वाराणसी, 13 जनवरी। प्रशांत मोहन, संदीप गुप्ता व चंदन रूपानी ने पराड़कर स्मृति भवन के ईश्वर चंद सिन्हा बहुद्देशीय सभागार में शनिवार को संपन्न आनंद चंदोला मीडिया खेल महोत्सव के दूसरे चरण में दोहरे खिताब पर अपना नाम लिखाया।
काशी पत्रकार संघ से संचालित वाराणसी प्रेस क्लब के बैनर तले आयोजित तीन दिवसीय 36वीं दीनानाथ गुप्त स्मृति बैडमिंटन, विश्वनाथ सिंह दद्दू स्मृति टेबल टेनिस, कैरम व शतरंज प्रतियोगिताओं में प्रशांत मोहन ने जहां बैडमिंटन व टेबल टेनिस के एकल खिताब जीते वहीं संदीप गुप्ता ने कैरम एकल व बैडमिंटन युगल में बाजी मारी। चंदन रूपानी टेबल टेनिस युगल व कैरम युगल में अलग-अलग जोड़ीदारों संग चैम्पियन बने जबकि अरुण मालवीय ने शतरंज उपाधि अपने नाम की।
बैडमिंटन : प्रशांत मोहन ने बैडमिंटन एकल फाइनल में संदीप गुप्ता को 11-5, 11-16 अंकों से हराकर खिताब जीता। लकी युगल में फाइनल में संदीप गुप्ता व नीलाम्बुज तिवारी की जोड़ी ने चंदन रूपानी व रोहित चतुर्वेदी की जोड़ी को 11-3, 11-2 से पराजित किया।
टेबल टेनिस : प्रशांत मोहन ने टेबल टेनिस के एकल फाइनल में नीलाम्बुज तिवारी को तीन गेमों तक खिंचे संघर्ष के बाद 9-11, 11-8, 11-9 से हराकर श्रेष्ठता सिद्ध की। टेबल टेनिस के लकी युगल फाइनल में चंदन रूपानी ने पंकज त्रिपाठी के साथ मिलकर रोहित चतुर्वेदी व प्रशांत मोहन की जोड़ी को 21-11 अंकों से पराजित किया।
कैरम : संदीप गुप्ता ने कैरम एकल फाइनल में रोहित चतुर्वेदी को 14-8, 18-5 अंकों से हराकर खिताब जीता। कैरम युगल फाइनल में चंदन रूपानी ने रोहित चतुर्वेदी संग खेलते हुए संदीप गुप्ता और अरुण मालवीय की जोड़ी को 6-5, 10-6 अंकों से पराजित उपाधि जीती।
अरुण मालवीय बने शतरंज के विजेता
अरुण मालवीय ने शतरंज में सर्वजेता का गौरव अर्जित किया। उन्होंने 18 खिलाड़ियों के बीच पांच राउंड के मुकाबलों में अधिकतम पांच अंक अर्जित किए। संदीप गुप्ता चार अंकों के साथ उप विजेता रहे। पंकज त्रिपाठी, चंदन रूपानी, संदीप शर्मा, व आर. संजय क्रमशः तीसरे से छठे स्थान पर रहे।
26 जनवरी को होगा पुरस्कार वितरण समारोह
खेल आयोजन समिति के संयोजक कृष्ण बहादुर रावत ने सभी प्रतिभागी खिलाड़ियों के प्रति आभार जताया। वहीं वाराणसी प्रेस क्लब के अध्यक्ष अरुण मिश्रा ने बताया कि सभी खेलों के विजेता व उपविजेता खिलाड़ियों को 26 जनवरी की शाम पराड़कर स्मृति भवन में आयोजित गणतंत्र दिवस समारोह के दौरान पुरस्कृत किया जाएगा।