गोवा में बार पर सियासी जंग : स्मृति ईरानी की बेटी जोइश के वकील का बयान – ‘न तो वह ऑनर हैं, न ही मैनेजमेंट में है दखल’
पणजी/नई दिल्ली, 23 जुलाई। गोवा के ‘सिली सोल्स कैफे एंड बार’ में फर्जीवाड़ा कर शराब लाइसेंस लेने का मामला अब सियासी आरोप-प्रत्यारोप का अखाड़ा बन गया है। इस पूरे मामले में कांग्रेस की तरफ से जहां केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी के परिवार और बेटी जोइश को निशाना बनाया जा रहा है वहीं स्मृति ने पलटवार करते हुए कांग्रेस के प्रवक्ता पवन खेड़ा और जयराम रमेश को कानूनी नोटिस भेजने की बात कही है।
इस मामले में स्मृति ईरानी की बेटी के वकील कीरत नागरा ने भी बयान जारी कर दिया है। उनका कहना है कि जोइश उस रेस्टोरेंट में बस एक इंटर्न के तौर पर काम कर रही थीं। वह न तो रेस्टोरेंट चलाती हैं और न ही उसकी मालकिन हैं।
आरोप – स्मृति ईरानी की बेटी जोइश करती हैं बार का संचालन
यह पूरा प्रकरण तब सामने आया, जब गोवा के आबकारी आयुक्त ने ‘सिली सोल्स कैफे एंड बार’ को नियमों और प्रक्रियाओं को धता बताकर शराब लाइसेंस लेने के मामले में एक कारण बताओ नोटिस जारी की। दर्ज कराई गई शिकायत में आरोप लगाया गया है कि इस बार का संचालन स्मृति ईरानी की बेटी जोइश करती हैं। शिकायत में कहा गया है कि शराब का लाइसेंस तब भी जारी किया गया, जब इस बार के पास रेस्टोरेंट का लाइसेंस ही नहीं है। वहीं जून में शराब के लाइसेंस का नवीनीकरण ऐसे व्यक्ति के नाम पर किया गया, जिसकी मौत मई में ही हो गई थी।
LIVE: Congress Party Briefing by Shri @Jairam_Ramesh and Shri @Pawankhera at AICC HQ.#स्मृति_ईरानी_चुप्पी_तोड़ो https://t.co/MWzZSJRbaj
— Congress (@INCIndia) July 23, 2022
कांग्रेस ने मांगी थी स्मृति ईरानी से सफाई
कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा व जयराम रमेश ने दिन में नई दिल्ली स्थित कांग्रेस मुख्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इस पूरे मामले पर स्मृति ईरानी से सफाई मांगी थी। उसके बाद शाम को केंद्रीय मंत्री ने कांग्रेस के आरोपों पर पलटवार करते हुए कहा – मेरी बेटी कॉलेज की स्टूडेंट है और वो कोई बार नहीं चलाती। ऐसे में चर्चा उठी कि ये कैफे और बार का स्मृति ईरानी के परिवार से कोई संबंध है भी या नहीं।
‘मेरी बेटी की इज्जत की धज्जियां उड़ाने की कोशिश‘
स्मृति ईरानी ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि कांग्रेस ने एक 18 साल की लड़की की इज्जत की धज्जियां उड़ाने का दुस्साहस किया है। उस लड़की का दोष यह है कि उस लड़की की मां ने 2014 और 2019 में अमेठी से राहुल गांधी के खिलाफ चुनाव लड़ा।’
शिकायत करने वाले वकील ने कहा – पर्याप्त प्रमाण हैं
स्मृति ईरानी की प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद इस मामले में शिकायत करने वाले वकील एडवोकेट एरेस रॉड्रिग्स ने बयान जारी किया। उन्होंने अपने बयान में कहा – ‘सारी दुनिया को पता है कि पॉश सिली सोल्स कैफे एंड बार को केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी का परिवार मैनेज करता है। यह रेस्त्रां गोवा के असागाओ गांव के भोउटा वाडो में है और स्मृति ईरानी के परिवार से इसके संबद्ध होने के पर्याप्त प्रमाण हैं।
रॉड्रिग्स ने कहा, ‘आबकारी आयुक्त ने बार और रेस्टोरेंट को कारण बताओ नोटिस जारी की है तो इसकी सुनवाई 29 जुलाई को है। उस दिन हम सब को पता चल जाएगा कि कौन-सा Ghost इस रेस्टोरेंट को चलाता है।’ वकील ने दावा किया कि स्मृति ईरानी के परिवार के पास गोवा में कई प्राइम लोकेशन पर प्रॉपर्टी हैं. इन सभी की जांच की जानी चाहिए।
इन दोनों में कौन झूठ बोल रहा है?
Which of the two is lying? pic.twitter.com/9yGwPV83xd
— MP Youth Congress (@IYCMadhya) July 23, 2022
इस बीच में टीवी पर्सनैलिटी कुणाल विजयकर का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह स्मृति ईरानी की बेटी जोइश का इंटरव्यू कर रहे हैं। वीडियो में वह स्वीकार करती नजर आ रही हैं कि यह रेस्टोरेंट और बार उनका है। इसके अलावा 14 अप्रैल, 2022 को छपे एक लेख में स्मृति ईरानी के इस रेस्टोरेंट को कुणाल विजयकर से मिले अच्छे रिव्यू पर पॉजिटिव तरीके से रिएक्ट करने की बात कही गई थी। साथ ही कहा था कि वो (जोइश) उनका अभिमान है।
कौन सी स्मृति ईरानी झूठ बोल रहीं?
कुणाल विजयकर का एक वीडियो वायरल होने के बाद कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने ट्वीट किया – ‘कौन सी स्मृति ईरानी झूठ बोल रही हैं। वो, जिन्होंने 14, अप्रैल 2022 को अपनी बेटी के रेस्टोरेंट की तारीफ की और उसे अपना अभिमान बताया या वो, जो आज कह रही हैं कि उनकी बेटी का सिली सोल्स बार एंड कैफे से कोई लेना देना नहीं हैं।’
कौन सी स्मृति ईरानी झूठ बोल रही है? वो स्मृति ईरानी जिन्होंने चौदह अप्रेल 2022 को अपनी बेटी के रेस्टौरेंट की तारीफ़ की थी या वो स्मृति ईरानी जो आज कह रहीं हैं कि उनकी बेटी का कोई रेस्टौरेंट है ही नहीं? https://t.co/pdG7FxYNWW
— Pawan Khera 🇮🇳 (@Pawankhera) July 23, 2022
जोइश ने भी आरोपों को बताया निराधार
वहीं जोइश ईरानी ने भी अपनी सफाई दी है। उनका कहना है कि ये आरोप निराधार हैं। वो ना तो किसी रेस्टोरेंट की मालिक हैं और ना किसी रेस्टोरेंट को चलाती हैं। उनके वकील कीरत नागरा ने एक बयान में कहा – स्मृति ईरानी के राजनीतिक विरोधियों ने उनके (जोइश) के ऊपर मनगढंत आरोप लगाए हैं। इनका एकमात्र लक्ष्य एक राजनेता की बेटी होने की वजह से उन्हें बदनाम करना है।
जोइश के वकील ने भी आरोपों का नकारा
नागरा का कहना था कि कांग्रेस ने स्मृति ईरानी की बेटी पर गोवा में एक ‘अवैध बार’ चलाने का आरोप लगाया है, साथ ही आबकारी विभाग द्वारा जारी कारण बताओ नोटिस की कॉपी भी दिखाई है। यह एक ‘काफी गंभीर मामला’ है, क्योंकि उन्हें किसी भी अथॉरिटी से कोई भी नोटिस नहीं मिली है।
नागरा ने अपने बयान में कहा – ‘मेरी क्लाइंट (जोइश) एक 18 साल की युवा छात्र हैं, जो शेफ बनने की पढ़ाई कर रही हैं, इसलिए वो पाक कला में पारंगत होने के लिए अलग-अलग रेस्टोरेंट में काम करती हैं। ये उनकी मां के राजनीतिक विरोधियों की उन्हें डराने और बदनाम करने की कोशिश है।