पीएम मोदी ने की सीएम योगी की तारीफ, कहा – यूपी की यह योजना देश के अन्य राज्यों को अपनाना चाहिए
नई दिल्ली, 28 जुलाई। बीते लोकसभा चुनाव के दौरान उत्तर प्रदेश में अपेक्षित परिणाम नहीं आने के बाद प्रदेश भाजपा में जारी अंदरूनी कलह की खबरें लगातार बाहर आ रही हैं। फिलहाल इसी बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ की तारीफ की है। पीएम मोदी ने राष्ट्रीय राजधानी में भाजपा शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों और उपमुख्यमंत्रियों की बैठक में कहा कि योगी सरकार राज्य में एक ऐसी योजना चला रही है, जिसे देश के अन्य राज्यों को भी अपने यहां लागू करना चाहिए।
राम मंदिर व काशी विश्वनाथ कॉरिडोर की भांति अन्य राज्य बनाएं योजना
भाजपा सूत्रों ने बताया कि इस बैठक में श्री राम मंदिर और श्री काशी विश्वनाथ कॉरिडोर की तरह प्रत्येक राज्य के प्रमुख मंदिरों के विकास की योजना बनाने की बात कही गई। इसके अलावा पीएण मोदी ने निर्देश दिया कि सभी राज्यों को जल जीवन मिशन के तहत हर घर नल से जल योजना पर जोर देना चाहिए। इसके साथ ही स्वच्छ गंगा मिशन, स्वच्छ भारत अभियान पर भी जोर देने की जरूरत है।
Prime Minister Shri @narendramodi held a meeting with BJP Chief Ministers and Deputy Chief Ministers at BJP Headquarters, New Delhi. pic.twitter.com/bHLoEPKVfs
— BJP (@BJP4India) July 28, 2024
अन्य राज्यों की कुछ योजनाओं की भी तारीफ हुई
सूत्रों ने बताया कि मुख्यमंत्री परिषद की इस बैठक में राज्यों की कुछ योजनाओं की तारीफ हुई। पीएम मोदी ने कहा कि अलग राज्यों की सफल और विशेष योजनाओं को प्रत्येक राज्य को अपनाना चाहिए। इस क्रम में उन्होंने असम सरकार की पारदर्शी रोजगार योजना की तारीफ की। फिर यूपी की ग्राम सचिवालय व्यवस्था की तारीफ हुई। त्रिपुरा की हमार सरकार योजना, गुजरात की दिन में बिजली किसान सूर्योदय योजना और बिहार सरकार की अवैध खनन की रोकथाम को लेकर उठाए कदम की भी पीएम मोदी ने तारीफ की।
पार्टी के तमाम कार्यक्रमों-योजनाओं को गंभीरता से लेने के निर्देश
पार्टी सूत्रों ने बताया कि पीएम मोदी ने मुख्यमंत्रियों से इन कार्यक्रमों को गंभीरता से लेने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि राज्यों में रोजगार और आरोग्य मेले बड़े स्तर पर आयोजित किए जाएं। अमृत सरोवर योजना को बड़े पैमाने पर शुरू किया जाए। उन्होंने ‘एक पेड़ मां के नाम’ कार्यक्रम, पीएम सूर्य घर योजना को लागू कराने के निर्देश दिए। बैठक में ‘विकास भी विरासत भी’ योजना पर भी खूब जोर दिया गया।