लखनऊ, 6 जुलाई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चार राज्यों की अपनी दो दिवसीय यात्रा के दौरान शुक्रवार को उत्तर प्रदेश के गोरखपुर से दो नई वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनें देश को समर्पित करेंगे। प्रधानमंत्री अपनी यात्रा के दौरान 50,000 करोड़ रुपये की कई परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण करेंगे।
देश में कुल वंदे भारत ट्रेनों की संख्या बढ़कर 25 हो जाएगी
निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार पीएम मोदी शुक्रवार को गोरखपुर जाएंगे, जहां वह दो वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों को हरी झंडी दिखाएंगे। ये ट्रेने गोरखपुर व लखनऊ और जोधपुर व साबरमती के बीच संचालित की जाएंगी। इसके साथ ही देश में कुल वंदे भारत ट्रेनों की संख्या बढ़कर 25 हो जाएगी।
गोरखपुर-लखनऊ वंदे भारत एक्सप्रेस का विस्तृत विवरण
यह ट्रेन बाबा गोरखनाथ की नगरी गोरखपुर को नवाबों के शहर लखनऊ से जोड़ेगी। ट्रेन अयोध्या जंक्शन से होकर 302 किमी की दूरी चार घंटे से भी कम समय में तय करेगी। ट्रेन की नियमित सेवा नौ जुलाई से शुरू होगी। गोरखपुर-लखनऊ वंदे भारत एक्सप्रेस सुबह 6.05 बजे गोरखपुर से रवाना होगी और उसी दिन पूर्वाह्न 10.20 बजे लखनऊ पहुंचेगी। वापसी में ट्रेन शाम 7.15 बजे लखनऊ से चलेगी और उसी दिन रात 11.25 बजे गोरखपुर पहुंचेगी। फिलहाल इस रूट पर ट्रेन से सफर करने में करीब साढ़े चार से पांच घंटे का समय लगता है। अरुणाचल सुपरफास्ट एक्सप्रेस चार घंटे 35 मिनट में दूरी तय करती है, जो इस मार्ग पर किसी ट्रेन द्वारा लिया गया सबसे कम समय है।
जोधपुर-साबरमती वंदे भारत एक्सप्रेस
वहीं, राजस्थान और गुजरात को भी वंदे भारत ट्रेन की सौगात मिलने जा रही है। यह वंदे भारत राजस्थान के लिए दूसरी होगी। ट्रेन राजस्थान के जोधपुर और गुजरात के अहमदाबाद के बीच संचालित होगी। यह ट्रेन मार्ग में पाली, आबू रोड, पालनपुर और मेहसाणा को भी जोड़ेगी।
पश्चिम रेलवे (डब्ल्यूआर) के अनुसार, सेमी-हाई स्पीड ट्रेन अहमदाबाद (साबरमती) से शाम 4.45 बजे रवाना होगी और उसी दिन रात 10.55 बजे जोधपुर पहुंचेगी। इसी तरह वापसी में ट्रेन जोधपुर से सुबह 5.55 बजे रवाना होगी और उसी दिन दोपहर 12.05 बजे अहमदाबाद (साबरमती) पहुंचेगी।
पिछले दिनों, पीएम मोदी ने भोपाल से पांच वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों – रानी कमलापति (भोपाल)-जबलपुर, खजुराहो-भोपाल-इंदौर, मडगांव (गोवा)-मुंबई, धारवाड़-बेंगलुरु और हटिया-पटना को हरी झंडी दिखाई थी।