योनेक्स-सनराइज इंडिया ओपन 2025 : पीवी सिंधु, किरण जॉर्ज, सात्विक-चिराग कठिन जीत से दूसरे दौर में
नई दिल्ली, 14 जनवरी। लंबे ब्रेक के बाद कोर्ट पर लौटीं पूर्व चैम्पियन पीवी सिंधु, देर से प्रविष्टि लेने वाले किरण जॉर्ज और पिछले हफ्ते मलेशिया ओपन में सेमीफाइनल तक पहुंचे सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी व चिराग शेट्टी की पुरुष युगल जोड़ी एवं ध्रुव कपिला व तनिषा क्रैस्टो की मिश्रित युगल जोड़ी ने मंगलवार को यहां कठिन जीत से इंदिरा गांधी स्टेडियम के केडी जाधव इनडोर हॉल में प्रारंभ योनेक्स-सनराइज इंडिया ओपन 2025 सुपर 750 बैडमिंटन टूर्नामेंट के दूसरे दौर में प्रवेश किया।
सिंधु को सुंग शुओ के खिलाफ 51 मिनट तक संघर्ष करना पड़ा
पिछले वर्ष दिसम्बर में शादी रचाने के बाद अपना पहला टूर्नामेंट खेल रहीं विश्व नंबर 16 सिंधु को कोर्ट नंबर एक पर खेले गए दिन के आठवें मैच में 51 मिनट तक संघर्ष करना पड़ा। फिलहाल दो बार की ओलम्पिक पदक विजेता 29 वर्षीया भारतीय शटलर ने धैर्य नहीं खोया और चीनी ताइपे की सुंग शुओ युन पर 21-14, 22-20 से जीत हासिल की।
Video of the Day
The Smash, The Roar, The Queen! PV Sindhu lights up the court with a thunderous smash followed by her signature roar, igniting the crowd and showcasing the passion that defines a champion! #YonexSunriseIndiaOpen #PVSindhu #badminton #videooftheday pic.twitter.com/6ODyIsb0Hl
— BAI Media (@BAI_Media) January 14, 2025
पेरिस ओलम्पिक के बाद से लंबे ब्रेक से BWF सर्किट में वापसी कर रही सिंधु ने शुरुआती गेम में तेजी दिखाई और 20-10 पर चार गेम प्वॉइंट गंवाने से पहले नियंत्रण में दिखीं। दूसरे गेम में भी सुंग ने बढ़त बनाए रखी 11-4 की बढ़त हासिल कर ली। सिंधु ने फिर गति बढ़ाई और स्कोर 13-13 के करीब पहुंचा दिया। सुंग ने गति बनाए रखी और एक गेम प्वॉइंट भी अर्जित किया। फिलहाल सिंधु ने शानदार वापसी करते हुए मुकाबले को तीसरे गेम से पहले ही निबटा दिया।
Former champion PV Sindhu on her opening win at the #yonexsunriseindiaopen 2025…
BIG shoutout to the incredible fans! #pvsindhu #badminton pic.twitter.com/yh5NMGzeQp
— BAI Media (@BAI_Media) January 14, 2025
लंबे ब्रेक के बाद लय हासिल करना हमेशा मुश्किल होता है – सिंधु
दूसरे दौर में जापान के मनामी सुइजू से मुलाकात को तैयार सिंधु ने मैच के बाद कहा, ‘लंबे ब्रेक के बाद लय हासिल करना हमेशा मुश्किल होता है। लेकिन मैं सीधे गेमों में मैच जीतकर खुश हूं। दूसरे गेम में मेरी शटल मिडकोर्ट पर जा रही थी, लेकिन मुझे हमेशा भरोसा था कि मैं इसे संभाल सकती हूं।’
किरण जॉर्ज ने जीत से पहले 3 मैच अंक बचाए और 3 मैच अंक गंवाए
वहीं 24 वर्षीय किरण ने कोर्ट नंबर तीन पर पुरुष एकल के मैच में तीन मैच अंक गंवाए और तीन खुद बचाए। लेकिन विश्व रैंकिंग में 38वें क्रम के खिलाड़ी जॉर्ज ने जबर्दस्त संघर्ष क्षमता का परिचय दिया और एचएसबीसी बीडब्ल्यूएफ वर्ल्ड टूर सुपर 750 इवेंट के शुरुआती दौर में जापान के युशी तनाका को एक घंटे 11 मिनट में 21-19, 14-21, 27-25 से मात दी।
पूर्व विश्व नंबर एक श्रीकांत किदाम्बी ने दिया वॉकओवर
इस बीच पूर्व विश्व नंबर एक श्रीकांत किदाम्बी, जिन्हें कुछ खिलाड़ियों के हटने के कारण मुख्य ड्रॉ में देर से प्रवेश मिला था, अपने मैच के लिए नहीं आ सके और चीन के विश्व नंबर 21 हांग यांग वेंग वॉकओवर के साथ राउंड 16 में पहुंच गए।
सात्विक-चिराग को तीन गेमों तक जूझना पड़ा
उधर युगल मुकाबलों में विश्व नंबर नौ सात्विक व चिराग ने पुरुष युगल के शुरुआती दौर में मलेशिया के वेई चोंग मैन व काई वुन टी की कड़ी चुनौती को एक घंटा 16 मिनट में 23-21, 19-21, 21-16 से पार कर लिया।
Satwik-Chirag putting up a show for the fans at the #yonexsunriseindiaopen 2025! #SatChi #SatwikChirag #badminton pic.twitter.com/eDp68kyC3j
— BAI Media (@BAI_Media) January 14, 2025
कपिला-क्रैस्टो विजयी, पांचवीं सीड जॉली-गायत्री की जोड़ी बाहर
ध्रुव कपिला व तनिषा क्रैस्टो की मिश्रित युगल जोड़ी ने एक गेम से पिछड़ने के बाद वापसी करते हुए ह्सू यिन-हुई चीनी ताइपे के चेन चेंग कुआन को 8-21, 21-19, 21-17 से हराया जबकि त्रीषा जॉली व गायत्री गोपीचंद की पांचवीं वरीयता प्राप्त महिला युगल जोड़ी को शुरुआती दौर में जापान की अरिसा इगाराशी व अयाको सकुरामोटो के खिलाफ 21-23, 19-21 से हार का सामना करना पड़ा।
सुबह के सत्र में दिन के एकमात्र अन्य उलटफेर में मलेशिया के लियोंग जुन हाओ ने चीनी पांचवीं वरीयता प्राप्त ली शि फेंग को 18-21, 21-17, 21-17 से हराया। महिला एकल में, सिंगापुर की सातवीं वरीयता प्राप्त यो जिया मिन ने दूसरे गेम में दो मैच प्वॉइंट बचाए और वियतनाम की थुई लिन्ह गुयेन को 19-21, 22-20, 21-5 से हराया।