1. Home
  2. हिन्दी
  3. राष्ट्रीय
  4. पीएम मोदी ने IMC 2025  का किया उद्घाटन, बोले – ‘मेड-इन-इंडिया 4जी स्टैक टेक वर्ल्ड में भारत की लीडरशिप का प्रमाण’
पीएम मोदी ने IMC 2025  का किया उद्घाटन, बोले – ‘मेड-इन-इंडिया 4जी स्टैक टेक वर्ल्ड में भारत की लीडरशिप का प्रमाण’

पीएम मोदी ने IMC 2025  का किया उद्घाटन, बोले – ‘मेड-इन-इंडिया 4जी स्टैक टेक वर्ल्ड में भारत की लीडरशिप का प्रमाण’

0
Social Share

नई दिल्ली, 8 अक्टूबर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि मेड-इन-इंडिया 4जी स्टैक टेक वर्ल्ड में भारत की लीडरशिप का प्रमाण है और यह अब निर्यात के लिए तैयार है। पीएम मोदी ने आज राष्ट्रीय राजधानी के द्वारका स्थित यशोभूमि कन्वेंशन सेंटर में इंडिया मोबाइल कांग्रेस (IMC) 2025 के उद्घाटन के बाद अपने संबोधन में यह बात कही।

यह विकास भारत की प्रगति को दर्शाता है

आईएमसी 2025 के उद्घाटन सत्र में पीएम मोदी ने कहा कि यह विकास ‘आत्मनिर्भर भारत विजन’ की मजबूती और पिछले एक दशक में दूरसंचार क्षेत्र में हुई भारत की प्रगति को दर्शाता है। उन्होंने कहा कि 5जी कनेक्टिविटी अब देश के लगभग हर जिले तक पहुंच गई है, जो उन दिनों की तुलना में एक बड़ी उपलब्धि है, जब भारत 2जी नेटवर्क के लिए संघर्ष कर रहा था।

एक लाख टावर लगाने की उपलब्धि से भारत ने दुनिया का ध्यान खींचा

पीएम मोदी ने कहा कि एक लाख टावर लगाने की उपलब्धि से भारत ने दुनिया का ध्यान अपनी ओर खींचा है, जो दिखाता है कि देश बड़े स्तर पर टेलीकॉम इन्फ्रास्ट्रक्चर बनाने में सक्षम है। उन्होंने कहा, ‘नए 4जी नेटवर्क से तेज इंटरनेट स्पीड, अधिक विश्वसनीय सेवाएं और निर्बाध कनेक्टिविटी मिलने की उम्मीद है, जिससे भारत की तकनीकी बढ़त और मजबूत होगी।’

मोबाइल मैन्युफैक्चरिंग 2014 के बाद 28 गुना बढ़ी

प्रधानमंत्री ने देश के इलेक्ट्रॉनिक्स और मोबाइल मैन्युफैक्चरिंग में हुई प्रगति का उल्लेख करते हुए कहा कि 2014 के बाद उत्पादन छह गुना बढ़ा है जबकि मोबाइल मैन्युफैक्चरिंग 28 गुना और निर्यात में 127 गुना की बढ़ोतरी हुई है।

इस उपलब्धि में स्टार्टअप और इनोवेशन की भूमिका अहम

उन्होंने इस उपलब्धि में स्टार्टअप और इनोवेशन की भूमिका को अहम बताया और कहा, ‘इंडिया मोबाइल कांग्रेस अब एशिया का सबसे बड़ा डिजिटल टेक्नोलॉजी फोरम बन गया है, जो ग्लोबल स्टेज पर देश के टैलेंट और इनोवेशन को प्रदर्शित करता है।’ उन्होंने इस सफलता का श्रेय भारतीयों की कर-बचत की मानसिकता और भारतीय युवाओं की ऊर्जा को भी दिया, जिसने देश को वैश्विक दूरसंचार और डिजिटल टेक्नोलॉजी में अग्रणी स्थान दिलाया है।

Join our WhatsApp Channel

And stay informed with the latest news and updates.

Join Now
revoi whats app qr code