वाराणसी, 27 नवंबर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने संसदीय क्षेत्र के तीन दिवसीय दौरे पर 13 दिसंबर को वाराणसी आएंगे और उसी दिन अपने ड्रीम प्रोजेक्ट श्री काशी विश्वनाथ धाम का लोकार्पण करेंगे।
डोमरी हेलीपैड से क्रूज से श्री काशी विश्वनाथ धाम पहुंचेंगे
प्रशासनिक सूत्रों के अनुसार पीएम मोदी का 13 दिसंबर को पूर्वाह्न करीब 9.30 बजे वाराणसी आगमन हो सकताहै। वह बाबतपुर एयरपोर्ट से हेलीकॉप्टर से डोमरी हेलीपैड पर उतरेंगे। वहां से क्रूज से श्री काशी विश्वनाथ धाम पहुंचेंगे। यहां बाबा भोलेनाथ का दर्शन-पूजन कर कॉरिडोर का लोकार्पण करेंगे। इसके बाद देशभर से आए संत, महंत, योगी, महामंडलेश्वर आदि धर्माचार्यों से मिलेंगे और संबोधित भी करेंगे।
मुख्यमंत्रियों और महापौरों के सम्मेलन को भी करेंगे संबोधित
सूत्रों के अनुसार पीएम मोदी का मंदिर में करीब पौने दो घंटे का कार्यक्रम प्रस्तावित है। 14 दिसंबर को वह फिर श्री काशी विश्वनाथ धाम जाएंगे। यहां मुख्यमंत्रियों के सम्मेलन को संबोधित करेंगे। इसके बाद वह देशभर से आमंत्रित लगभग 200 महापौरों के सम्मेलन को भी संबोधित करेंगे। इस सम्मेलन के लिए बरेका और रुद्राक्ष दोनों स्थानों का प्रस्ताव भेजा गया है।
अडानी समूह के कंप्रेस्ड बायोगैस प्लांट का उद्घाटन करेंगे
प्रस्तावित कार्यक्रम के अनुसार पीएम मोदी 13 व 14 दिसंबर को बनारस रेल इंजन कारखाना (बरेका) के गेस्ट हाउस में रात्रिविश्राम करेंगे। अंतिम दिन वह शहंशाहपुर जाएंगे, जहां अडानी समूह की ओर से तैयार कंप्रेस्ड बायोगैस प्लांट के उद्घाटन के बाद उसकी खूबियां भी जानेंगे। तत्पश्चात किसानों की सभा को संबोधित करेंगे। वहां वह कुछ प्रगतिशील किसानों से संवाद भी कर सकते हैं।
श्री काशी विश्वनाथ मंदिर 29 नवंबर से 3 दिनों के लिए बंद रहेगा
इस बीच कॉरिडोर के निर्माण कार्यों को अंतिम स्पर्श दिया जा रहा है। इसी क्रम में श्री काशी विश्वनाथ मंदिर के जीर्णोद्धार व संरक्षण के लिए मंदिर को तीन दिनों के लिए बंद किया जाएगा। 29 और 30 नवंबर को 12-12 घंटे और एक दिसंबर को 24 घंटे के लिए मंदिर आम श्रद्धालुओं के लिए पूरी तरह से बंद रहेगा। मुख्य कार्यपालक अधिकारी सुनील कुमार वर्मा ने बताया कि मंदिर के फर्श की सफाई तथा संरक्षण कार्य को पूर्ण करने के लिए मंदिर को बंद करने का निर्णय लिया गया है।
सीएम योगी तैयारियों का जायजा लेने के लिए आएंगे वाराणसी
इसी क्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अपने दो दिवसीय दौरे पर शनिवार की शाम वाराणसी पहुचेंगे। मुख्यमंत्री यहां प्रधानमंत्री के आगमन के पहले विश्वनाथ कॉरिडोर में चल रहे अंतिम चरण के कार्य का निरीक्षण करेंगे। साथ ही आला अधिकारियों संग समीक्षा बैठक भी करेंगे। इसके अलावा मुख्यमंत्री काशी से ही सभी विभागों के मुख्य सचिवों से वर्चुअल बैठक भी करेंगे।