1. Home
  2. हिन्दी
  3. राष्ट्रीय
  4. गोवा में पिछले कई वर्षों से स्थिर सरकार की वजह से चहुमुखी विकास हो रहा : पीएम मोदी
गोवा में पिछले कई वर्षों से स्थिर सरकार की वजह से चहुमुखी विकास हो रहा : पीएम मोदी

गोवा में पिछले कई वर्षों से स्थिर सरकार की वजह से चहुमुखी विकास हो रहा : पीएम मोदी

0
Social Share

नई दिल्ली, 23 अक्टूबर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि गोवा में पिछले कई वर्षों से स्थिर सरकार की वजह से चहुमुखी विकास हो रहा है। वह शनिवार को वीडियो कॉफ्रेंस के माध्‍यम से गोवा में ‘आत्मनिर्भर भारत स्वयंपूर्ण गोवा’ के लाभार्थियों और हितधारकों के साथ बातचीत कर रहे थे।

राज्य में पर्यटन की अपार संभावनाएं

पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि गोवा में पर्यटन की अपार संभावनाएं हैं और दूसरे हवाई अड्डों तथा अन्‍य योजनाओं से जोड़ने के बाद यह तटीय राज्य कहीं तेजी से आगे बढ़ेगा। उन्होंने कहा कि स्‍वयंपूर्ण गोवा का मतलब – आम आदमी, माताओं, बेटियों और युवाओं की आकांक्षाओं को पूरा करना और उनके उज्‍जवल भविष्‍य के लिए आशा की किरण जगाना है।

किसानों और मछुआरों के लिए ऋण देने की सुविधा आसान

प्रधानमंत्री ने कहा कि गोवा मछली प्रसंस्‍करण के क्षेत्र में एक ताकत के रूप में उभरने की अपार क्षमता रखता है। राज्य में मत्‍स्‍य पालन को मजबूत बनाने और मछुआरों की मदद के लिए तेजी से काम किया जा रहा है। उन्‍होंने राज्य में दूध व सब्जियों का उत्‍पादन बढ़ने पर भी संतोष व्‍यक्‍त किया और कहा कि किसानों और मछुआरों के लिए ऋण देने की सुविधा को आसान बनाया गया है, जिसके परिणाम मिलने लगे हैं।

तमाम चुनौतियों के बावजूद शत प्रतिशत टीकाकरण का लक्ष्य हासिल

पीएम मोदी ने कहा कि महामारी, समुद्री तूफान और बाढ़ जैसी चुनौतियों के बावजूद गोवा ने शत प्रतिशत टीकाकरण और अन्‍य योजनाओं के लक्ष्‍य को हासिल किया। इन सबके लिए पूरी टीम धन्‍यवाद की पात्र है। मुख्‍यमंत्री प्रमोद सावंत ने कहा कि प्रधानमंत्री गोवा को बराबर हर तरह का समर्थन और सहायता उपलब्‍ध करा रहे हैं।

Join our WhatsApp Channel

And stay informed with the latest news and updates.

Join Now
revoi whats app qr code