
पीएम मोदी का सिडनी में अनोखा स्वागत, विमान द्वारा आसमान में लिखा गया ‘वेलकम मोदी’
सिडनी, 23 मई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपनी तीन देशीय विदेश यात्रा के अंतिम चरण दौरे के तहत अभी ऑस्ट्रेलिया में हैं। ऑस्ट्रेलिया दौरे के समय वह सिडनी में भारतीय समुदाय को संबोधित करने के लिए कई कार्यक्रमों में हिस्सा ले रहे हैं।
पीएम मोदी ने इसी क्रम में ऑस्ट्रेलिया स्थित हरित ऊर्जा और प्रौद्योगिकी फर्म फोर्टेस्क्यू फ्यूचर इंडस्ट्रीज के कार्यकारी अध्यक्ष से मुलाकात भी की है। इस कार्यक्रम के शुरू होने से पहले अनोखे तरीके से पीएम मोदी का स्वागत भी किया गया है।
Special "Modi Airways" flight with Indian community members onboard is flying to Sydney from Melbourne. With Dhokla & Laddu served in the flight,super exited diaspora members are reaching for the #AustraliaWelcomesModi event today. PM Modi to address the event. pic.twitter.com/hc8lgMTD6J
— Pranay Upadhyaya (@JournoPranay) May 23, 2023
इस स्वागत का एक वीडियो भी जारी हुआ है, जिसमें कार्यक्रम में होने वाली चीजों को दिखाया गया है। इससे पहले पीएम मोदी ने सिडनी में ऑस्ट्रेलिया के प्रमुख उद्योगपतियों से मुलाकात भी की थी
अनोखे तरीके से हुआ पीएम मोदी का स्वागत
कार्यक्रम का एक वीडियो जारी किया गया है, जिसमें पीएम मोदी का अनोखे तरीके से स्वागत होते हुए देखा गया है। वीडियो में एक एक मनोरंजक विमान द्वारा आसमान में ‘वेलकम मोदी’ लिखता हुआ देखा गया है।
सबसे पहले विमान द्वारा ‘वेलकम’ लिखा गया और फिर ‘मोदी’ को बनाया गया। यही नहीं वीडियो में गाने भी बजते हुए सुनाई दिए हैं और यह गीत सुनने से कोई गुजराती गीत लग रहा है।