पीएम मोदी का राहुल गांधी पर हमला, लोकसभा में बोले – ‘शायद आज उठ नहीं पाए, नींद अच्छी आई होगी’
नई दिल्ली, 8 फरवरी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को लोकसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर चर्चा का जवाब देते वक्त बिना नाम लिए कांग्रेस सांसद राहुल गांधी पर जमकर तंज कसे। उन्होंने कहा, ‘कल मैंने देखा कि एक भाषण के बाद कैसे पूरा ईकोसिस्टम उछल रहा था। कुछ लोग कह रहे थे कि ये हुई न बात। शायद नींद भी अच्छी आई होगी और शायद सुबह उठ भी नहीं पाए।
गौरतलब है कि राहुल गांधी ने मंगलवार को लोकसभा में अडानी मामले पर पीएम मोदी पर तीखा हमला बोला था। लोकसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा में भाग लेते हुए राहुल गांधी ने देश के प्रमुख कारोबारी गौतम अडानी के कारोबारी भाग्य और निजी संपत्ति में भारी वृद्धि को 2014 में मोदी सरकार के सत्ता में आने से जोड़ा था। माना जा रहा है कि पीएम मोदी ने राहुल के इसी भाषण पर आज तंज कसा। पीएम मोदी ने कहा, ‘शायद नींद भी अच्छी आई होगी और शायद सुबह उठ भी नहीं पाए।’
प्रधानमंत्री ने शायराना अंदाज में हमला बोलते हुए कहा, ‘ये कह-कहकर हम, दिल को बहला रहे हैं। वो अब चल चुके हैं, वो अब आ रहे हैं।।’ उन्होंने आगे कहा कि राष्ट्रपति का जब अभिभाषण हो रहा था तो कुछ लोगों ने कन्नी काट ली। एक बड़े नेता तो महामहिम का अपमान भी कर चुके हैं। माना जा रहा है कि इससे पीएम मोदी का इशारा लोकसभा में कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी से था। पिछले साल राष्ट्रपति पर की गई अधीर रंजन चौधरी की टिप्पणी से काफी हंगामा मचा था।
पीएम मोदी का पूर्व की यूपीए सरकार पर हमला
पीएम मोदी ने अपने भाषण के दौरान पूर्व की यूपीए सरकार पर हमला बोला। उन्होंने कहा कि आजादी के बाद 2004 से 2014 का दशक घोटाले का दशक रहा, उस समय देश हिंसा का शिकार हो गया था। 2014 से पहले का दशक लॉस्ट डेकेड के रूप में जाना जाएगा, जबकि 2020 से 2030 का दशक इंडिया डेकेड है पूरे विश्व के लिए। उन्होंने कहा कि कुछ लोग निराशा डूबे हैं, यह निराशा जनता के बार-बार हुक्म के कारण भी है तथा कुछ अच्छा होता है तो भी इन्हें निराशा होती है।
कांग्रेस का सदन से वॉकआउट
फिलहाल प्रधानमंत्री मोदी के भाषण के दौरान कांग्रेस समेत विपक्ष ने लोकसभा में जमकर हंगामा किया। अडानी मामले में जेपीसी जांच की मांग करते हुए सांसदों ने कहा, ‘वी वॉन्ट जेपीसी।’ वहीं, पीएम मोदी के वक्तव्य के दौरान कांग्रेस सदस्यों ने विरोध जताते हुए सदन से वॉकआउट किया।