1. Home
  2. हिन्दी
  3. राजनीति
  4. अजित पवार के निधन से देशभर में शोक, राष्ट्रपति मुर्मु व पीएम मोदी सहित अनेक नेताओं ने जताया दुख
अजित पवार के निधन से देशभर में शोक, राष्ट्रपति मुर्मु व पीएम मोदी सहित अनेक नेताओं ने जताया दुख

अजित पवार के निधन से देशभर में शोक, राष्ट्रपति मुर्मु व पीएम मोदी सहित अनेक नेताओं ने जताया दुख

0
Social Share

नई दिल्ली, 28 जनवरी। गृहनगर बारामती में बुधवार को पूर्वाह्न एक प्लेन हादसे में महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के प्रमुख अजित पवार के निधन से देशभर में शोक व्याप्त है। इस दुखद घटना पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु और पीएम मोदी समेत देशभर के नेताओं ने दुख व्यक्त किया है।

गौरतलब है कि चुनाव प्रचार के लिए बारामती पहुंचे अजित पवार का प्राइवेट चार्टर्ड विमान पुणे जिले के बारामती हवाई अड्डे पर लैंडिंग के वक्त हादसे का शिकार हो गया। हादसे में जूनियर पवार सहित प्लेन में सवार सभी पांच लोगों की मौत हो गई।

अजित पवार का असामयिक निधन एक अपूरणीय क्षति – राष्ट्रपति मुर्मु

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने अपने शोक संदेश में कहा, ‘महाराष्ट्र के बारामती में एक विमान दुर्घटना में महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री, अजित पवार समेत कई लोगों की मृत्यु का समाचार अत्यंत दुखद है। अजित पवार का असामयिक निधन एक अपूरणीय क्षति है। उन्हें महाराष्ट्र के विकास में, विशेषकर सहकारी क्षेत्र में, विशेष योगदान के लिए सदैव याद रखा जाएगा। मैं उनके परिवार, समर्थकों एवं प्रशंसकों के प्रति गहन शोक-संवेदना व्यक्त करती हूं। ईश्वर इस दुर्घटना में मारे गए अन्य सभी लोगों के परिवारों को भी इस आघात को सहन करने की शक्ति प्रदान करें।’

पीएम मोदी बोले – अजित पवार लोगों के नेता थे, जिनका जमीनी स्तर पर मजबूत जुड़ाव था

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, ‘अजित पवार लोगों के नेता थे, जिनका जमीनी स्तर पर मजबूत जुड़ाव था। महाराष्ट्र के लोगों की सेवा में सबसे आगे रहने वाले एक मेहनती व्यक्तित्व के तौर पर उनका बहुत सम्मान किया जाता था। प्रशासनिक मामलों की उनकी समझ और गरीबों और वंचितों को सशक्त बनाने का उनका जुनून भी काबिले तारीफ था। उनका असमय निधन बहुत चौंकाने वाला और दुखद है। उनके परिवार और अनगिनत प्रशंसकों के प्रति संवेदनाएं। ओम शांति।’

वे महाराष्ट्र के विकास और समृद्धि के लिए प्रतिबद्ध रहे – राजनाथ सिंह

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा, ‘महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री अजित पवार के असमय निधन के बारे में जानकर गहरा सदमा लगा और दुख हुआ। अपने लंबे सार्वजनिक जीवन में, वे महाराष्ट्र के विकास और समृद्धि के लिए प्रतिबद्ध रहे। वे लोगों के प्रति अपनी करुणा और सार्वजनिक सेवा के प्रति अपने अटूट समर्पण के लिए जाने जाते थे। मैं उनके परिवार, शुभचिंतकों और प्रशंसकों के प्रति अपनी हार्दिक संवेदनाएं व्यक्त करता हूं।’

शाह बोले – ‘उनका निधन NDA परिवार के साथ ही मेरे लिए भी व्यक्तिगत क्षति’

गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, ‘आज एक दुःखद हादसे में महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री और NDA के हमारे वरिष्ठ साथी अजीत पवार जी को खो देने की सूचना से मन अत्यंत व्यथित है। अजीत पवार जी ने बीते साढ़े तीन दशकों में जिस प्रकार महाराष्ट्र के हर वर्ग के कल्याण के लिए खुद को समर्पित किया, उसे शब्दों में व्यक्त नहीं किया जा सकता। वे जब भी मिलते थे, महाराष्ट्र की जनता के कल्याण संबंधी अनेक विषयों पर लंबी चर्चा करते थे। उनका निधन NDA परिवार के साथ ही मेरे लिए भी व्यक्तिगत क्षति है। मैं पवार परिवार के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं। शोक की इस घड़ी में पूरा NDA शोक-संतप्त पवार परिवार के साथ मजबूती से खड़ा है। ईश्वर दिवंगत आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान दें। ॐ शांति शांति शांति।’

जननेता का असमय निधन महाराष्ट्र के साथ पूरे देश के लिए एक अपूरणीय क्षति – गडकरी

केंद्रीय केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने शोक व्यक्त करते हुए कहा, ‘महाराष्ट्र के डिप्टी चीफ मिनिस्टर अजित पवार जी के अचानक निधन की खबर बहुत चौंकाने वाली, दुर्भाग्यपूर्ण और दुखद है। उन्हें मेरी दिल से श्रद्धांजलि। पिछले कई सालों से राज्य विधानसभा में साथ काम करते हुए अजित दादा के साथ मेरे बहुत करीबी रिश्ते रहे हैं। अपनी एडमिनिस्ट्रेटिव स्किल्स, डेवलपमेंटल अप्रोच और लोगों को जोड़ने की काबिलियत की वजह से अजित दादा का महाराष्ट्र की पॉलिटिक्स में हमेशा एक मजबूत स्थान रहा है। महाराष्ट्र के विकास की चाह रखने वाले इस जननेता का असमय निधन न केवल महाराष्ट्र बल्कि पूरे देश के लिए एक अपूरणीय क्षति है। इस दुखद मौके पर पूरे पवार परिवार के प्रति मेरी संवेदनाएं। भगवान दिवंगत आत्मा को शांति दे। ओम शांति।’

इस शोक के पल में महाराष्ट्र की जनता के साथ हूं – राहुल गांधी

लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष व कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने शोक व्यक्त करते हुए कहा, ‘महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री श्री अजित पवार जी और उनके सहयात्रियों की आज हवाई जहाज दुर्घटना में निधन का समाचार अत्यंत पीड़ादायक है। इस शोक के पल में महाराष्ट्र की जनता के साथ हूं। समस्त पवार परिवार और प्रियजनों को इस दुख की घड़ी में अपनी संवेदनाएं व्यक्त करता हूं।’

ममता बनर्जी ने कहा – इस घटना की उचित जांच होनी चाहिए

पश्चिम बंगाल सीएम ममता बनर्जी ने कहा, ‘अजित पवार के अचानक निधन से गहरा सदमा लगा और स्तब्ध हूं! महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री और उनके सह-यात्रियों की आज सुबह बारामती में एक दुखद विमान दुर्घटना में मृत्यु हो गई है, और मुझे गहरा दुख हो रहा है। उनके परिवार, जिसमें उनके चाचा शरद पवार भी शामिल हैं, और दिवंगत अजित जी के सभी दोस्तों और समर्थकों के प्रति मेरी संवेदनाएं। इस घटना की उचित जांच होनी चाहिए।’

अखिलेश यादव – उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री व समाजवादी पार्टी (सपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा, ‘महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम श्री अजित पवार जी का विमान दुर्घटना में निधन, अत्यंत दुःखद है। ईश्वर उनकी आत्मा को शांति दें। शोक संतप्त परिजनों के प्रति गहरी संवेदनाएं। भावभीनी श्रद्धांजलि।’

सुखबीर सिंह बादल – शिरोमणि अकाली दल (एसएडी) के अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल ने लिखा, ‘महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम और एनसीपी प्रमुख अजित पवार के बारामती के पास एक प्लेन क्रैश में निधन की दुखद खबर से मैं स्तब्ध और दुखी हूं। पवार परिवार, उनके समर्थकों और महाराष्ट्र के लोगों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं। ईश्वर उनकी आत्मा को शांति प्रदान करें।’

मनीष सिसोदिया – आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता मनीष सिसोदिया ने लिखा, ‘यह खबर दिल दहलाने वाली है। महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री अजित पवार और अन्य यात्रियों के दुखद विमान दुर्घटना में निधन की सूचना अत्यंत पीड़ादायक है। परिवारों को यह असहनीय शोक झेलना पड़ रहा है… ईश्वर उन्हें शक्ति दे। विनम्र श्रद्धांजलि।’

Join our WhatsApp Channel

And stay informed with the latest news and updates.

Join Now
revoi whats app qr code