उमेश पाल हत्याकांड : प्रयागराज कोर्ट ने अतीक अहमद और भाई अशरफ को 4 दिनों की पुलिस कस्टडी में भेजा
प्रयागराज, 13 अप्रैल। उमेश पाल हत्याकांड में माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ को प्रयागराज सीजेएम कोर्ट ने चार दिनों की पुलिस कस्टडी में भेज दिया है। दोनों आरोपितों को 17 अप्रैल तक पुलिस कस्टडी में रखा जाएगा।
जिला शासकीय अधिवक्ता गुलाब चंद्र अग्रहरि ने बताया कि मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट (सीजेएम) दिनेश गौतम की अदालत ने अपराध प्रक्रिया संहिता की धारा 167 के तहत अभियुक्त अतीक अहमद और अशरफ को 13 अप्रैल से 17 अप्रैल शाम पांच बजे तक पुलिस रिमांड पर भेजा है। रिमांड पर लेने से पहले इनका मेडिकल परीक्षण कराया जाएगा।
अगली सुनवाई 26 अप्रैल को
गुलाब चंद्र अग्रहरि ने बताया कि इस मामले में सुनवाई की अगली तारीख 26 अप्रैल निर्धारित की गई है। उन्होंने बताया कि अपराध संख्या 114/23 से संबंधित विवेचक द्वारा प्रार्थना पत्र देकर अभियुक्त अतीक और अशरफ को 14 दिनों की पुलिस रिमांड में देने का अनुरोध किया गया। इस पर दोनों पक्षों की दलीलें सुनने के बाद अदालत ने 13 अप्रैल से 17 अप्रैल को शाम पांच बजे तक पुलिस हिरासत में भेजने का आदेश पारित किया।
अतीक को साबरमती जेल और अशरफ को बरेली जेल भेजा जाएगा
अग्रहरि ने बताया कि आदेश में यह भी कहा गया है कि पुलिस हिरासत में लेने से पूर्व दोनों अभियुक्तों का चिकित्सीय परीक्षण कराया जाए और अभियुक्त चाहें तो अपने अधिवक्ता को अपने साथ रख सकते हैं, लेकिन अधिवक्ता 100 मीटर दूरी से ही काररवाई को देख सकेंगे। उन्होंने बताया कि पुलिस कस्टडी की अवधि पूरी होने के बाद अतीक अहमद को साबरमती जेल के लिए और अशरफ को बरेली जेल भेजना सुनिश्चित किया जाएगा।
अतीक और अशरफ के खिलाफ नारेबाजी
गुरुवार को भारी सुरक्षा के बीच अतीक अहमद और अशरफ को नैनी स्थित केंद्रीय कारागार से जनपद न्यायालय लाया गया था। इस दौरान, अदालत परिसर में वकीलों ने अतीक और अशरफ के खिलाफ नारेबाजी करते हुए अपशब्द कहे। इसी दौरान अदालत कक्ष में खबर आई कि झांसी में अतीक के बेटे असद और उसके साथी शूटर गुलाम को पुलिस मुठभेड़ में ढेर कर दिया गया है। यह खबर मिलते ही अतीक और अशरफ गमगीन नजर आए।