भारत-ईयू FTA से साझा समृद्धि को मिलेगी नई गति : राष्ट्रपति मुर्मु
नई दिल्ली, 27 जनवरी। भारत और यूरोपीय संघ (EU) के बीच संबंधों में एक ऐतिहासिक अध्याय जुड़ा, जब राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने राष्ट्रपति भवन में यूरोपीय परिषद के अध्यक्ष एंटोनियो कोस्टा और यूरोपीय आयोग की अध्यक्ष उर्सुला वॉन डेर लेयेन का गर्मजोशी से स्वागत किया।
77वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर हुई यह मुलाकात भारत-ईयू साझेदारी की नई दिशा का संकेत मानी जा रही है। राष्ट्रपति मुर्मु ने दोनों गणमान्य अतिथियों के सम्मान में राष्ट्रपति भवन में भव्य भोज का आयोजन किया, जहां साझा मूल्यों, लोकतांत्रिक परंपराओं और भविष्य की रणनीतिक साझेदारी पर जोर दिया गया।
लोकतंत्र और साझा मूल्यों पर आधारित साझेदारी
राष्ट्रपति भवन के आधिकारिक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से राष्ट्रपति मुर्मु, यूरोपीय काउंसिल के अध्यक्ष एंटोनियो कोस्टा और यूरोपीय कमीशन की अध्यक्ष उर्सुला वॉन डेर लेयेन की मुलाकात की तस्वीरें साझा की गईं। पोस्ट में कहा गया कि राष्ट्रपति ने राष्ट्रपति भवन में दोनों नेताओं का स्वागत किया और उनके सम्मान में भोज का आयोजन किया।
President Droupadi Murmu received H. E. António Costa, President of the European Council and H. E. Ursula von der Leyen, President of the European Commission at Rashtrapati Bhavan and hosted a banquet in their honour. The President said that India and Europe are connected not… pic.twitter.com/P5R1Qp0f09
— President of India (@rashtrapatibhvn) January 27, 2026
एफटीए से आम लोगों के जीवन में आएगा बदलाव
राष्ट्रपति मुर्मु ने कहा, ‘भारत और यूरोप न केवल आज के आपसी हितों से, बल्कि लोकतंत्र, बहुलवाद और खुली बाजार अर्थव्यवस्था जैसे साझा मूल्यों से भी गहराई से जुड़े हुए हैं।’ राष्ट्रपति ने विश्वास जताया कि भारत-यूरोपीय संघ मुक्त व्यापार समझौता (एफटीए) दोनों पक्षों के लोगों के जीवन में महत्वपूर्ण सकारात्मक बदलाव लाएगा। उन्होंने कहा कि यह समझौता आर्थिक अवसरों को बढ़ाने के साथ-साथ समृद्धि और विकास को नई गति देगा।
गणतंत्र दिवस पर ऐतिहासिक उपस्थिति
यह मुलाकात 77वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर हुई, जहां एंटोनियो कोस्टा और उर्सुला वॉन डेर लेयेन मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। यह पहली बार था, जब यूरोपीय संघ के दो शीर्ष नेता संयुक्त रूप से भारत के गणतंत्र दिवस समारोह में मुख्य अतिथि बने। दोनों नेता राष्ट्रपति मुर्मु के साथ पारंपरिक बग्गी में सवार होकर कर्तव्य पथ पहुंचे और गणतंत्र दिवस परेड तथा सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आनंद लिया।
भारत की मेहमाननवाजी की सराहना
राष्ट्रपति भवन में आयोजित ‘एट होम’ रिसेप्शन और भोज के दौरान दोनों यूरोपीय नेताओं ने भारत की गर्मजोशी भरी मेहमाननवाजी की सराहना की। यूरोपीय परिषद के अध्यक्ष एंटोनियो कोस्टा ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर राष्ट्रपति मुर्मु से मुलाकात की तस्वीर साझा करते हुए लिखा कि नई दिल्ली की शानदार यात्रा का समापन करते हुए उन्होंने भारत की गर्मजोशी और मेहमाननवाजी के लिए राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु को धन्यवाद दिया।
ईयू-भारत साझेदारी पर वैश्विक संदेश
एंटोनियो कोस्टा ने कहा कि ईयू-भारत शिखर सम्मेलन ने दुनिया को एक स्पष्ट संदेश दिया है कि मूल्यों, नियमों और आपसी हितों पर आधारित वैश्विक साझेदारी साझा समृद्धि और सुरक्षा के लिए बेहद जरूरी है।
