1. Home
  2. हिंदी
  3. राजनीति
  4. पीएम मोदी ने सपा पर साधा निशाना, बोले – भ्रष्टाचार का जो इत्र छिड़क रखा था, वह सामने आया
पीएम मोदी ने सपा पर साधा निशाना, बोले – भ्रष्टाचार का जो इत्र छिड़क रखा था, वह सामने आया

पीएम मोदी ने सपा पर साधा निशाना, बोले – भ्रष्टाचार का जो इत्र छिड़क रखा था, वह सामने आया

0
Social Share

कानपुर, 28 दिसंबर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को यहां कानपुर मेट्रो रेल परियोजना के पूरे हो चुके खंड का लोकार्पण करने के बाद गोविंद नगर स्थित निराला नगर रेलवे ग्राउंड में आयोजित जनसभा में जहां केंद्र व राज्य सरकार की उपलब्धियां गिनाईं वहीं समाजवादी पार्टी (सपा) और उसके अध्यक्ष अखिलेश यादव पर जमकर निशाना साधा।

प्रधानमंत्री ने अपने संबोधन में कहा, ‘आज मंगलवार है और पनकी वाले हनुमान जी के आशीर्वाद से, आज यूपी के विकास में एक और सुनहरा अध्याय जुड़ रहा है। आज कानपुर को मेट्रो कनेक्टिविटी मिली है। साथ ही बीना रिफाइनरी से भी कानपुर अब कनेक्ट हो गया है। आज उत्तर प्रदेश में जो डबल इंजन की सरकार चल रही है, वो बीते कालखंड में समय का जो नुकसान हुआ है, उसकी भरपाई में जुटी है।’

डबल स्पीड से काम कर रही डबल इंजन की सरकार

पीएम मोदी ने कहा, ‘हम डबल स्पीड से काम कर रहे हैं। डबल इंजन की सरकार जिस काम का शिलान्यास करती है, उसे पूरा करने के लिए हम दिन रात एक कर देते हैं। कानपुर मेट्रो का शिलान्यास हमारी सरकार ने किया, हमारी सरकार इसका लोकार्पण भी कर रही है। पूर्वांचल एक्सप्रेसवे का शिलान्यास हमारी सरकार ने किया, हमारी ही सरकार ने इसका काम पूरा किया।’

भ्रष्टाचार का इत्र सामने आया तो उनकी जुबान पर ताला लग गया

प्रधानमंत्री ने किसी का नाम लिए बिना ही समावाजवादी पार्टी और सपा मुखिया अखिलेश यादव पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि 2017 से पहले उन्होंने भ्रष्टाचार का इत्र फैलाया था, वह सामने आ गया है। लेकिन उनकी जुबान पर ताला लग गया है। इसकी क्रेडिट लेने के लिए सामने नहीं आ रहे हैं।

गौरतलब है कानपुर के जिस इत्र कारोबारी पीयूष जैन के कानपुर और कन्नौज स्थित आवासों पर जीएसटी की छापेमारी में लगभग 200 करोड़ रुपये नगदी, 23 किलोग्राम सोना और 600 किलो चंदन की लकड़ी सहित अन्य सम्पत्तियां जब्त की गई हैं, उसे समाजवादी पार्टी का करीबी बताया जाता है।

पीएम मोदी ने कहा कि साल 2014 से पहले, यूपी में जितनी मेट्रो चलती थी, उसकी कुल लंबाई थी 9 किलोमीटर। साल 2014 से लेकर 2017 के बीच मेट्रो की लंबाई बढ़कर हुई कुल 18 किलोमीटर। आज कानपुर मेट्रो को मिला दें तो यूपी में मेट्रो की लंबाई अब 90 किलोमीटर से ज्यादा हो चुकी है।

इसीलिए यूपी के लोग कह रहे हैं – फर्क साफ है

उन्होंने कहा, ‘जिस यूपी को कभी अवैध हथियारों वाली गैंग के लिए बदनाम किया गया था, वही उत्तर प्रदेश देश की सुरक्षा के लिए डिफेंस कॉरिडोर बना रहा है। इसीलिए यूपी के लोग कह रहे हैं – फर्क साफ है। दशकों तक हमारे देश में ये स्थिति रही कि एक हिस्सा का तो विकास हुआ, दूसरा पीछे ही छूट गया। राज्यों के स्तर पर, समाज के स्तर पर इस असमानता को दूर करना उतना ही जरूरी है। इसलिए हमारी सरकार सबका साथ-सबका विकास के मंत्र पर काम कर रही है।’

प्रधानमंत्री ने कहा कि यूपी में पहले जो सरकारें रहीं, उन्होंने माफियावाद का पेड़ इतना फैलाया कि उसकी छांव में सारे उद्योग-धंधे चौपट हो गए। अब योगी जी की सरकार, कानून व्यवस्था का राज वापस लाई है, इसलिए यूपी में अब निवेश भी बढ़ रहा है और अपराधी अपनी जमानत खुद रद करवा कर जेल जा रहे हैं।

LEAVE YOUR COMMENT

Your email address will not be published.

Join our WhatsApp Channel

And stay informed with the latest news and updates.

Join Now
revoi whats app qr code