1. Home
  2. हिंदी
  3. चुनाव
  4. पीएम मोदी ने अपने संसदीय क्षेत्र की जनता से कहा – ‘बनारस के लोगन पर हमें बहुते भरोसा हौ’
पीएम मोदी ने अपने संसदीय क्षेत्र की जनता से कहा – ‘बनारस के लोगन पर हमें बहुते भरोसा हौ’

पीएम मोदी ने अपने संसदीय क्षेत्र की जनता से कहा – ‘बनारस के लोगन पर हमें बहुते भरोसा हौ’

0
Social Share

वाराणसी, 27 फरवरी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी यूपी चुनाव प्रचार के सिलसिले में रविवार को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी पहुंचे। शहर के मध्य स्थित संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय परिसर में आयोजित चुनावी रैली में बनारस की जनता का अभिनंदन करते हुए उन्होंने भोजपुरी में कहा, ‘बनारस पर हमें बहुते नाज हव अउर बनारस के लोगन पर हमें बहुत भरोसा भी हौ।’

वाराणसी के सभी विधानसभा क्षेत्रों में भाजपा प्रत्याशियों को भारी मतों से जिताने की अपील

वाराणसी में बूथ विजय सम्मेलन में भागीदारी के लिए आए पीएम मोदी ने वाराणसी की जनता से यहां की सभी विधानसभा क्षेत्रों में भाजपा प्रत्याशियों को भारी मतों से जिताने की अपील की। इस मौके पर भाजपा कार्यकर्ताओं का उत्साह अपने पूरे चरम पर था और वे पीएम के भाषण के दौरान लगातार ‘हर हर महादेव’ का नारा लगा रहे थे।

भोजपुरी में संबोधन से काशीवासियों का अभिनंदन किया

पीएम मोदी ने भी बनारस में अपने भाषण की शुरूआत ‘हर हर महादेव’ के जयघोष से की और भोजपुरी में संबोधन से काशीवासियों का अभिनंदन किया। उन्होंने कहा, ‘आप लोगन जइसे 2014 में और 2019 में हमके वोट देके दिल्ली भेजला, ओकरे खातिर आप लोगन के बहुत-बहुत धन्यवाद बा। आप लोगन यूपी में जइसे 2017 में वोट दे के भाजपा क सरकार बनवइला, ठीक ओही तरह 2022 में भी लखनऊ में भाजपा क सरकार बनवावे खातिर वोट दा।’

प्रधानमंत्री ने अपने संबोधन में कहा, ‘काशी और अयोध्या में विकास का धारा तब्बै आगे बढ़ी, जब प्रदेश में भाजपा प्रचंड बहुमत से दोबारा सरकार बनाई।’ उन्होंने कहा, ‘बनारस की दो बातें मेरे दिल को छू गईं, पहली तो इस सम्मेलन का नाम आपने बूथ विजय सम्मेलन रखा है। दूसरा मुझे मेरे प्राणप्रिय कार्यकर्ताओं के दर्शन का मौका दिया।’

हर बार की तरह इस बार भी हम हर बूथ जीतेंगे और फुल स्कोर बनाएंगे

पीएम ने कहा, ‘हर बार की तरह इस बार भी हम हर बूथ जीतेंगे और फुल स्कोर बनाएंगे। भाजपा का कार्यकर्ता चुनाव के आखिरी दिन तक आराम नहीं करता है। 2014 में पार्टी ने मुझे बनारस भेजा और उसके बाद से मैं बनारस का ही होकर रह गया हूं। मां गंगा और बाबा विश्वनाथ के धाम में आकर बैठने का लाभ जो मुझे मिला है, उसके लिए मैं जीवन भर भारतीय जनता पार्टी का आभारी रहूंगा।’

दिवंगत डोमराजा जगदीश चौधरी को भी याद किया

अपने भाषण में पीएम मोदी ने दिवंगत डोमराजा जगदीश चौधरी को भी याद किया। उन्होंने कहा, ‘आज मुझे उनकी बहुत कमी महसूस हो रही है। वो मुझ पर बहुत ज्यादा स्नेह रखते थे। उनके प्रेम से मैं हमेशा अभिभूत हो जाता था। आज जो दुलार और प्यार मुझे काशी के हर घर घर और आंगन से मिल रहा है। उसके लिए भाजपा के कार्यकर्ताओं के काफी मेहनत की है और यह सब उन्हीं के मेहनत का फल है।’

LEAVE YOUR COMMENT

Your email address will not be published.

Join our WhatsApp Channel

And stay informed with the latest news and updates.

Join Now
revoi whats app qr code