1. Home
  2. हिन्दी
  3. राष्ट्रीय
  4. 79वां स्वतंत्रता दिवस : पीएम मोदी 15 अगस्त को लाल किले की प्राचीर से ‘नया भारत’ थीम पर राष्ट्र को करेंगे संबोधित
79वां स्वतंत्रता दिवस : पीएम मोदी 15 अगस्त को लाल किले की प्राचीर से ‘नया भारत’ थीम पर राष्ट्र को करेंगे संबोधित

79वां स्वतंत्रता दिवस : पीएम मोदी 15 अगस्त को लाल किले की प्राचीर से ‘नया भारत’ थीम पर राष्ट्र को करेंगे संबोधित

0
Social Share

नई दिल्ली, 13 अगस्त। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 15 अगस्त को 79वें स्वतंत्रता दिवस समारोह का नेतृत्व करेंगे। इस वर्ष का आयोजन ‘नया भारत’ थीम पर आधारित होगा, जो देश की प्रगति, आत्मनिर्भरता और 2047 तक विकसित भारत के लक्ष्य को दर्शाएगा। इस दौरान पीएम मोदी राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा फहराएंगे और दिल्ली के ऐतिहासिक लाल किले की प्राचीर से राष्ट्र को संबोधित करेंगे।

लाल किला पहुंचने पर पीएम का स्वागत रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ और रक्षा सचिव राजेश कुमार सिंह करेंगे। दिल्ली एरिया के जनरल ऑफिसर कमांडिंग लेफ्टिनेंट जनरल भवनीश कुमार उन्हें सलामी मंच तक ले जाएंगे, जहां थल सेना, नौसेना, वायुसेना और दिल्ली पुलिस के 96 जवानों का गार्ड ऑफ ऑनर दिया जाएगा। इस वर्ष गार्ड का संचालन भारतीय वायुसेना के विंग कमांडर ए.एस. सेखों करेंगे।

प्रधानमंत्री के साथ रक्षा मंत्री, रक्षा राज्य मंत्री, चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल अनिल चौहान और तीनों सेनाओं के प्रमुख लाल किले की प्राचीर पर मौजूद रहेंगे। वहीं फ्लाइंग ऑफिसर रशिका शर्मा प्रधानमंत्री को राष्ट्रीय ध्वज फहराने में सहयोग देंगी। इसके साथ ही 1721 फील्ड बैटरी (सेरेमोनियल) द्वारा स्वदेशी 105 मिमी लाइट फील्ड गन से 21 तोपों की सलामी दी जाएगी, जिसका नेतृत्व मेजर पवन सिंह शेखावत करेंगे।

राष्ट्रीय ध्वज को सलामी देने वाली टुकड़ी में थल सेना, नौसेना, वायुसेना और दिल्ली पुलिस के 128 जवान शामिल होंगे। पहली बार वायुसेना के 11 ‘अग्निवीर वायु’ संगीतकारों के साथ एयरफोर्स बैंड राष्ट्रीय गान बजाएगा। इस दौरान वायुसेना के दो Mi-17 हेलिकॉप्टर फूलों की वर्षा करेंगे – एक राष्ट्रीय ध्वज और दूसरा ‘ऑपरेशन सिंदूर’ का झंडा प्रदर्शित करेगा। वहीं ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की सफलता इस वर्ष के समारोह की विशेष झलक होगी। इसका लोगो ज्ञानपथ पर सजावट, आमंत्रण पत्र और व्यू कटर्स पर प्रदर्शित किया जाएगा। ध्वजारोहण के बाद पीएम मोदी राष्ट्र को संबोधित करेंगे, जिसके बाद 2,500 एनसीसी कैडेट्स और ‘माई भारत’ स्वयंसेवक राष्ट्रीय गान गाएंगे और ज्ञानपथ पर ‘नया भारत’ का लोगो बनाएंगे।

समारोह में करीब 5,000 विशेष अतिथि शामिल होंगे

स्वतंत्रता दिवस के इस समारोह में करीब 5,000 विशेष अतिथि शामिल होंगे, जिनमें स्पेशल ओलम्पिक्स 2025 के एथलीट, खेलो इंडिया पैरा गेम्स के स्वर्ण पदक विजेता, उत्कृष्ट किसान, सरपंच, युवा लेखक, उद्यमी, और सरकारी योजनाओं जैसे पीएम आवास योजना ग्रामीण व ‘लखपति दीदी’ की लाभार्थी महिलाएं शामिल हैं। इसके अलावा 1,500 लोग विभिन्न राज्यों की पारंपरिक वेशभूषा में और 1,000 लोग देशभक्ति प्रतियोगिताओं के विजेता भी उपस्थित रहेंगे।

जनता की सुविधा के लिए 12 स्थानों पर 25 क्लॉक रूम, ‘माई भारत’ और एनसीसी के 190 स्वयंसेवक, मेट्रो स्टेशन व पार्किंग पर ह्वीलचेयर सुविधा और 250 कारों के लिए अतिरिक्त पार्किंग की व्यवस्था की गई है। वहीं दिल्ली मेट्रो की सेवाएं तड़के चार बजे से शुरू होंगी। इसके अलावा स्वतंत्रता दिवस का जश्न मनाने 15 अगस्त की शाम को सेना, नौसेना, वायुसेना, कोस्ट गार्ड, एनसीसी और विभिन्न अर्धसैनिक बलों के बैंड देशभर में 140 से अधिक स्थानों पर प्रस्तुतियां देंगे।

Join our WhatsApp Channel

And stay informed with the latest news and updates.

Join Now
revoi whats app qr code