1. Home
  2. हिन्दी
  3. राष्ट्रीय
  4. बजट सत्र में राष्ट्रपति कोविंद का अभिभाषण – छोटे किसान, महिला सशक्तिकरण पर सरकार का फोकस
बजट सत्र में राष्ट्रपति कोविंद का अभिभाषण – छोटे किसान, महिला सशक्तिकरण पर सरकार का फोकस

बजट सत्र में राष्ट्रपति कोविंद का अभिभाषण – छोटे किसान, महिला सशक्तिकरण पर सरकार का फोकस

0
Social Share

नई दिल्ली, 31 जनवरी। देश के पांच राज्यों में जारी विधानसभा चुनावों की प्रक्रिया के बीच संसद का बजट सत्र सोमवार से शुरू हुआ। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा आर्थिक सर्वेक्षण पेश किए जाने के पहले परंपरानुसार सत्र की शुरुआत राष्ट्रपति के अभिभाषण से हुई।

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने केंद्रीय कक्ष में दोनों सदनों की संयुक्त बैठक को संबोधित करते हुए केंद्र सरकार द्वारा किए जा रहे कामों और प्रयास का जिक्र किया। इस क्रम में उन्होंने रक्षा क्षेत्र में आत्मनिर्भरता, तेजी से विकसित हो रही अर्थव्यवस्था, छोटे किसानों की प्रगति और महिला सशक्तिकरण की चर्चा के साथ कोरोना से लड़ाई में नरेंद्र मोदी सरकार द्वारा किए जा रहे प्रयासों की भी सराहना की।

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के अभिभाषण की 10 बड़ी बातें 

  1. भारत ने रिकॉर्ड समय में कोविडरोधी टीकों की 150 करोड़ खुराक लगाईं और वह सर्वाधिक टीकाकरण करने वाले अग्रणी देशों में शामिल हो गया है।
  2. देश के सभी नागरिकों को नल के माध्यम से पेयजल उपलब्ध कराने की सरकार की ‘हर घर जल’ योजना के तहत छह करोड़ से अधिक ग्रामीण घरों में नल से जल की आपूर्ति की जा रही है।
  3. पिछले एक वर्ष में कृषि क्षेत्र में हुए विकास का श्रेय देश के छोटे किसानों को है, जिनकी संख्या देश के कुल किसानों का 80 प्रतिशत हैं। कोविड महामारी के बावजूद किसानों ने 2020-21 में 30 करोड़ टन खाद्यान्न का उत्पादन किया। देश का कृषि निर्यात 2020-21 में 25 प्रतिशत बढ़कर तीन लाख करोड़ रुपये हो गया है। छोटे किसानों की देश के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका है। सरकार ने हमेशा देश के 80% छोटे किसानों को प्राथमिकता दी है। पीएम किसान सम्मान निधि के तहत 11 करोड़ से अधिक किसानों के परिवार लाभान्वित हुए हैं।’
  4. यह सुनिश्चित करने के लिए कि कोई भी भूखा घर न लौटे, सरकार हर महीने पीएम गरीब कल्याण योजना के तहत गरीबों को मुफ्त राशन वितरित कर रही है। आज भारत दुनिया का सबसे बड़ा खाद्य वितरण कार्यक्रम चला रहा है। इसे मार्च 2022 तक बढ़ा दिया गया है।
  5. सरकार ने जिस तरह से जन धन-आधार-मोबाइल, JAM को नागरिक सशक्तिकरण से जोड़ा, उसका प्रभाव हम देख सकते हैं। 44 करोड़ से अधिक गरीब नागरिकों को बैंकिंग प्रणाली से जोड़ने से करोड़ों लाभार्थियों को महामारी के दौरान सीधे नकद हस्तांतरण का लाभ मिला है।
  6. सरकार रेहड़ी-पटरी वालों को लाभ पहुंचाने के लिए प्रधानमंत्री स्वानिधि योजना भी चला रही है। अब तक 28 लाख रेहड़ी-पटरी वालों को 2900 करोड़ रुपये से अधिक की आर्थिक सहायता मिल चुकी है। सरकार अब इन वेंडरों को ऑनलाइन कम्पनियों से जोड़ रही है।
  7. महिला सशक्तिकरण सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकताओं में से एक है। हम उज्ज्वला योजना की सफलता के साक्षी हैं। मुद्रा योजना के माध्यम से महिलाओं की उद्यमिता और कौशल को बढ़ावा मिला है। ‘बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ’ के कई सकारात्मक परिणाम सामने आए हैं।
  8. हमने टोक्यो ओलंपिक में भारत की युवा शक्ति की क्षमता देखी। भारत ने अपना अब तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए 7 पदक जीते। टोक्यो पैरालिंपिक में भी भारत ने 19 पदक जीते और एक रिकॉर्ड बनाया।
  9. जम्मू-कश्मीर के लोगों को शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार के बेहतर अवसर प्रदान करने के लिए कई महत्वपूर्ण कदम उठाए गए हैं। वहां सात मेडिकल कॉलेजों के अलावा दो एम्स बनाने पर काम चल रहा है। दो एम्स में से एक जम्मू और दूसरा कश्मीर में है। आईआईटी जम्मू और आईआईएम जम्मू पर काम चल रहा है। 
  10. हमारा उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि हमारे सशस्त्र बलों के लिए आवश्यक सामान भारत में ही निर्मित हो। सरकार ने आयुध कारखानों को 7 रक्षा सार्वजनिक उपक्रमों में बदलने जैसे महत्वपूर्ण कदम उठाए हैं।

LEAVE YOUR COMMENT

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Join our WhatsApp Channel

And stay informed with the latest news and updates.

Join Now
revoi whats app qr code