प्रधानमंत्री मोदी ने राष्ट्रपति कोविंद को रूस यूक्रेन मुद्दे पर दी जानकारी
नई दिल्ली, 1 मार्च। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को सुबह राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से मुलाकात की और उन्हें रूस यूक्रेन संकट से उत्पन्न स्थिति सहित विभिन्न मुद्दों पर जानकारी दी। उच्च पदस्थ आधिकारिक सूत्रों के अनुसार, प्रधानमंत्री ने मुलाकात के दौरान राष्ट्रपति को रूस द्वारा यूक्रेन पर किए गए हमले से उत्पन्न स्थिति की जानकारी दी।
उन्होंने राष्ट्रपति को यूक्रेन में फंसे भारतीय नागरिकों विशेष रूप से छात्रों को स्वदेश लाए जाने के बारे में किए जा रहे सरकार के प्रयासों से अवगत कराया। उल्लेखनीय है कि सरकार यूक्रेन में फंसे भारतीय छात्रों को वापस लाने के लिए ऑपरेशन गंगा चला रही है और इसके तहत अभी तक कई हजार छात्रों को वापस लाया जा चुका है।
इन प्रयासों में तेजी लाने के लिए सरकार ने सोमवार को अपने चार मंत्रियों को यूक्रेन के पड़ोसी देशों में भेजने का निर्णय लिया है। ये मंत्री इन देशों में यूक्रेन से सड़क मार्ग से पहुंचने वाले छात्रों की सुरक्षित तथा तेज वापसी के लिए व्यवस्था कराने का काम करेंगे।