मनीला, 29 अप्रैल। भारत की शीर्षस्थ महिला शटलर पीवी सिंधु ने यहां एशियाई बैडमिंटन चैंपियनशिप में अपना विजय अभियान जारी रखते हुए सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है। विश्व रैंकिंग में सातवें क्रम पर काबिज 26 वर्षीया सिंधु ने मंटिनलुपा स्पोर्ट्स काम्प्लेक्स के कोर्ट नंबर एक पर शुक्रवार को खेले गए पहले क्वार्टर फाइनल में पांचवीं सीड चीनी हे बिंग जिआव को 21-9, 13-21, 21-19 से परास्त किया।
चौथी सीड लेकर उतरीं सिंधु को एक घंटा 16 मिनट तक खिंचे मैच का पहला गेम जीतने में तनिक भी दिक्कत नहीं हुई। लेकिन बिंग जिआव ने दूसरे गेम में जबर्दस्त वापसी करते हुए मुकाबला निर्णायक गेम में पहुंचा दिया।
तीसरे व अंतिम गेम में दोनों खिलाड़ियों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिली। फिलहाल नाजुक वक्त पर सिंधु ने शक्तिशाली प्रहार करते हुए चीनी दिग्गज के खिलाफ 17 मुकाबलों में आठवीं जीत हासिल की। हालांकि बिंग जिआव के पास अब भी 9-8 की बढ़त हासिल है।
यामागुची के खिलाफ सिंधु को 13-8 की बढ़त हासिल
वर्ष 2014 में इस स्पर्धा का कांस्य पदक जीत चुकीं सिंधु की अब फाइनल में प्रवेश के लिए सर्वोच्च वरीय जापानी अकाने यामागुची से टक्कर होगी। विश्व नंबर दो यामागुची ने कोर्ट नंबर तीन पर छठी नामांकित थाईलैंड की पोर्नपावी चोचुवांग को 55 मिनट में 9-21, 21-15, 21-17 से शिकस्त दी। सिंधु और यामागुची की यह 22वीं भिड़ंत होगी और सिंधु को अब तक 13-8 की बढ़त हासिल है।
सिंधु के अलावा भारत की एक युगल जोड़ी भी मुकाबले में बरकरार है। सात्विकसाईराज रैंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी की तीसरी वरीय टीम पुरुष युगल सेमीफाइनल में पांचवीं सीड मलेशियाई आरोन चिआ और सोह वूई से टक्कर लेगी।