नई दिल्ली, 19 जनवरी। BWF विश्व रैंकिंग में नौवें नंबर पर काबिज देश के अनुभवी शटलर एच.एस.प्रणय को यहां योनेक्स सनराइज इंडिया ओपन सुपर 750 बैडमिंटन टूर्नामेंट में ताइवानी स्पर्धी से जूझना पड़ा, लेकिन उन्होंने तीन गेमों की संघर्षपूर्ण जीत से बीडब्ल्यूएफ वर्ल्ड टूर की घरेलू स्पर्धा में पहली बार सेमीफाइनल का सफर तय कर लिया। वहीं युगल में सात्विकसाईराज रंकी रेड्डी और चिराग शेट्टी की विश्व नंबर दो जोड़ी ने सहज जीत से स्वयं को खिताब से दो कदम के फासले पर ला खड़ा किया।
Definitively put away! What a match! 🔥
Follow live action: https://t.co/TjoFnU4PnB@HSBC_Sport
#BWFWorldTour #IndiaOpen2024 pic.twitter.com/kPkQCliuRG— BWF (@bwfmedia) January 19, 2024
केडी जाधव इनडोर हाल के कोर्ट नंबर एक पर शुक्रवार को आठवीं सीड लेकर उतरे प्रणय को विश्व नंबर 28 चीनी ताइपे के वांग जू वेइ के खिलाफ 21-11, 17-21, 21-18 से जीत दर्ज करने के लिए एक घंटा 17 मिनट तक पसीना बहाना पड़ा।
प्रणय की अब चीनी स्पर्धी शी यु की से टक्कर होगी
विश्व चैंपियनशिप और एशियाई खेलों के कांस्य पदक विजेता 31 वर्षीय प्रणय की वांग के खिलाफ नौ मैचों में यह छठी और पिछले छह मैचों में पांचवीं जीत है। शनिवार को सेमीफाइनल में प्रणय की भिड़ंत एशियाई खेलों के रजत पदक विजेता और दुनिया के दूसरे नंबर के खिलाड़ी चीन के शी यु की से होगी। छठे वरीय शी यु की ने क्वार्टर फाइनल में जापान के कोकी वातानाबे को सीधे गेमों में 23-21, 21-23 से हराया।
चिराग-सात्विक ने डेनिस जोड़ी को 35 मिनट में शिकस्त दी
उधर एशियाई और राष्ट्रमंडल खेलों के चैम्पियन सात्विक और चिराग ने किम एस्ट्रूप और एंडर्स स्कारूप रासमुसेन की पांचवीं वरीय डेनिस जोड़ी को सीधे गेमों में सिर्फ 35 मिनट में 21-7, 21-10 से हराकर बाहर का रास्ता दिखाया।
Satwik-Chirag🇮🇳 storm into the semifinal of #YonexSunriseIndiaOpen2024 with roaring crowd support 😎💥💪#IndiaKaSmashMania#BWFWorldTourSuper750#IndiaontheRise#Badminton pic.twitter.com/qEuS4HXlbl
— BAI Media (@BAI_Media) January 19, 2024
पिछले हफ्ते मलेशियाई ओपन सुपर 1000 टूर्नामेंट में उपजेता रहे दूसरे वरीय सात्विक व चिराग की अब विश्व नंबर चार एरोन चिया व सोह वूई यिक से टक्कर होगी। मलेशियाई जोड़ी ने अंतिम आठ के मुकाबले में ल्यु यू चेन और ओउ शुआन यी की चीन की आठवीं वरीय जोड़ी को कड़े मुकाबले में 21-19, 21-19 से हराया।