यूपी : तीन आईपीएस समेत 12 पुलिस कर्मियों को वीरता के लिए पुलिस पदक, 324 को डीजीपी का सम्मान
लखनऊ, 14 अगस्त। यूपी कैडर के आईपीएस मोहित अग्रवाल, डॉ. विपिन टाडा व डॉ. अनिल कुमार मिश्रा, एएसपी त्रिभुवन सिंह तथा डीएसपी धर्मेश कुमार शाही समेत 12 पुलिसकर्मियों को वीरता के लिए पुलिस पदक (पीएमजी) से सम्मानित किया जाएगा। उनके अलावा छह पुलिस कर्मियों को विशिष्ट सेवाओं के लिए राष्ट्रपति का पुलिस पदक और 71 को सराहनीय सेवाओं के लिए पुलिस पदक दिया जाएगा।
मोहित अग्रवाल ने आईजी कानपुर के पद पर रहते हुए पुलिस टीम का नेतृत्व कर 23 बच्चों को एक अपहर्ता के चंगुल से मुक्त कराया था। पीएमजी के लिए चयनित छह पुलिसकर्मी इसी टीम का हिस्सा थे। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भी इस सफल ऑपरेशन के लिए पुलिस टीम को ट्वीट करके बधाई दी थी।
पीएमजी के लिए चुने गए पुलिस कर्मियों में एडीजी मोहित अग्रवाल, एसपी डॉ. विपिन टाडा व डॉ. अनिल कुमार मिश्रा, एएसपी त्रिभुवन सिंह व डीएसपी धर्मेश कुमार शाही के अलावा इंस्पेक्टर सत्य प्रकाश सिंह, राकेश कुमार, सब इंस्पेक्टर दिनेश कुमार गौतम, हेड कांस्टेबल यशवंत सिंह, कांस्टेबल मो. इमरान, प्रवीन कुमार व नवीन कुमार यादव शामिल हैं। वीरता के लिए पुलिस पदक धर्मेश कुमार शाही को तीसरी बार तथा सत्य प्रकाश सिंह, राकेश कुमार व यशवंत सिंह को दूसरी बार मिला है।
इसी तरह डीएसपी धर्मेश कुमार शाही ने इंस्पेक्टर सत्य प्रकाश सिंह तथा हेड कांस्टेबल यशवंत सिंह व मो. इमरान खान के साथ 24 फरवरी, 2020 को बस्ती जिले के लालंगज थाना क्षेत्र में 1.5 लाख के ईनामी अपराधी फिरोज पठान को एक मुठभेड़ में मार गिराया था। डीके शाही और उनकी टीम को इसी वीरता के लिए पुरस्कृत किया गया है।
विशिष्ट सेवाओं के लिए राष्ट्रपति का पुलिस पदक प्राप्त करने वालों में एडीजी भानु भाष्कर, डीआईजी डॉ. अखिलेश कुमार निगम, इंस्पेक्टर मोहम्मद हासिम, राजवीर सिंह व प्रमोद कुमार मिश्रा के अलावा सब इंस्पेक्टर दिनेश प्रताप सिंह शामिल हैं। इसी तरह सराहनीय सेवाओं के लिए पुलिस पदक प्राप्त करने वाले 71 पुलिस कर्मियों में आईजी प्रयागराज रेंज चंद्र प्रकाश, एसपी ट्रेड टैक्स प्रकाश स्वरूप पांडेय, एसपी कानून-व्यवस्था ब्रजेश सिंह, एसपी साइबर क्राइम थाना लखनऊ राजेश कुमार यादव, एएसपी विजिलेंस लखनऊ निधि सोनकर व एएसपी यूपी एटीएस सुशील कुमार शामिल हैं।
शौर्य के आधार पर 324 पुलिसकर्मियों को डीजीपी का प्रशंसा चिह्न
डीजीपी मुख्यालय ने स्वतंत्रता दिवस के मौके पर दिए जाने वाले सम्मान की घोषणा की। इसके तहत प्रदेश के 324 पुलिस कर्मियों को शौर्य के आधार पर प्लेटिनम, गोल्ड व सिल्वर प्रशंसा चिह्न (कमेंडेशन डिस्क) दिए जाएंगे। इसके अलावा शौर्य के आधार पर ही 25 पुलिस कर्मियों को सराहनीय सेवा सम्मान चिह्न दिए जाएंगे।
स्पेशल डीजी कानून-व्यवस्था प्रशांत कुमार ने बताया कि सेवा अभिलेख के आधार पर चार पुलिस कर्मियों को गोल्ड प्रशंसा चिह्न व 101 पुलिस कर्मियों को सिल्वर प्रशंसा चिह्न दिया गया है। इसके अलावा सेवा अभिलेख के आधार पर 40 पुलिस कर्मियों को उत्कृष्ट सेवा सम्मान चिह्न और 179 को सराहनीय सेवा सम्मान चिह्न दिया जाएगा।
एडीजी समेत 19 को मिलेगा डीजीपी का प्लेटिनम प्रशंसा चिह्न
शौर्य के आधार पर डीजीपी का प्लेटिनम प्रशंसा चिह्न पाने वालों में एडीजी अभियोजन दीपेश जुनेजा, एडीजी गोरखपुर जोन अखिल कुमार, एडीजी रेलवे जय नारायन सिंह, एडीजी प्रयागराज जोन भानु भाष्कर, एडीजी लखनऊ जोन पीयूष मोर्डिया, आईजी लखनऊ रेंज तरुण गाबा, आईजी पीएसी मध्य जोन लखनऊ अपर्णा कुमार, अपर पुलिस आयुक्त कानून-व्यवस्था वाराणसी चनप्पा शिवसिम्पि, डीआईजी दूरसंचार सुनीता शर्मा, एसपी चित्रकूट वृंदा शुक्ला, एसपी शाहजहांपुर अशोक कुमार मीना, एसपी सीतापुर चक्रेश मिश्र, एसपी लोक शिकायत शशिकांत, एसपी अभिसूचना कानपुर नगर अरविंद मिश्रा, एएसपी-स्टाफ आफिसर स्पेशल डीजी कानून-व्यवस्था पूर्णेन्दू सिंह, सहायक पुलिस आयुक्त गौतमबुद्धनगर रजनीश वर्मा, डीएसपी बुलंदशहर वरुण कुमार सिंह, इंस्पेक्टर लखनऊ दिनेश चंद्र मिश्र व सब इंस्पेक्टर कानपुर नगर कृष्ण चंद्र मिश्र शामिल हैं।
एडीजी समेत 53 को मिलेगा डीजीपी का गोल्ड प्रशंसा चिह्न
शौर्य के आधार पर डीजीपी का गोल्ड प्रशंसा चिह्न पाने वालों में एडीजी फॉरेंसिक इंस्टीट्यूट डॉ. जीके गोस्वामी, एडीजी सीबीसीआईडी के. सत्य नारायण, आईजी मेरठ नचिकेता झा, पुलिस आयुक्त गाजियाबाद अजय कुमार मिश्रा, डीआईजी सीबीसीआईडी मोदक राजेश डी राव, संयुक्त पुलिस आयुक्त वाराणसी डॉ. के. एजिलरसन, आईजी रेंज बस्ती रामकृष्ण भारद्वाज, डीआईजी सुरक्षा विनोद कुमार सिंह, डीआईजी साइबर क्राइम एन. कोलांची, डीआईजी एसएसआईटी अमित वर्मा, पुलिस उपायुक्त प्रयागराज पवन कुमार, डीआईजी रेंज वाराणसी अखिलेश कुमार चौरसिया, एसपी स्थापना सत्यार्थ अनिरुद्ध पंकज, सेनानायक पीएसी 35वीं वाहिनी लखनऊ राठौर किरीट कुमार हरिभाई, एसपी प्रशिक्षण मुरादाबाद कल्पना सक्सेना, एसपी एसआईटी देव रंजन वर्मा, एसपी सोनभद्र डॉ. यशवीर सिंह, एसपी अमरोहा कुंवर अनुपम सिंह, एसपी मिर्जापुर अभिनंदन, पुलिस उपायुक्त कानपुर नगर रवीना त्यागी, एसपी महराजगंज डॉ. कौस्तुभ व सेनानायक 45वीं पीएसी अलीगढ़ अमित कुमार समेत 53 पुलिसकर्मी शामिल हैं।
इसी तरह शौर्य के आधार पर डीजीपी का सिल्वर प्रशंसा चिह्न पाने वालों में एसपी सीबीआईडी सुनीता सिंह, पुलिस उपायुक्त वाराणसी प्रबल प्रताप सिंह, एसपी रेलवे मुरादाबाद आशुतोष शुक्ला व एसपी एसीओ दयाराम समेत 252 पुलिस कर्मी शामिल हैं।