूरन (नाबाद 23 रन, 12 गेंद, एक छक्का, तीन चौके) संग स्कोर 161 तक पहुंचाया। मथीशा पथिराना ने 18वें ओवर में ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ राहुल की पारी पर विराम लगाया तो पूरन व मार्कस स्टोइनिस (नाबाद आठ रन, सात गेंद, एक चौका) ने दल की जीत को अंतिम स्पर्श दिया।
सीएसके के 5 बल्लेबाज 90 रनों पर लौट चुके थे
इसके पूर्व सीएसके की शुरुआत अच्छी नहीं रही और पांचवें ओवर में 33 रनों के स्कोर तक रचिन रविंद्र (0) और कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ (17 रन, 13 गेंद, एक चौका) लौट चुके थे। हालांकि अजिंक्य रहाणे (36 रन, 24 गेंद, एक छक्का, पांच चौके) अच्छी लय में नजर आए। उन्होंने जडेजा के साथ 35 रनों की साझेदारी के बीच पॉवरप्ले (51 रन) निकाला। लेकिन क्रुणाण पंड्या (2-16) ने नौवें ओवर में रहाणे को बोल्ड मारकर फिर गेट खोला और इसके बाद शिवम दुबे (3) व समीर रिजवी (1) नहीं चल सके (5-90)।
A crucial half-century from Ravindra Jadeja!
..And he brings out his trademark fifty celebration 😎
Follow the Match ▶️ https://t.co/PpXrbLNaDm#TATAIPL | #LSGvCSK | @imjadeja | @ChennaiIPL pic.twitter.com/NlwVYvCJwR
— IndianPremierLeague (@IPL) April 19, 2024
जडेजा का पचासा, मोईन व धोनी संग उपयोगी भागीदारियां
गनीमत रही कि जडेजा ने मोईन अली के साथ छठे विकेट के लिए 33 गंदों पर 51 रनों की साझेदारी की। फिर धोनी ने ताबड़तोड़ पारी के बीच जडेजा संग 13 गेंदों पर 35 रनों की भागीदारी से दल को 175 के पार पहुंचाया। इनमें यश ठाकुर के अंतिम ओवर में 19 रन आ गए, जब धोनी ने एक छक्का और दो चौके जड़े। पंड्या के अलावा मोहसिन खान, यश ठाकुर, रवि बिश्नोई व मार्कस स्टोइनिस ने आपस में चार विकेट बांटे।
𝙎𝙞𝙢𝙥𝙡𝙮 𝙞𝙣𝙘𝙧𝙚𝙙𝙞𝙗𝙡𝙚!
MS Dhoni smacks a 1⃣0⃣1⃣ metre SIX into the stands 💥
Lucknow is treated with an entertaining MSD finish 💛
Watch the match LIVE on @JioCinema and @StarSportsIndia 💻📱#TATAIPL | #LSGvCSK | @msdhoni | @ChennaiIPL pic.twitter.com/XIT3O43l99
— IndianPremierLeague (@IPL) April 19, 2024
लखनऊ सुपर जाएंट्स के सात मैचों में चार जीत से आठ अंक हो गए हैं जबकि सुपर किंग्स के भी सात मैच में आठ अंक हैं। फिलहाल इस मैच के परिणाम के बावजूद अंक तालिका में टीमों की पोजीशन पर कोई फर्क नहीं पड़ा क्योंकि सुपर किंग्स बेहतर नेट रन रेट के कारण तीसरे स्थान कायम है जबकि जबकि एलएसजी भी पहले की भांति सनराइजर्स हैदराबाद (छह मैचों में आठ अंक) के बाद पांचवें स्थान पर है।
आज का मैच : दिल्ली कैपिटल्स बनाम सनराइजर्स हैदराबाद (दिल्ली, शाम 7.30 बजे)।