इंग्लैंड में हिन्दू मंदिर के बाहर प्रदर्शन, 200 से ज्यादा लोगों ने धार्मिक नारों के बीच किया हंगामा
लंदन, 21 सितम्बर। इंग्लैंड के वेस्ट मि़डलैंड्स के स्मेथविक शहर में मंगलवार को एक हिन्दू मंदिर के सामने 200 से ज्यादा लोगों ने जमकर हंगामा किया। माना जा रहा है कि प्रदर्शन और हंगामा करते ये लोग दूसरे समुदाय से थे। इस घटना के कई वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं, जिसमें भीड़ दुर्गा भवन हिन्दू सेंटर के पास जाती नजर आ रही है। इस दौरान कई प्रदर्शनकारी अल्लाहू-अकबर के नारे लगाते भी सुने गए।
हालात बिगड़ते देख पुलिसकर्मियों ने काररवाई की कोशिश की। इस दौरान कुछ प्रदर्शनकारियों को दीवारों पर चढ़ते देखा गया। ब्रिटिश मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार ‘अपना मुस्लिम’ नाम के एक सोशल मीडिया अकाउंट ने मंगलवार को दुर्गा भवन मंदिर के बाहर ‘शांतिपूर्ण विरोध-प्रदर्शन’ का आह्वान किया था।
Look at this 👇
First Leicester, now Smethwick. Where next?
Around 200 people marching towards the Durga Bhawan Hindu Centre.
It is clearly intimidating and frightening for local Hindus.
The security services need to crackdown on these anti-Hindu thugs. pic.twitter.com/okafSjDsaR
— Wasiq Wasiq (@WasiqUK) September 20, 2022
यह घटना हाल में एशिया कप में भारत-पाकिस्तान क्रिकेट मैच के बाद पूर्वी इंग्लैंड के लेस्टर शहर में हुई हिंसक झड़पों के बाद सामने आई है। उस झड़प के दौरान शहर में एक हिन्दू मंदिर में तोड़फोड़ की गई और एक भगवा झंडा अज्ञात लोगों द्वारा गिरा दिया गया।
लेस्टर हिंसा में अब तक 47 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है
इसके बाद लंदन में भारतीय उच्चायोग ने भारतीय समुदाय के खिलाफ हिंसा की निंदा करते हुए कड़े शब्दों में बयान जारी किया और प्रभावित लोगों के लिए सुरक्षा का आह्वान किया था। लेस्टर में हुई इस घटना के बाद इसमें कथित संलिप्तता के आरोप में अब तक 47 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है।
वहीं, हिन्दू और मुस्लिम समुदाय से जुड़े लोग मंगलवार को ही लेस्टर में एक मस्जिद के सामने एकत्र भी हुए थे और संयुक्त बयान जारी कर शांति और सद्भाव का आग्रह लोगों से किया था। उन्होंने लोगों को ‘उकसावे और हिंसा’ को समाप्त करने का भी आह्वान किया था।