1. Home
  2. हिन्दी
  3. राष्ट्रीय
  4. बिहार के अररिया में बोले पीएम मोदी- पहले चरण के मतदान में बिहार विकास के लिए कर रहा वोट
बिहार के अररिया में बोले पीएम मोदी- पहले चरण के मतदान में बिहार विकास के लिए कर रहा वोट

बिहार के अररिया में बोले पीएम मोदी- पहले चरण के मतदान में बिहार विकास के लिए कर रहा वोट

0
Social Share

अररिया, 6 नवंबर। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बुधवार को कहा कि बिहार आज विकास के लिए मतदान कर रहा है और राज्य की जनता ने ‘‘जंगलराज’’ से मुक्ति पाने का जो निर्णय लिया था, उसे फिर से कायम रखने का संकल्प लिया है। अररिया में आयोजित एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा, ‘‘आज बिहार के अन्य हिस्सों में मतदान हो रहा है। लोग भारी संख्या में मतदान केंद्रों पर पहुंच रहे हैं, युवा भी बड़ी संख्या में मतदान कर रहे हैं। यह जनसैलाब बता रहा है कि बिहार के विधानसभा चुनाव का परिणाम क्या होने वाला है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘फिर एक बार राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) सरकार… फिर एक बार सुशासन की सरकार। यह मोदी की गारंटी है। आपके सपने ही मोदी का संकल्प हैं।’’ राज्य में पूर्ववर्ती राष्ट्रीय जनता दल (राजद) शासन की आलोचना करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि ‘‘जंगलराज’’ के दौरान बिहार का विकास पूरी तरह ठप था। उन्होंने कहा, ‘‘जंगलराज मतलब-कटुता, क्रूरता, कुशासन, कट्टा और ‘करप्शन’। उस दौर में बिहार की विकास रिपोर्ट कार्ड शून्य थी। कितने एक्सप्रेसवे बने, कोसी नदी पर कितने पुल बने, कितने खेल परिसर बने, कितने मेडिकल कॉलेज खुले?-सबका जवाब है ‘शून्य’। न कोई आईआईटी, न कोई आईआईएम।’’

मोदी ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहार को ‘‘जंगलराज’’ से निकालकर विकास की राह पर आगे बढ़ाया। उन्होंने कहा, ‘‘पटना में आईआईटी और एम्स की स्थापना हुई, दरभंगा में दूसरा एम्स बन रहा है, चार केंद्रीय विश्वविद्यालय हैं-यह सब राजग सरकार के दौरान हुआ है, डबल इंजन की सरकार के दौरान हुआ है।’’ प्रधानमंत्री ने कहा कि सीमांचल क्षेत्र में भी बड़े पैमाने पर आधारभूत ढांचा विकसित किया जा रहा है और ‘‘केवल राजग ही बिहार में विकास कर सकता है’’।

उन्होंने कहा कि राजग सरकार गरीबों को पक्के मकान दे रही है, मुफ्त राशन उपलब्ध करा रही है, मुद्रा लोन दे रही है। ‘घुसपैठ’ के मुद्दे पर उन्होंने कहा, ‘‘‘यह राजग सरकार की चुनौती है कि घुसपैठियों का पता लगाया जाए और उन्हें देश से बाहर किया जाए। लेकिन कांग्रेस और राजद इन्हें संरक्षण दे रहे हैं।’’ मोदी ने कहा, ‘‘कांग्रेस और राजद इन्हें देश की नागरिकता देने की कोशिश कर रहे हैं।’’

उन्होंने राहुल गांधी के नाम लिए बिना ही कहा कि कांग्रेस के नामदार नेता ने छठी मइया का अपमान किया, उसे ‘ड्रामा’ और ‘नौटंकी’ कहा। तेजस्वी यादव का नाम लिए बिना ही उन्होंने कहा, ‘‘राजद के नामदार इस पर चुप हैं। उन्होंने राम मंदिर के निर्माण का विरोध किया, महाकुंभ की आलोचना की।’’ उन्होंने आरोप लगाया, ‘‘‘कांग्रेस और राजद को भगवान राम, माता शबरी और निषादराज पसंद नहीं हैं-इसका मतलब है कि उन्हें दलितों से नफरत है।’’

मोदी ने कहा कि राजग का मंत्र ‘‘सबको पढ़ाई, सबको दवाई, सबकी सुनवाई’’ है। उन्होंने बताया, ‘‘आज जूट किसानों को एमएसपी 5,600 रुपए प्रति क्विंटल मिल रहा है, जबकि राजद शासन में उन्हें 1,000 रुपए भी नहीं मिलते थे।’’’ प्रधानमंत्री ने कहा, ‘‘मेरी माताएं और बहनें जंगलराज को वापस नहीं आने देंगी।’’ उन्होंने विपक्षी गठबंधन पर हमला करते हुए कहा, ‘‘कांग्रेस और राजद में आपसी कलह चल रही है। ‘इंडिया’ गठबंधन के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार खुद राजद के जंगलराज की आलोचना कर रहे हैं।’’ सभा के अंत में उन्होंने जनता से अपील की, ‘‘आपका एक-एक वोट बिहार के उज्ज्वल भविष्य का आधार है।’’

Join our WhatsApp Channel

And stay informed with the latest news and updates.

Join Now
revoi whats app qr code