तेलंगाना में गरजे पीएम मोदी – ‘जब तक मैं जिंदा हूं, मुसलमानों को धर्म के आधार पर आरक्षण नहीं देने दूंगा’
हैदराबाद, 30 अप्रैल। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को कांग्रेस पर करारा प्रहार करते हुए कहा कि जब तक वह जीवित हैं, दलितों, आदिवासियों और ओबीसी का आरक्षण मुसलमानों को धर्म के आधार पर नहीं देने देंगे।
पीएम मोदी ने तेलंगाना में मेडक जिले के जहीराबाद में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए भरोसा जताया कि वह (केंद्र में) अपने तीसरे कार्यकाल में, संविधान के 75 वर्ष का उत्सव व्यापक स्तर पर मनाएंगे। उन्होंने कहा, ‘जब तक मोदी जिंदा है, मैं दलितों, आदिवासियों और ओबीसी (अन्य पिछड़ा वर्ग) का आरक्षण मुसलमानों को धर्म के आधार पर नहीं देने दूंगा।’
RR टैक्स के जरिए एकत्र किया जा रहा धन दिल्ली भेजा जा रहा
तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी पर निशाना साधते हुए पीएम मोदी ने आरोप लगाया, ‘डबल आर (RR) टैक्स’ के जरिए एकत्र किया जा रहा धन दिल्ली भेजा जा रहा है। उन्होंने तेलुगु की सुपरहिट फिल्म ‘RRR’ का संदर्भ देते हुए यह कहा, जिसने देश-विदेश में सराहना बटोरी थी।
कांग्रेस सत्ता में आई तो 55 प्रतिशत विरासत कर लगना तय
कांग्रेस के (केंद्र की) सत्ता में आने पर 55 प्रतिशत विरासत कर लगाने का आरोप लगाते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि जब पूरा विश्व आर्थिक रूप से प्रगति कर रहा था, भारत पूर्ववर्ती संप्रग (संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन) सरकार के तहत नीतिगत पंगुता से ग्रसित था। उन्होंने दावा किया, ‘यदि कांग्रेस (केंद्र की) सत्ता में आ गई तो वे विरासत कर लगाएंगे और माता-पिता की मृत्यु के बाद संतान को मिलने वाली आधी से अधिक, 55 प्रतिशत संपत्ति ले लेंगे।’
जब भी कांग्रेस सत्ता में रही, उसके ये 5 राजनीतिक सिद्धांत रहे
पीएम मोदी ने कहा कि जब भी कांग्रेस पार्टी सत्ता में रही, उसके पांच राजनीतिक सिद्धांत रहे हैं – झूठे वादे, वोट बैंक की राजनीति, माफिया एवं अपराधियों का समर्थन करना, परिवारवादी राजनीति और भ्रष्टाचार। उन्होंने आरोप लगाया कि पहले बीआरएस (भारत राष्ट्र समिति) ने तेलंगाना को लूटा और अब यह काम कांग्रेस कर रही है।