1. Home
  2. राज्य
  3. उत्तरप्रदेश
  4. UP में फिर पोस्टर वार : I Love Yogi के जवाब में सपा कार्यालय के बाहर लगा आई लव अखिलेश का पोस्टर
UP में फिर पोस्टर वार : I Love Yogi के जवाब में सपा कार्यालय के बाहर लगा आई लव अखिलेश का पोस्टर

UP में फिर पोस्टर वार : I Love Yogi के जवाब में सपा कार्यालय के बाहर लगा आई लव अखिलेश का पोस्टर

0
Social Share

लखनऊ, 28 सितंबर। पंचायत चुनावों से पहले उत्तर प्रदेश की राजनीति एक बार फिर ध्रुवीकरण के मुहाने पर खड़ी हो गयी है और राजनीतिक दलों के बीच पोस्टर वार शुरू हो गया है। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की ओर से लगाये ‘आई लव योगी आदित्यनाथ जी’ के पोस्टर के जवाब में समाजवादी पार्टी कार्यालय के बाहर समा समर्थकों ने ‘आई लव अखिलेश यादव’ के पोस्टर लगाया है और अपनी एकजुटता दर्शायी है।

उप्र में पोस्टर वार की शुरुआत लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी की दो दिवसीय रायबरेली यात्रा के दौरान हुई थी। इस दौरान सपा के प्रदेश सचिव राहुल निर्मल बागी ने ब्रह्मा-विष्णु-महेश के पोस्टर लगा कर सनसनी फैला दी थी। पोस्टर में तेजस्वी यादव, राहुल गांधी और अखिलेश यादव को भगवान का दर्जा दिया गया था।

पोस्टर में लिखा था कि ‘इंडिया की अंतिम आस, कलयुग के ब्रह्मा, विष्णु , महेश।’ फोटो में तेजस्वी को भगवान ब्रह्मा का दर्जा और राहुल गांधी को भगवान विष्णु का दर्जा दिया गया था, जबकि अखिलेश यादव को भगवान महेश का अवतार बताया गया था।

इसके बाद सीतापुर जेल से 23 माह बाद रिहा हुए समाजवादी पार्टी के कद्दावर नेता आजम खान के समर्थन में समर्थकों ने पार्टी कार्यालय के बाहर पोस्टर लगाकर अपनी निष्ठा जताई थी। सपा नेता मोहम्मद इकलाख की तरफ से लगाए गए इस पोस्टर में लिखा गया था कि ‘आजम लौटे, ये एक नई सुबह की पहचान है, गौर से सुनो…हवाओं में सरकार बदलने का ऐलान है’।

वहीं पिछले दिनों कानपुर के रावतपुर इलाके में ‘आई लव मोहम्मद’ के पोस्टर को लेकर उठे विवाद ने राजनीतिक दलों के लिए बूस्टर डोज का काम किया है। बरेली में हुए प्रदर्शन को लेकर सरकार के सख्त रुख को देखते हुए पहले जहां आई लव महादेव के पोस्टर लग रहे थे, वही बीजेपी नेता व युवा मोर्चा के महामंत्री अमित त्रिपाठी ने ‘आई लव योगी आदित्यनाथ जी’ और ‘आई लव बुलडोजर’ लिखा कर सियासी गर्मी बढ़ा दी है। इन पोस्टरों पर योगी आदित्यनाथ और अमित त्रिपाठी की फोटो लगी है। बीच में बुलडोजर की भी फोटो छपी है।

वहीं, सपा कार्यालय के बाहर समाजवादी लोहिया वाहिनी के राष्ट्रीय सचिव विवेक सिंह यादव की तरफ से लगाये गए ‘आई लव अखिलेश यादव जी ‘ के पोस्टर में समाजवादी सरकार के दौरान हुए विकास कार्यों को दर्शाया गया है। पोस्टर में अखिलेश के ड्रीम प्रोजेक्ट में शामिल रहे लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस व एक्सप्रेस पर लड़ाकू विमानों के उतरने व लैपटॉप योजना को जगह दिया गया है।

Join our WhatsApp Channel

And stay informed with the latest news and updates.

Join Now
revoi whats app qr code