प्रधानमंत्री मोदी ने ‘ऑनरेरी ऑर्डर ऑफ फ्रीडम ऑफ बारबाडोस’सम्मान के लिए बारबाडोस सरकार का जताया आभार
नई दिल्ली, 7 मार्च। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कोविड-19 महामारी के दौरान उनके ‘रणनीतिक नेतृत्व’ और ‘बहुमूल्य सहायता’ के लिए प्रतिष्ठित ‘ऑनरेरी ऑर्डर ऑफ फ्रीडम ऑफ बारबाडोस’ पुरस्कार से सम्मानित किए जाने पर इस कैरेबियाई देश का आभार जताया और इसे 140 करोड़ भारतीयों और दोनों देशों के बीच घनिष्ठ संबंधों को समर्पित किया।
विदेश और कपड़ा राज्य मंत्री पबित्रा मार्गेरिट ने बृहस्पतिवार को बारबाडोस के ब्रिजटाउन में आयोजित एक समारोह में प्रधानमंत्री मोदी की ओर से यह पुरस्कार प्राप्त किया।
प्रधानमंत्री ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘इस सम्मान के लिए सरकार और बारबाडोस के लोगों का आभारी हूं। मैं 140 करोड़ भारतीयों और भारत एवं बारबाडोस के बीच घनिष्ठ संबंधों को ‘ऑनरेरी ऑर्डर ऑफ फ्रीडम ऑफ बारबाडोस’ पुरस्कार समर्पित करता हूं।’’
tags:
Government of Barbados gratitude Honorary Order of Freedom of Barbados honour Prime Minister Modi
