पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत चन्नी ने पीएम मोदी से की भेंट, किसानों का मुद्दा सुलझाने की अपील
नई दिल्ली, 1 अक्टूबर। पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी कुर्सी संभालने के बाद पहली बार शुक्रवार को राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली आए और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। इस मुलाकात के दौरान कई मुद्दों पर बातचीत हुई, जिनमें कृषि कानूनों के खिलाफ जारी आंदोलन पर सबसे ज्यादा फोकस रहा।
पंजाब कृषि प्रधान राज्य है, ऐसे में तीनों कृषि कानूनों का वापस होना जरूरी
सीएम चन्नी ने इस भेंट के दौरान पीएम मोदी से अपील की कि किसानों से फिर बातचीत शुरू की जाए। साथ ही उन्होंने जोर देकर कहा कि पंजाब एक कृषि प्रधान राज्य है, ऐसे में तीनों कृषि कानूनों का वापस होना जरूरी है।
Met PM @narendramodi ji at Delhi today and discussed the farmers' issues including the repeal of farm laws and asked him not to delay the paddy procurement. Further appealed him to reopen the Kartarpur Corridor which was closed due to #Covid19. pic.twitter.com/pwd7EzLQFK
— Charanjit S Channi (@CHARANJITCHANNI) October 1, 2021
मुख्यमंत्री चन्नी का मानना है कि पंजाब की अर्थव्यवस्था काफी हद तक कृषि पर निर्भर करती है, ऐसे में समय रहते तमाम मुद्दों का सुलझना जरूरी है। चन्नी का यह भी कहना था कि पीएम मोदी भी किसानों के मुद्दे पर गंभीर हैं और इसे सुलझाना चाहते हैं।
बैठक के दौरान करतारपुर कॉरिडोर के खोले जाने को लेकर भी मंथन हुआ। मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री से अपील की है कि सिखों की भावनाओं का ध्यान रखते हुए इसको फिर से खोला जाना चाहिए।