1. Home
  2. हिन्दी
  3. राष्ट्रीय
  4. दिल्ली में जानलेवा हुआ प्रदूषण का स्तर, एक्यूआई 467 के पार, जहांगीरपुरी में हालत सबसे खराब
दिल्ली में जानलेवा हुआ प्रदूषण का स्तर, एक्यूआई 467 के पार, जहांगीरपुरी में हालत सबसे खराब

दिल्ली में जानलेवा हुआ प्रदूषण का स्तर, एक्यूआई 467 के पार, जहांगीरपुरी में हालत सबसे खराब

0
Social Share

नई दिल्ली, 18 अक्टूबर। दिल्ली प्रदूषण का स्तर अब बेहद खराब से गंभीर श्रेणी में पहुंच गया है. दिल्ली में लगातार पांचवें दिन यानि शुक्रवार को राष्ट्रीय राजधानी में सुबह छह बजे के करीब एक दर्जन से ज्यादा क्षेत्रों में प्रदूषण का स्तर गंभीर श्रेणी में पहुंच गया। आईटीआई जहांगीरपुरी और मुंडका में एक्यूआई (AQI) सबसे दर्ज किया गया। दोनों स्थानों पर एक्यूआई क्रमश: 467 और 445 रहा। दिल्ली वालों को लगातार चौथे दिन गुरुवार को भी ‘खराब’ वायु गुणवत्ता का सामना करना पड़ा था। गुरुवार को राष्ट्रीय राजधानी में 13 निगरानी केंद्रों पर संकेतक ‘रेड जोन’ में दर्ज किए गए थे।

जहांगीरपुरी में हालत सबसे खराब

​दिल्ली में शुक्रवार सुबह छह बजे के गरीब प्रदूषण का स्तर डराने वाले स्तर पर पहुंच गया। आईटीआई जहांगीरपुरी में 467, मुंडका में 445, डीआईटी में 386, न्यू सरुप नगर में 372, प्रशांत विहार में 362, आईपी एक्सटेंसन में 356, इहबास में 353, आनंद विहार में 353, पूठ खुर्द में 352, भलस्वा लैंडफिल में 327, कोहट इन्क्लेव में 327, रोहिणी सेक्टर 7 में 325, नरेला 314, मुस्तफाबाद 305, रोहिणी सेक्टर 15 में 305, रोहिणी सेक्टर 30 में 302 दर्ज किया गया।

केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के अनुसार गुरुवार को 13 (वायु गुणवत्ता) निगरानी केंद्रों जैसे अशोक विहार, द्वारका सेक्टर 8, पटपड़गंज, पंजाबी बाग, रोहिणी, बवाना, बुराड़ी, जहांगीरपुरी, मुंडका, नरेला, ओखला फेज 2, शादीपुर और विवेक विहार में ‘रीडिंग’ 300 से ऊपर दर्ज की गई। दिल्ली में औसत वायु गुणवत्ता लगातार चौथे दिन भी ‘खराब’ श्रेणी में रही तथा शाम 4 बजे 24 घंटे की औसत ‘रीडिंग’ 285 दर्ज की गई।

आज मौसम रहेगा साफ

मौसम विभाग के मुताबिक 18 से 23 अक्टूबर दिल्ली में मौसम साफ रहेगा। शुक्रवार को अधिकतम तापमान 35 और न्यूनतम तापमान 18 रहने की संभावना है। मौसम विभाग के अनुसार गुरुवार को दिनभर बादल छाए रहे और अधिकतम तापमान 36.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से तीन डिग्री सेल्सियस अधिक है था। गुरुवार को सापेक्षिक आर्द्रता 91 प्रतिशत और 55 प्रतिशत के बीच रही, जबकि न्यूनतम तापमान 20.3 डिग्री सेल्सियस रहा, जो मौसम के औसत से एक डिग्री सेल्सियस अधिक है।

बता दें कि शून्य से 50 के बीच एक्यूआई को ‘अच्छा’, 51 से 100 तक को ‘संतोषजनक’, 101 से 200 तक को ‘मध्यम’, 201 से 300 तक को ‘खराब’, 301 से 400 तक को ‘बहुत खराब’ और 401 से 500 तक को ‘गंभीर’ श्रेणी का माना जाता है।

LEAVE YOUR COMMENT

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Join our WhatsApp Channel

And stay informed with the latest news and updates.

Join Now
revoi whats app qr code