खालिस्तानी समर्थक नेता अमृतपाल सिंह ने तूफान सिंह की रिहाई को लेकर पुलिस को दी सरेआम धमकी
खालिस्तानी समर्थक नेता अमृतपाल सिंह ने तूफान सिंह की रिहाई को लेकर पुलिस को दी सरेआम धमकी
अमृतसर, 23 फरवरी। खालिस्तानी समर्थक संगठन ‘वारिस पंजाब दे’ के प्रमुख अमृतपाल सिंह ने गुरुवार को यहां राज्य की पुलिस को तूफान सिंह को रिहा करने की खुलेआम धमकी दी। अमृतपाल ने कहा, ’24 घंटे के भीतर तूफान सिंह को रिहा किया जाना चाहिए। हम 24 घंटे भी इंतजार नहीं करेंगे।’
सैकड़ों समर्थक अजनाला पुलिस थाने के अंदर जा घुसे
इससे पहले उसके सैकड़ों समर्थक अजनाला पुलिस थाने के बाहर लगी पुलिस बेरिकेड्स को तलवारों और बंदूकों से तोड़कर अंदर घुस गए। अमृतपाल के उग्र समर्थकों के सामने पुलिस बल भी बेबस नजर आया। इस दौरान पुलिसवालों के भी घायल होने की खबर आई।
हालांकि ‘वारिस पंजाब दे’ के चीफ ने पुलिसकर्मियों के घायल होने की खबर को झूठी बताया। उसने मीडिया से कहा, ‘पुलिस कर्मियों के घायल होने की झूठी खबर फैलाई जा रही है। सच तो यह है कि वह गिरने के बाद घायल हो गया था। वास्तव में हमारे 10-12 लोगों को चोटें आई हैं।’ इस दौरान वे पुलिस को धमकाते हुए दिखाई दिए।
गृह मंत्री अमित शाह को भी इंदिरा गांधी जैसा परिणाम भुगतने की दी धमकी
अमृतपाल ने एक बार फिर केंद्रीय गृह मंत्री को लेकर कहा, ‘अमित शाह ने कहा था कि खालिस्तान आंदोलन को नहीं बढ़ने देंगे। मैंने कहा था कि इंदिरा गांधी ने भी ऐसा ही किया था और अगर आप ऐसा करते हैं तो आपको परिणाम भुगतने होंगे। अगर गृह मंत्री ‘हिन्दू राष्ट्र’ की मांग करने वालों से यही कहते हैं, तो मैं देखूंगा कि क्या वह एचएम बने रहते हैं।’
तूफान सिंह की गिरफ्तारी को लेकर खालिस्तानी समर्थक नेता ने कहा, केवल एक राजनीतिक मकसद से प्राथमिकी दर्ज की गई। यदि वे एक घंटे में मामले को रद नहीं करते तो आगे जो कुछ भी होगा, उसके लिए प्रशासन जिम्मेदार होगा। गौरतलब है कि अमृतपाल ने हाल में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को धमकी दी थी। उसने कहा था, ‘इंदिरा ने भी हमें दबाने की कोशिश की थी, क्या हश्र हुआ?’