एशियाई पैरा खेल : पीएम मोदी ने सर्वाधिक पदक जीतने का रिकॉर्ड बनाने पर भारतीय खिलाडि़यों को सराहा
नई दिल्ली, 26 अक्टूबर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को हांगझू में एशियाई पैरा खेलों में सर्वाधिक पदक जीतने का रिकॉर्ड बनाने पर भारतीय खिलाड़ियों के समर्पण, दृढ़ता और अटल प्रतिबद्धता की प्रशंसा की।
पीएम मोदी ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘जकार्ता 2018 एशियाई पैरा खेलों के 72 पदकों के पिछले रिकॉर्ड को पार कर वर्तमान एशियाई पैरा खेलों में शानदार उपलब्धि हासिल करते हुए भारत ने अभूतपूर्व 73 पदक अपने नाम किए हैं और वे यह सिलसिला बरकरार रखे हुए हैं!’’
A monumental achievement at the Asian Para Games, with India bagging an unprecedented 73 medals and still going strong, breaking our previous record of 72 medals from Jakarta 2018 Asian Para Games!
This momentous occasion embodies the unyielding determination of our athletes.… pic.twitter.com/wfpm2jDSdE
— Narendra Modi (@narendramodi) October 26, 2023
प्रधानमंत्री ने कहा कि यह महत्वपूर्ण अवसर भारतीय खिलाड़ियों के दृढ़ संकल्प का प्रतीक है। उन्होंने कहा, ‘‘इतिहास में अपना नाम दर्ज कराने और हर भारतीय के दिल को हर्षित करने वाले हमारे असाधारण पैरा-खिलाड़ियों का भव्य अभिनंदन। उनका समर्पण, दृढ़ता और उत्कृष्टता प्राप्त करने की उत्कट इच्छा वास्तव में प्रेरणादायक है! कामना है कि यह ऐतिहासिक उपलब्धि मार्गदर्शक के रूप में भावी पीढ़ियों को प्रेरणा देती रहे।’’
🏅HISTORIC MOMENT ALERT 🎉
Nithya Sre makes 🇮🇳proud by creating History 🤩 at #AsianParaGames2022 and
winning the breakthrough 7⃣3⃣rd medal, highest ever in #AsianParaGames for 🇮🇳 🏅🥉Our #TOPScheme athlete @07nithyasre secures the spectacular Bronze in Women's Singles SH6… pic.twitter.com/PfBfDhPwRE
— SAI Media (@Media_SAI) October 26, 2023
भारतीय पैरा खिलाड़ियों ने इतिहास रचते हुए एशियाई पैरा खेलों में सर्वाधिक पदक जीतने का रिकॉर्ड बनाते हुए अपने कुल पदकों की संख्या को 81 तक पहुंचाया, जिसमें 18 स्वर्ण भी शामिल हैं। भारत ने इंडोनेशिया में 2018 में 72 पदक जीतने के अपने पिछले सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन को पीछे छोड़ दिया है।
🥇🥈🥉 History Created at the Asian Para Games! 🥉🥈🥇
Witnessing India's most remarkable performance ever at the #AsianParaGames, with an astonishing 7⃣3⃣medals and still counting!
🏆💪✌️ Our incredible athletes are making our nation proud, and the Indian flag is soaring high!… pic.twitter.com/E3Hkh1d2pZ— SAI Media (@Media_SAI) October 26, 2023
भारत ने अब तक 18 स्वर्ण, 23 रजत और 40 कांस्य सहित कुल 81 पदक जीते हैं। खेलों में अब दो दिन बाकी हैं और भारत हांगझू खेलों में 100 पदक जीतने के अपने लक्ष्य को हासिल करने की राह पर है। भारत ने जकार्ता में पिछले पैरा एशियाई खेलों में 15 स्वर्ण, 24 रजत और 33 कांस्य पदक सहित 72 पदक जीते थे।