
लखनऊ, 1 अप्रैल। नए कप्तान श्रेयस अय्यर की अगुआई में पंजाब किंग्स ने टाटा इंडियन प्रीमियर लीग (IPL-18) 2025 में अपना धाकड़ प्रदर्शन जारी रखा है। इस क्रम में उसने गुजरात टाइटंस (GT) के बाद अब लखनऊ सुपर जाएंट्स (LSG) को भी उसके घर में 22 गेंदों के रहते आठ विकेट की बड़ी शिकस्त दे दी।
Statement victory
Skipper's secondthis season
Consecutive winsPunjab Kings cap off a perfect day
#TATAIPL | #LSGvPBKS | @PunjabKingsIPL pic.twitter.com/HSrX8KwiY4
— IndianPremierLeague (@IPL) April 1, 2025
पूरन व बडोनी के सहारे 171 रनों तक पहुंचा था LSG
भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेई इकाना क्रिकेट स्टेडियम में पहले बल्लेबाजी पार बाध्य एलएसजी ने आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी अपने नए कप्तान ऋषभ पंत की लगातार असफलताओं के बावजूद निकोलस पूरन (44 रन, 30 गेंद, दो छक्के, पांच चौके) व आय़ुष बडोनी (41 रन, 33 गेंद, तीन छक्के, एक चौका) सहित अन्य बल्लेबाजों की उपयोगी पारियों से सात विकेट पर 171 रनों का स्कोर खड़ा किया था। लेकिन पंजाब किंग्स ने 16.2 ओवरों में दो विकेट पर ही 177 रन बना लिए।
Stamping his authority
Prabhsimran Singh bags the Player of the Match award for his power-packed
(34) in the chase
#TATAIPL | #LSGvPBKS | @PunjabKingsIPL | @prabhsimran01 pic.twitter.com/TSWQTgZexX
— IndianPremierLeague (@IPL) April 1, 2025
प्रभसिमरन, श्रेयस व नेहल ने तूफानी पारियों से आसान बनाई जीत
दरअसल, प्रियांस आर्य (आठ रन) के जल्द निकलने के बाद पंजाब किंग्स ने ऐसी रफ्तार पकड़ी कि मेजबान टीम के गेंदबाज असहाय नजर आए। इस क्रम में प्रभसिमरन सिंह (69 रन, 34 गेंद, तीन छक्के, नौ चोके), श्रेयस अय्यर (नाबाद 52 रन, 30 गेंद, चार छक्के, तीन चौके) व नेहल वढेरा (नाबाद 43 रन, 25 गेंद, चार छक्के, तीन चौके) ने तूफानी पारियों से दल की जीत आसान कर दी।
श्रेयस ने कीं दो अर्धशतकीय भागीदारियां
पिछले हफ्ते अहमदाबाद में नाबाद 97 रनों की मैच जिताऊ पारी खेलने वाले कप्तान श्रेयस ने पहले ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ प्रभसिमरन संग सिर्फ 44 गेंदों पर 84 रनों की साझेदारी से 11वें ओवर में स्कोर 110 तक पहुंचा दिया। यहां दिग्वेश राठी (2-30) ने प्रभसिमरन को दूसरा शिकार बनाया तो श्रेयस ने न सिर्फ लगातार दूसरा पचासा जड़ा वरन नेहल के साथ 37 गेंदों पर ही अटूट 67 रनों की भागीदारी के बीच अब्दुल समद पर छक्के से टीम की जीत को अंतिम स्पर्श दे दिया।
इसके पूर्व एलएसजी की पारी में पिछले दो मैचों के अर्धशतकवीर मिचेल मार्श (0) खाता नहीं खोल सके और पहले ही ओवर में अर्शदीप सिंह (3-43) के शिकार बने गए। इसके बाद एडेन मार्करम (28 रन, 18 गेंद, एक छक्का, चार चौके) व ऋषभ पंत (2) भी निकल गए। हालांकि पूरन व बडोनी 54 रनों की साझेदारी की और फिर बडोनी ने डेविड मिलर (19 रन,18 गेंद, तीन चौके) व अब्दुल समद (27 रन, 12 गेंद, दो छक्के, दो चौके) के सहयोग से स्कोर 170 के पार पहुंचाया। फिलहाल पंजाब को यह लक्ष्य पाने में दिक्कत नहीं हुई।
पंजाब किंग्स दूसरे स्थान पर पहुंचा
पंजाब किंग्स इस लगातार दूसरी जीत से अंक तालिका में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के बाद दूसरे स्थान पर जा पहुंचा है। वहीं तीन मैचों में दूसरी पराजय से सुपर जाएंट्स की टीम छठे स्थान पर जा खिसकी है।
बुधवार का मैच : रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु बनाम गुजरात टाइटंस (बेंगलुरु, शाम 7.30 बजे)।