पीएम मोदी का वाराणसी दौरा आज : अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम के शिलान्यास के साथ 1600 करोड़ की योजनाओं की सौगात देंगे
वाराणसी, 22 सितम्बर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी के दौरे पर आ रहे हैं। इस दौरान वह गंजारी (राजातालाब) में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम समेत 1597 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण करेंगे। वहीं एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे। इसके अलावा वह खिलाड़ियों, युवा कलाकारों से संवाद करेंगे जबकि नारी शक्ति वंदन अधिनियम पास होने की खुशी में महिलाएं पीएम का अभिनंदन करेंगी। वह एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे।
संसदीय क्षेत्र की 42वीं यात्रा के दौरान काशी में साढ़े पांच घंटे रहेंगे
देखा जाए तो लगभग ढाई माह बाद अपने संसदीय क्षेत्र में आ रहे पीएम मोदी विकास योजनाओं की सौगात और संवाद के जरिए संसदीय क्षेत्र के लोगों से अपने सरोकार मजबूत करेंगे। पीएम अपने संसदीय क्षेत्र की 42वीं यात्रा के दौरान काशी में साढ़े पांच घंटे का समय बिताएंगे। उनकी कड़ी सुरक्षा एवं भव्य स्वागत की तैयारियों को शुक्रवार देर शाम तक अंतिम रूप दिया जाता रहा। बाबतपुर एयरपोर्ट से लेकर सभी कार्यक्रम स्थलों से जुड़े मार्गों और शहर के प्रमुख चौराहों पर होर्डिंग व रंगीबिरंगी लाइटें लगाई गई हैं। साथ ही भाजपा के झंडे भी लहरा रहे हैं।
गावस्कर, कपिल व सचिन सहित एक दर्जन दिग्गज क्रिकेटर रहेंगे मौजूद
पीएम हरहुआ-राजातालाब रिंग रोड के किनारे गंजारी में 330 करोड़ रुपये की लागत से 30.6 एकड़ में प्रस्तावित अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम की आधारशिला रखेंगे। इस दौरान भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तानों – सुनील गावस्कर, कपिल देव व सचिन तेंदुलकर सहित लगभग एक दर्जन पूर्व अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट सितारे मौजूर रहेंगे। उनके अलावा बीसीसीआई अध्यक्ष रोजर बिन्नी, सचिव जय शाह सहित भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड और यूपी क्रिकेट एसोसिएशन के कई पदाधिकारी मौजूद रहेंगे। दिसम्बर 2025 के बाद से इस स्टेडियम में राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय मैच होंगे।
एयरपोर्ट से सीधे जाएंगे गंजारी
इस बीच वाराणसी के प्रभारी एवं पर्यटन, संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह ने शुक्रवार को देर शाम बताया कि प्रधानमंत्री का दोपहर करीब एक बजे बाबतपुर एयरपोर्ट पर आगमन होगा। उनका यहां राज्यपाल आनंदीबेन पटेल व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ स्वागत करेंगे। प्रधानमंत्री यहां से दोपहर लगभग 1.30 बजे गंजारी पहुंचेंगे और क्रिकेट स्टेडियम की आधारशिला रखेंगे।
स्थापत्य में महादेव शिव की झलक
क्रिकेट स्टेडियम की वास्तुकला की प्रेरणा महादेव शिव से ली गई है। इसमें अर्धचंद्राकार छत, त्रिशूल के आकार की फ्लड-लाइट, गंगा घाट की सीढ़ियों जैसी बैठने की व्यवस्था, बिल्वपत्र के आकार वाली धातु की चादरों की डिजाइन विकसित की गई है। इस स्टेडियम की क्षमता 30 हजार दर्शकों की होगी। पीएम यहां एक विशाल जनसभा को भी संबोधित करेंगे।
संस्कृत विवि महिलाओं की ओर से आयोजित अभिनंदन कार्यक्रम में शिरकत करेंगे
नारी शक्ति वंदन अधिनियम पास होने की खुशी में पीएम अपराह्न 3.30 बजे सम्पूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय के मैदान में महिलाओं की ओर से आयोजित अभिनंदन कार्यक्रम में शिरकत करेंगे। समारोह मंच पर पांच विभिन्न वर्ग की महिलाएं प्रतिनिधित्व करेंगी। भाजपा के मुताबिक महिलाओं के विशेष अनुरोध पर अंतिम समय में पीएम का अभिनंदन कार्यक्रम बना।
1267 करोड़ से बने 16 अटल आवासीय विद्यालयों का रुद्राक्ष में करेंगे उद्घाटन
संस्कृत विवि में लगभग 45 मिनट के कार्यक्रम के बाद पीएम अपराह्न 4.15 बजे सिगरा स्थित अंतरराष्ट्रीय कन्वेंशन सेंटर ‘रुद्राक्ष’ पहुंचेंगे। रुद्राक्ष सभागार में बटन दबाकर प्रदेश में 1267 करोड़ से बने 16 अटल आवासीय विद्यालयों का उद्घाटन करेंगे।
अटल आवासीय विद्यालय के छात्र-छात्राओं से करेंगे संवाद
ये विद्यालय मजदूरों, निर्माण श्रमिकों और कोरोना महामारी के कारण अनाथ हुए बच्चों की छह से 12वीं तक की नि:शुल्क पढ़ाई के लिए बने हैं। वहां एक साथ 550 से ज्यादा छात्र-छात्राओं को निःशुल्क आवासीय शिक्षा मिलेगी। 10-15 एकड़ क्षेत्रफल में बने स्कूल में कक्षाएं, खेल मैदान, मनोरंजक क्षेत्र, एक मिनी सभागार, छात्रावास परिसर, मेस और कर्मचारियों के लिए आवासीय फ्लैट हैं। पीएम वाराणसी के अटल विद्यालय में अध्ययनरत 20 बच्चों व उनके 10 अभिभावकों से संवाद भी करेंगे।
काशी की सांस्कृतिक जीवंतता से होंगे रूबरू
पीएम मोदी रुद्राक्ष में ही काशी संसद सांस्कृतिक महोत्सव-2023 के समापन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि भाग लेंगे। वह करीब घंटेभर तक महोत्सव में विजेताओं के सांस्कृतिक कार्यक्रम देखेंगे। काशी की सांस्कृतिक जीवंतता को सशक्त करने के पीएम के दृष्टिकोण ने सांस्कृतिक महोत्सव की संकल्पना को जन्म दिया है। महोत्सव में 17 विधाओं में 37,000 से अधिक युवाओं ने गायन, वादन, नुक्कड़ नाटक, नृत्य आदि में अपने कौशल का प्रदर्शन किया। इसके बाद प्रधानमंत्री शाम करीब 6.30 बजे दिल्ली की उड़ान भरेंगे।