राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू पर आपत्तिजनक टिप्पणी के मामले में अधीर रंजन चौधरी के खिलाफ पुलिस केस दर्ज
नई दिल्ली, 31 जुलाई। नवनिर्वाचित राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के खिलाफ गैर-जिम्मेदाराना टिप्पणी करने वाले कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और लोकसभा में पार्टी संसदीय दल के नेता अधीर रंजन चौधरी के खिलाफ रविवार को मध्य प्रदेश में भाजपा नेता और पूर्व सांसद ओम प्रकाश धुर्वे ने पुलिस शिकायत दर्ज कराई है।
पूर्व भाजपा सांसद ओम प्रकाश धुर्वे ने एमपी में दर्ज कराई शिकायत
हालांकि इस मामले में हुए हंगामे के कारण बैकफुट आए चौधरी ने अपनी टिप्पणी को भूल और बंगाली जुबान का हवाला देते हुए वापस लेते हुए खेद प्रकट कर दिया है। उन्होंने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को इस बाबत एक पत्र भी लिखा है। फिलहाल सत्ताधारी दल भाजपा देश की जनता के बीच कांग्रेस की छवि आदिवासी और महिला विरोधी के रूप में पेश करने का हाथ आया मौका गंवाना नहीं चाहती।
स्मृति ईरानी और सोनिया गांधी के बीच संसद में कहासुनी हो चुकी है
इसी कारण पहले केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने चौधरी को संसद में घेरते हुए उनकी टिप्पणी को कांग्रेस के शर्म का विषय बताया और इसके लिए उन्होंने उस समय सदन में मौजूद कांग्रेस प्रमुख सोनिया गांधी से चौधरी की ओर से देश के सामने सार्वजनिक माफी की मांग कर दी। बात यहां तक बढ़ गई कि लोकसभा में ही सोनिया गांधी और स्मृति ईरानी के बीच तू तू-मैं मैं भी हो गई।
अब पूर्व भाजपा सांसद धुर्वे ने एमपी के डिंडोरी जिले की कोतवाली में अपनी जो शिकायत दर्ज करवाई है, उसमें उन्होंने अधीर रंजन चौधरी की टिप्पणी से आदिवासियों की भावनाओं को पहुंची ठेस का हवाला देते हुए सख्त काररवाई की मांग की है।
यह मामला दिल्ली के संसद भवन स्थित पुलिस स्टेशन भेजा गया
इस केस में संबंधित पुलिस अधिकारी ने कहा कि डिंडोरी पुलिस स्टेशन में अधीर रंजन चौधरी के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज किया गया है, जिसमें विभिन्न समूहों के बीच दुश्मनी को बढ़ावा देना और भावनाओं के ठेस पहुंचाने का आरोप शामिल है। इस बाबत उचित काररवाई करने के लिए इस मामले को दिल्ली के संसद भवन स्थित पुलिस स्टेशन में भेजा गया है।