पीएम मोदी ने कनाडाई समकक्ष जस्टिन ट्रूडो के सामने सख्ती से उठाया खालिस्तानी चरमपंथ का मुद्दा
नई दिल्ली, 10 सितम्बर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को G20 शिखर सम्मेलन से इतर कनाडाई समकक्ष जस्टिन ट्रूडो के साथ द्विपक्षीय बातचीत की। इस दौरान उन्होंने ‘कनाडा में चरमपंथी तत्वों की भारत विरोधी गतिविधियों को जारी रखने’ का मुद्दा सख्ती से उठाते हुए गहरी चिंता व्यक्त की।
पीएम मोदी की जस्टिन ट्रूडो से हुई इस मुलाकात को लेकर विदेश मंत्रालय की ओर से जारी एक बयान में बताया गया कि पीएम मोदी ने कनाडा में चरमपंथी तत्वों की तरफ से जारी भारत विरोधी गतिविधियों को लेकर हमारी गंभीर चिंताओं से अवगत कराया।
Prime Ministers @narendramodi and @JustinTrudeau had a meeting on the sidelines of the G20 Summit. Ways to further expand the India-Canada cooperation were discussed. pic.twitter.com/7KZRE9zoGZ
— PMO India (@PMOIndia) September 10, 2023
विदेश मंत्रालय के बयान में कहा गया, “पीएम मोदी ने ट्रूडो को बताया कि कनाडा में चरमपंथी तत्व ‘अलगाववाद को बढ़ावा दे रहे हैं और भारतीय राजनयिकों के खिलाफ हिंसा भड़का रहे हैं, राजनयिक परिसरों को नुकसान पहुंचा रहे हैं और भारतीय समुदाय तथा उनके पूजा स्थलों को धमकी दे रहे हैं। संगठित अपराध, ड्रग्स सिंडिकेट और मानव तस्करी के साथ ऐसी ताकतों का गठजोड़ कनाडा के लिए भी चिंता का विषय होना चाहिए। ऐसे खतरों से निबटने के लिए दोनों देशों के लिए सहयोग करना जरूरी है।”
ट्रूडो बोले – कुछ लोगों की हरकतें पूरे समुदाय या कनाडा का प्रतिनिधित्व नहीं करतीं
वहीं दूसरी तरफ पीएम मोदी के साथ हुई मुलाकात के बाद कनाडाई प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने मीडिया को संबोधित किया। इस दौरान कनाडा में खालिस्तानी तत्वों की बढ़ती गतिविधियों पर भारत की चिंताओं के बारे में पूछे जाने पर ट्रूडो ने कहा कि उनका देश शांतिपूर्ण विरोध प्रदर्शन की स्वतंत्रता की हमेशा रक्षा करेगा, लेकिन साथ ही हिंसा को रोकेगा और नफरत को पीछे धकेलने के लिए हमेशा प्रयास करेगा। उन्होंने इसके साथ ही यह भी कहा कि कुछ लोगों की हरकतें पूरे समुदाय या कनाडा का प्रतिनिधित्व नहीं करतीं।
खालिस्तान चरमपंथ और ‘विदेशी हस्तक्षेप’ पर एक सवाल के जवाब में ट्रूडो ने कहा कि उनकी और प्रधानमंत्री मोदी के बीच वार्ता में ये मुद्दे सामने आए। उन्होंने कहा, ‘कनाडा हमेशा अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता और शांतिपूर्ण विरोध प्रदर्शन की स्वतंत्रता की रक्षा करेगा और यह हमारे लिए बेहद महत्वपूर्ण है।’
ट्रूडो ने कहा, ‘साथ ही, हम हिंसा को रोकने और नफरत को पीछे धकेलने के लिए हमेशा तैयार रहते हैं। मुझे लगता है कि यह याद रखना महत्वपूर्ण है कि कुछ लोगों की हरकतें पूरे समुदाय या कनाडा का प्रतिनिधित्व नहीं करतीं।’
कनाडाई पीएम ने कहा कि भारत कई क्षेत्रों में कनाडा का एक महत्वपूर्ण भागीदार है। भारत दुनिया की एक असाधारण रूप से महत्वपूर्ण अर्थव्यवस्था है और जलवायु परिवर्तन से लड़ने से लेकर नागरिकों के लिए विकास और समृद्धि बनाने तक हर चीज में कनाडा का एक महत्वपूर्ण भागीदार है। दोनों पक्ष मौजूदा सहयोग का विस्तार करना जारी रखेंगे।
पीएम मोदी इस मुलाकात के बाद एक X पोस्ट में कहा कि उन्होंने और ट्रूडो ने विभिन्न क्षेत्रों में भारत-कनाडा संबंधों की पूरी श्रृंखला पर चर्चा की।
Prime Minister @NarendraModi and I met today. We spoke about our @G20org priorities and the progress made over the past few days – as well as our views on fighting climate change, advancing gender equality, supporting Ukraine, and upholding the rule of law. pic.twitter.com/diV9D9K4Sl
— Justin Trudeau (@JustinTrudeau) September 10, 2023
वहीं कनाडाई पीएम ट्रूडो ने भी X पोस्ट में अपनी इस मुलाकात की जानकारी दी। उन्होंने लिखा, ‘आज मैंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। हमने G20 की अपनी प्राथमिकताओं के बारे में बात की। साथ ही पिछले कुछ दिनों में हुई प्रगति, जलवायु परिवर्तन से लड़ने, लैंगिक समानता को आगे बढ़ाने, यूक्रेन का समर्थन करने और कानून के शासन को बनाए रखने पर अपने विचार रखे।’
ट्रूडो के विमान में आई तकनीकी खराबी, कनाडाई प्रतिनिधिमंडल को भारत में रुकना पड़ा
इस बीच कनाडाई प्रीमियर जस्टिन ट्रूडो के आधिकारिक विमान में कुछ तकनीकी दिक्कत आ गई, जिसकी वजह से वह रविवार शाम को अपने देश के लिए उड़ान नहीं भर सके। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार विमान की तकनीकी गड़बड़ी ठीक होने तक कनाडा का प्रतिनिधिमंडल भारत में ही रहेगा। जानकारी के अनुसार प्रधानमंत्री अपने होटल से एयरपोर्ट के लिए रवाना होने वाले थे, तभी उन्हें सूचित किया गया कि उनके प्लेन में कुछ तकनीकी दिक्कतें आई हैं। अब जब तक प्लेन ठीक नहीं हो जाता या फिर और कोई वैकल्पिक व्यवस्था नहीं हो जाती, तब तक कनाडाई प्रतिनिधिमंडल भारत में ही रहेगा।