
पीएम मोदी की सुनीता विलियम्स को चिट्ठी – ‘भारत में बेटी का रहेगा इंतजार, आप हमसे हजारों मील दूर, लेकिन…’
नई दिल्ली, 18 मार्च। भारतीय मूल की अमेरिकी अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स की घर वापसी का सफर शुरू हो चुका है। पिछले नौ माह से अन्यान्य कारणों से अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (ISS) पर फंसी सुनीता विलियम्स व उनके सहयोगी बुच विल्मोर ने भारतीय समयानुसार आज पूर्वाह्न 10.30 बजे से धरती के लिए उड़ान भरी। उनका स्पेसक्राफ्ट SpaceX ड्रैगन बुधवार तड़के 3.27 बजे लैंड करेगा। एक तरफ जहां पूरी दुनिया सुनीता विलियम्स की सुरक्षित वापसी का इंतजार कर रही है वहीं उनकी वापसी से पहले सुनीता विलियम्स को लिखा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का एक पत्र सामने आया है।
They're on their way! #Crew9 undocked from the @Space_Station at 1:05am ET (0505 UTC). Reentry and splashdown coverage begins on X, YouTube, and NASA+ at 4:45pm ET (2145 UTC) this evening. pic.twitter.com/W3jcoEdjDG
— NASA (@NASA) March 18, 2025
पीएम मोदी ने एक मार्च को सुनीता विलियम्स को यह पत्र लिखा था। उन्होंने पत्र में सुनीता की सुरक्षित वापसी की कामना करते हुए उन्हें भारत की बेटी बताया है। उन्होंने यह खत प्रख्यात अंतरिक्षयात्री माइक मैसिमिनो के जरिए सुनीता विलियम्स को भेजा था। इस खत को केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने शेयर किया है।
सुनीता विलियम्स के नाम इस पत्र में पीएम मोदी ने लिखा है, ‘मैं भारत के लोगों की ओर से आपको शुभकामनाएं देता हूं। आज एक कार्यक्रम में मेरी मुलाकात प्रख्यात अंतरिक्षयात्री माइक मैसिमिनो से हुई। उनसे बातचीत के दौरान आपका जिक्र हुआ और हमने इस पर चर्चा की कि हमें आप पर और आपके काम पर गर्व है। इस बातचीत के बाद मैं खुद को आपको यह पत्र लिखने से रोक नहीं पाया। जब अमेरिकी दौरों के दौरान मेरी राष्ट्रपति ट्रंप और राष्ट्रपति बाइडेन से मुलाकातें हुईं तो मैंने आपका कुशलक्षेम उनसे पूछा था।
पीएम मोदी ने चिट्ठी में लिखा, ‘भारत के 1.4 अरब लोग आपकी उपलब्धियों पर हमेशा फख्र महसूस करते हैं। हाल के घटनाक्रमों में आपने एक बार फिर अपनी क्षमता दिखा दी है। बेशक, आप हमसे हजारों मील दूर हैं लेकिन आप हमारे दिलों के करीब हैं। भारत के लोग आपके अच्छे स्वास्थ्य और आपके मिशन की सफलता की प्रार्थना करते हैं। बॉनी पांड्या आपका बेसब्री से इंतजार कर रहे होंगे और मुझे यकीन है कि दिवंगत दीपकभाई की दुआएं आपके साथ है। 2016 में अमेरिकी दौरे के दौरान आपसे और उनसे मुलाकात मुझे याद है। आपकी वापसी के बाद हमें आपके भारत आने का इंतजार होगा। अपनी बेटी की भारत में मेजबानी करना हमारे लिए खुशी की बात होगी। मैं माइकल विलियम्स को भी शुभकामना भेजता हूं। आपकी और बैरी विल्मर की सुरक्षित वापसी को लेकर शुभकामनाएं।’
केंद्रीय मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह ने इस चिट्ठी को शेयर करते हुए कहा कि ऐसे समय में जब पूरी दुनिया सुनीता विलियम्स की सुरक्षित वापसी का इंतजार कर रही है, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भारत की बेटी की सुरक्षित वापसी की उम्मीद है। अंतरिक्षयात्री माइक मैसिमिनो के जरिए सुनीता विलियम्स को भेजे गए पीएम मोदी के इस खत में 1.4 अरब भारतीयों का गर्व झलकता है। कुछ दिन पहले पीएम मोदी ने एक कार्यक्रम में मैसिमिनो से मुलाकात की और उनसे आग्रह किया कि उनका और भारतीयों का यह पत्र सुनीता विलियम्स तक पहुंचे। पीएम मोदी ने इस खत में सुनीता की सुरक्षित वापसी की कामना करते हुए उन्हें भारत की बेटी बताया जबकि सुनीता ने इस पर पीएम मोदी और भारत का आभार जताया।