राफेल नडाल बने सबसे उम्रदराज फ्रेंच ओपन चैंपियन, कैस्पर रूड को हरा 14वीं बार जीती क्ले कोर्ट की ग्रैंड स्लैम उपाधि
पेरिस, 5 जून। स्पेनिश कद्दावर राफेल नडाल को दुनियाभर के टेनिस प्रशंसक बेवजह ‘क्लेकोर्ट का बादशाह’ नहीं कहते। रोलां गैलों की लाल बजरी की सतह पर नडाल की बादशाहत की एक और बानगी रविवार को दिखी, जब वह 36 वर्ष की उम्र में दुनिया के सबसे उम्रदराज फ्रेंच ओपन चैंपियन बन बैठे।
दरअसल, एटीपी रैंकिंग में पांचवें क्रम पर काबिज नडाल ने सिर्फ दो घंटे 18 मिनट में पुरुष एकल फाइनल निबटा दिया और खुद से उम्र में 13 वर्ष छोटे व आठवें वरीय नार्वे के कैस्पर रूड को 6-3, 6-3, 6-0 से शिकस्त देकर वर्ष की इस दूसरी ग्रैंड स्लैम स्पर्धा में अपना खिताबी रिकॉर्ड 14 तक पहुंचा दिया।
करिअर में सर्वाधिक ग्रैंड स्लैम खिताब का रिकॉर्ड 22 तक पहुंचाया
वस्तुत: फाइनल में कदम रखने के साथ ही ’30 ग्रैंड स्लैम फाइनल’ क्लब में अपने महान समकक्षों – रोजर फेडरर और नोवाक जोकोविच की कतार में जा खड़े हुए नडाल की जीत को लेकर पहले ही शंका नहीं थी क्योंकि यहां पिछले 13 फाइनल में उन्होंने सिर्फ सात सेट गंवाए थे।
𝗧𝗵𝗲 𝘁𝗮𝘀𝘁𝗲 𝗼𝗳 𝟭𝟰.
🗞️ Read up on #RolandGarros title #14 for @RafaelNadal after his 6-3, 6-3, 6-0 win this afternoon:
— Roland-Garros (@rolandgarros) June 5, 2022
रूड पहली बार ग्रैंड स्लैम फाइनल खेलने उतरे थे
दूसरी तरफ रूड के रूप में नार्वे के किसी खिलाड़ी का यह पहला ग्रैंड स्लैम फाइनल था, जो स्पेन में नडाल की ही टेनिस अकादमी के प्रशिक्षु हैं। अंततः नडाल ने ओपन युग में सबसे ज्यादा ग्रैंड स्लैम खिताब जीतने का अपना रिकॉर्ड 22 तक पहुंचा दिया, जो जोकोविच और फेडरर से दो ज्यादा है।
The stage is yours again, @RafaelNadal#RolandGarros pic.twitter.com/Nhp3e6wrwV
— Roland-Garros (@rolandgarros) June 5, 2022
उम्रदराज फ्रेंच ओपन चैंपियन की बात करें तो नडाल ने दो वर्ष पहले यहां 34 वर्ष की उम्र में जब 13वीं बार उपाधि जीती थी, तब वह तीन अन्य खिलाड़ियों – केन रोजवेल, एंड्रेस गिमेनो व नोवाक जोकोविच के साथ बराबरी पर थे, जो सभी 34 वर्ष की उम्र में फाइनल में पहुंचे थे। फिलहाल अब वह इस सदी में ट्रॉफी जीतने वाले सबसे उम्रदराज पुरुष खिलाड़ी बन गए हैं।
करिअर में पहली बार वर्ष के शुरुआती दोनों मेजर जीते
नडाल ने इसके साथ ही अब अपने करिअर में पहली बार एक ही वर्ष में ऑस्ट्रेलियाई ओपन और फ्रेंच ओपन खिताब जीत लिए हैं एवं एक कैलेंडर ग्रैंड स्लैम के आधे रास्ते में जा पहुंचे हैं।
रूड ने कुछ सर्विस अवश्य छीनी, लेकिन गुरु से प्रतिस्पर्धा नहीं कर सके
मैच की बात करें तो हालांकि रूड ने नडाल की कुछ सर्विस तोड़ीं, लेकिन वह प्रतिस्पर्धा नहीं कर पाए। पहले सेट में रूड ने चौथे गेम में नडाल की सर्विस तोड़ी, लेकिन नडाल ने तत्काल पलटवार कर दिया और 51 सेट में सेट ले लिया।
King in his castle 🙌#RolandGarros pic.twitter.com/9g7vn6DJlT
— Roland-Garros (@rolandgarros) June 5, 2022
दूसरे सेट के भी चौथे गेम में रूड ने नडाल की सर्विस तोड़ते हुए एक समय 3-1 की बढ़त हासिल कर ली, लेकिन नडाल फिर फार्म में आए और रूड की दो सर्विस तोड़कर आठवें गेम में अपनी सर्विस पर 5-3 से बढ़त बना ली। नौवें गेम में नडाल ने रूड की सर्विस फिर टूटी और नडाल ने 51 मिनट में ही 6-3 से सेट हासिल कर लिया।
A match @CasperRuud98 will never forget#RolandGarros pic.twitter.com/WEzIwJFU0r
— Roland-Garros (@rolandgarros) June 5, 2022
कैस्पर हासिल कर सकते हैं करिअर की सर्वोच्च छठी रैंकिंग
तीसरे सेट में तो नडाल पूरी तरह हावी रहे, जिसमें रूड एक भी सर्विस गेम नहीं ले सके। रूड के लिए सांत्वना की बात यही हो सकती है कि वह सोमवार को जारी होने वाली नई रैकिंग में अपने करिअर के छठे नंबर पर पहुंच सकते हैं।