1. Home
  2. हिंदी
  3. राष्ट्रीय
  4. पीएम मोदी सूरत होते हुए दो दिवसीय दौरे पर अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी आएंगे, काशी तमिल संगमम का करेंगे उद्घाटन
पीएम मोदी सूरत होते हुए दो दिवसीय दौरे पर अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी आएंगे, काशी तमिल संगमम का करेंगे उद्घाटन

पीएम मोदी सूरत होते हुए दो दिवसीय दौरे पर अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी आएंगे, काशी तमिल संगमम का करेंगे उद्घाटन

0
Social Share

नई दिल्ली, 16 दिसम्बर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार, 17 दिसम्बर को गृहराज्य गुजरात के संक्षिप्त दौरे के उपरांत अपराह्न अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी पहुंचेंगे और दो दिवसीय काशी प्रवास के दौरान विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेंगे। पीएम मोदी के प्रमुख कार्यक्रमों में काशी तमिल संगमम 2023 का उद्घाटन, नवनिर्मित स्वर्वेद महामंदिर का उद्घाटन और वाराणसी सहित पूर्वांचल के लिए 19 हजार करोड़ से ज्यादा की कुल 37 परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास भी शामिल है।

सूरत एयरपोर्ट पर नई इंटीग्रेटेड टर्मिनल बिल्डिंग का उद्घाटन करेंगे

पीएमओ की ओर से दी गई जानकारी में कहा गया है कि प्रधानमंत्री 17 दिसम्बर को पूर्वाह्न करीब 10.45 बजे सूरत एयरपोर्ट पर नई इंटीग्रेटेड टर्मिनल बिल्डिंग का उद्घाटन करेंगे। टर्मिनल भवन पीक आवर्स के दौरान 1200 घरेलू यात्रियों और 600 अंतरराष्ट्रीय यात्रियों को संभालने के लिए सुसज्जित है।

सूरत डायमंड बर्स का भी उद्घाटन करेंगे

पीएम मोदी पूर्वाह्न करीब 11.15 बजे सूरत डायमंड बर्स का भी उद्घाटन करेंगे। यह अंतरराष्ट्रीय हीरे और आभूषण कारोबार के लिए दुनिया का सबसे बड़ा और आधुनिक केंद्र होगा। यह कच्चे और पॉलिश किए गए हीरों के साथ-साथ आभूषणों के व्यापार का एक वैश्विक केंद्र होगा।

हीरे व आभूषण कारोबार के लिए दुनिया का सबसे बड़ा आधुनिक केंद्र

गुजरात के संक्षिप्त दौरे के बाद प्रधानमंत्री उत्तर प्रदेश में अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी पहुंचेंगे और करीब साढ़े तीन बजे कटिंग मेमोरियल स्कूल मैदान में विकसित भारत संकल्प यात्रा में हिस्सा लेंगे। वहां पीएम आवास, पीएम स्वनिधि, पीएम उज्ज्वला जैसी विभिन्न सरकारी योजनाओं के लाभार्थियों से बातचीत करेंगे।

कन्याकुमारी-वाराणसी तमिल संगमम ट्रेन को भी हरी झंडी दिखाएंगे

‘एक भारत, श्रेष्ठ भारत’ के अपने दृष्टिकोण के अनुरूप पीएम मोदी शाम करीब 5.15 बजे नमो घाट पर काशी तमिल संगमम 2023 का उद्घाटन करेंगे। इस अवसर पर वह कन्याकुमारी-वाराणसी तमिल संगमम ट्रेन को भी हरी झंडी दिखाएंगे।

सोमवार को उमरहा में नवनिर्मित स्वर्वेद महामंदिर का करेंगे उद्घाटन

पीएमओ के बयान में कहा गया है कि प्रधानमंत्री 18 दिसम्बर को पूर्वाह्न करीब 10.45 बजे वाराणसी के उमरहा में नवनिर्मित स्वर्वेद महामंदिर जाएंगे, जहां पूर्वाह्न 11.30 बजे एक सार्वजनिक समारोह में इसका उद्घाटन किया जाएगा। इस अवसर पर वह महामंदिर के भक्तों को भी संबोधित करेंगे।

19 हजार करोड़ से ज्यादा की 37 परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे

इसके बाद प्रधानमंत्री अपने संसदीय क्षेत्र के ग्रामीण इलाके सेवापुरी में विकसित भारत संकल्प यात्रा में हिस्सा लेंगे। वह काशी संसद खेल प्रतियोगिता 2023 के प्रतिभागियों के कुछ लाइव खेल कार्यक्रम भी देखेंगे। उसके बाद, वह कार्यक्रम के विजेताओं के साथ बातचीत भी करेंगे। कार्यक्रम के दौरान वह विभिन्न सरकारी योजनाओं के लाभार्थियों से भी बातचीत करेंगे।

पीएम मोदी इसके बाद अपराह्न करीब 2.15 बजे एक सार्वजनिक समारोह में लगभग 19,150 करोड़ रुपये की लागत वाली विभिन्न विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे।

LEAVE YOUR COMMENT

Your email address will not be published.

Join our WhatsApp Channel

And stay informed with the latest news and updates.

Join Now
revoi whats app qr code