1. Home
  2. हिंदी
  3. खेल
  4. प्रथम क्रिकेट टेस्ट : अश्विन के 700 अंतरराष्ट्रीय विकेट पूरे, वेस्टइंडीज की पहली पारी 150 रनों पर सिमटी
प्रथम क्रिकेट टेस्ट : अश्विन के 700 अंतरराष्ट्रीय विकेट पूरे, वेस्टइंडीज की पहली पारी 150 रनों पर सिमटी

प्रथम क्रिकेट टेस्ट : अश्विन के 700 अंतरराष्ट्रीय विकेट पूरे, वेस्टइंडीज की पहली पारी 150 रनों पर सिमटी

0
Social Share

रोसेयु (डोमिनिका), 12 जुलाई। ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन (5-60) की अगुआई में भारतीय गेंदबाजों ने बुधवार से यहां विंडसर पार्क में प्रारंभ प्रथम टेस्ट के पहले ही दिन ऐसा जलवा बिखेरा कि कैरेबियाई टीम चाय के तनिक बाद अपनी पहली पारी में सिर्फ 150 रनों पर सिमट गई। भारत ने अंतिम समाचार मिलने तक 10 ओवरों में बिना क्षति 39 रन बनाए थे। उस समय कप्तान रोहित शर्मा और प्रथम प्रवेशी यशस्वी जायसवाल 15-15 रन बनाकर खेल रहे थे।

अश्विन के नाम टेस्ट की एक पारी में 33वीं बार 5 विकेट

चेन्नई के 36 वर्षीय करिश्माई गेंदबाज अश्विन ने साथी वामहस्त स्पिनर रवींद्र जडेजा (3-26) के साथ मिलकर मेजबान बल्लेबाजी पंक्ति ध्वस्त करने के बीच न सिर्फ 33वीं बार पारी में पांच या ज्यादा विकेट लिए वरन पारी में अपना तीसरा विकेट लेने के साथ ही उन्होंने अपने अंतरराष्ट्रीय विकेटों की संख्या भी 700 के पार पहुंचा दी।

271 मैचों में 702 विकेटों के साथ अश्विन अब सूची में 16वें स्थान पर

अश्विन अब 271 मैचों में 702 विकेट (93वें टेस्ट मैच की पहली पारी तक 479 विकेट, 113 वनडे मैचों में 151 विकेट और 65 टी20 मैचों में 72 विकेट) ले चुके हैं और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सर्वाधिक विकेट लेने के मामले में दक्षिण अफ्रीकी डेल स्टेन (265 मैचों में 699 विकेट) को पीछे छोड़ 16वें स्थान पर पहुंच गए हैं।

भारत की ओर से सर्वाधिक 956 अंतरराष्ट्रीय विकेटों का रिकॉर्ड अनिल कुंबले के नाम

वैसे अंतराष्ट्रीय क्रिकेट में सर्वाधिक विकेट लेने का रिकॉर्ड श्रीलंका के दिग्गज स्पिनर मुथैया मुरलीधरन के नाम है। उन्होंने 496 मैचों में 1347 विकेट चटकाए हैं। भारत की बात करें तो सर्वाधिक इंटरनेशनल विकेट लेने का रिकॉर्ड अनिल कुंबले के नाम है। उन्होंने 403 मैच में 956 विकेट लिए हैं। दूसरे नंबर पर हरभजन सिंह हैं, जिन्होंने 367 मैच में 711 विकेट चटकाए हैं।

फिलहाल मैच की बात करें तो वेस्टइंडीज के बल्लेबाज कभी भी भारतीय गेंदबाजी का डटकर सामना नहीं कर सके। इसका अंदाजा सहज ही लगाया जा सकता है कि मेजबानों ने पहले सत्र के 28 ओवरों में 68 रनों पर चार विकेट गंवाए तो दूसरे सत्र के दौरान 30 ओवरों में 69 रनों की वृद्धि पर और चार विकेट गिर चुके थे (8-137)। चाय के बाद 6.4 ओवर में 13 रन जोड़कर बचे दो बल्लेबाज भी निकल गए।

अश्विन ने वेस्टइंडीज के दोनों सलामी बल्लेबाजों – तेगनारायण चंद्रपॉल (12) और कप्तान क्रैग ब्रेथवेट (20) के बीच 31 रनों की भागीदारी तोड़ने के साथ इन दोनों को पैवेलियन भेजा। शार्दुल ठाकुर ने रेमन रीफर (2) को चलता किया तो रवींद्र जडेजा ने लंच ब्रेक से पहले जर्मेन ब्लैकवुड (14) का शिकार किया।

स्कोर कार्ड

लंच के बाद जडेजा ने सिल्वा को आउट कर विंडीज को पांचवां झटका दिया। जेसन होल्डर (18) और पारी के सर्वोच्च स्कोरर एलिक अथानाज (47 रन, 99 गेंद, एक छक्का, छह चौके) के बीच छठे विकेट के लिए 41 रनों की सबसे बड़ी भागीदारी हुई। लेकिन सिराज ने यह साझेदारी तोड़ने के साथ फिर गेट खोला तो 53वें ओवर में अल्जारी जोसेफ को आउट करने के साथ ही अश्विन ने इंटरनेशनल क्रिकेट में 700 विकेट पूरे किए। उन्होंने अगले ही ओवर में अथानाज को भी चलता कर दिया। चाय के बाद अश्विन व जडेजा ने एक-एक विकेट बांटकर 64.3 ओवरों में मेजबान पारी खत्म कर दी।

दोनों टीमों की यह वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप (डब्ल्यूटीसी) 2023-25 चक्र की पहली सीरीज है। भारत और वेस्टइंडीज ने आपस में अब तक कुल 98 टेस्ट मैच खेले हैं। भारत ने 22 और वेस्टइंडीज ने 30 टेस्ट जीते। 46 मैच ड्रॉ रहे। पिछले दो दशक में भारत का वेस्टइंडीज के विरुद्ध पलड़ा काफी भारी रहा है। वेस्टइंडीज टीम ने भारत से आखिरी बार टेस्ट 2002 में जीता था।

LEAVE YOUR COMMENT

Your email address will not be published.

Join our WhatsApp Channel

And stay informed with the latest news and updates.

Join Now
revoi whats app qr code