पीएम मोदी बोले – वैक्सीन निर्माताओं ने टीकाकरण में भारत की सफलता में बड़ी भूमिका निभाई
नई दिल्ली, 24 अक्टूबर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना महामारी से लड़ाई के क्रम में 100 करोड़ टीकाकरण का ‘मील का पत्थर’ पार करने पर वैक्सीन निर्माताओं के प्रयासों की प्रशंसा करते हुए कहा है कि उन्होंने भारत की सफलता की कहानी में एक बड़ी भूमिका निभाई है। शविवार की शाम राष्ट्रीय राजधानी स्थित अपने आवास लोक कल्याण मार्ग पर घरेलू टीका निर्माताओं के साथ बातचीत के दौरान पीएम मोदी ने महामारी के दौरान उनकी कड़ी मेहनत और उनके द्वारा दिए गए भरोसे की भी सराहना की।
भविष्य की चुनौतियों के सामने टीका निर्माता लगातार मिलकर काम करें
पीएम मोदी ने कहा, ‘देश को पिछले डेढ़ वर्षों के दौरान सीखी गई सबसे अच्छी चीजों को संस्थागत बनाने की जरूरत है और कहा कि यह वैश्विक मानकों के अनुरूप हमारी चीजों को बेहतर करने का एक अवसर है। टीकाकरण अभियान की सफलता को देखते हुए पूरी दुनिया भारत की ओर देख रही है। भविष्य की चुनौतियों का सामना करने हेतु तैयार रहने के लिए टीका निर्माताओं को लगातार मिलकर काम करना चाहिए।’
वैक्सीन निर्माता बोले – पीएम की दूरदर्शिता और गतिशील नेतृत्व से प्रेरणा मिली
घरेलू वैक्सीन निर्माताओं ने भी टीकों के विकास की दिशा में निरंतर मार्गदर्शन और सहायता प्रदान करने में प्रधानमंत्री की दूरदर्शिता और गतिशील नेतृत्व की सराहना की। उन्होंने सरकार और उद्योग के बीच अभूतपूर्व सहयोग भावना व समन्वय की भी प्रशंसा की, जो पहले कभी नहीं देखे गए थे।
सरकार का दृष्टिकोण और सहायक प्रकृति काबिलेतारीफ
टीकों का उत्पादन करने वाली कम्पनियों ने इस पूरे प्रयास में सरकार द्वारा किए गए नियामकीय सुधारों, सरलीकृत प्रक्रियाओं, समय पर मंजूरी देने के साथ ही सरकार के दृष्टिकोण और सहायक प्रकृति की सराहना की। उन्होंने कहा किया कि अगर देश पुराने मानदंडों का पालन कर रहा होता, तो काफी देरी हो जाती और हम अब तक टीकाकरण के इस स्तर तक नहीं पहुंच पाते।
सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक साइरस पूनावाला और उनके अदार पूनावाला ने सरकार द्वारा किए गए नियामक सुधारों की प्रशंसा की। साइरस पूनावाला ने महामारी के दौरान प्रधानमंत्री के नेतृत्व की भी प्रशंसा की।
भारत बायोटेक इंटरनेशनल लिमिटेड के अध्यक्ष डॉ. कृष्णा एला ने कोवैक्सिन लेने के लिए और इसके विकास के दौरान निरंतर समर्थन और प्रेरणा के लिए प्रधानमंत्री को धन्यवाद दिया।
जाइडस कैडिला के पंकज पटेल ने संयुक्त राष्ट्र महासभा में डीएनए आधारित टीके के बारे में बात करने के लिए प्रधानमंत्री को धन्यवाद दिया। बायोलॉजिकल ई. लिमिटेड की सुश्री महिमा दतला ने प्रधानमंत्री के उस विजन की सराहना की, जिससे देश को टीकाकरण की उपलब्धि हासिल करने में मदद मिली।
जेनोवा बायोफार्मास्युटिकल्स लिमिटेड के डॉ. संजय सिंह ने टीका विकास के क्षेत्र में नवाचार और प्रतिगामी संयोजन के महत्व के बारे में बात की। डॉ रेड्डीज लैब के सतीश रेड्डी ने इस पूरे अभियान में सरकार और उद्योग के बीच अद्भुत सहयोग की सराहना की। पैनेसिया बायोटेक लिमिटेड के डॉ. राजेश जैन ने महामारी के दौरान सरकार के निरंतर संपर्क और संचार की सराहना की।
बातचीत में सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया के साइरस पूनावाला व अदार पूनावाला, भारत बायोटेक इंटरनेशनल लिमिटेड के डॉ. कृष्णा एला व सुचित्रा ईला, जाइडस कैडिला के पंकज पटेल व डॉ. शेरविल पटेल, बायोलॉजिकल ई. लिमिटेड की महिमा दतला व नरेंद्र मंटेला, जेनोवा बायोफार्मास्युटिकल्स लिमिटेड के डॉ. संजय सिंह व सतीश रमनलाल मेहता, डॉ रेड्डीज लैब के सतीश रेड्डी व श्री दीपक सपरा एवं पैनेसिया बायोटेक लिमिटेड के डॉ. राजेश जैन व हर्षित जैन के अलावा केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री, स्वास्थ्य राज्य मंत्री और रसायन एवं उर्वरक राज्य मंत्री भी उपस्थित थे।