पीएम मोदी ने कनाडा की विदेश मंत्री अनीता आनंद से की मुलाकात, व्यापार, कृषि और एनर्जी समेत कई मुद्दों पर हुई चर्चा
नई दिल्ली, 13 अक्टूबर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत दौरे पर आईं कनाडा की विदेश मंत्री अनीता आनंद से सोमवार को मुलाकात की। इस मुलाकात के दौरान दोनों देश के बीच व्यापार, टेक्नोलॉजी, एनर्जी, कृषि और पारस्परिक विकास और समृद्धि के लिए लोगों के बीच आदान-प्रदान में सहयोग बढ़ाने पर चर्चा की गई।
पीएम मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर इस बैठक की जानकारी शेयर करते हुए लिखा, ‘कनाडा की विदेश मंत्री अनीता आनंद, आपका स्वागत है। उनके साथ दोनों देश के बीच व्यापार, टेक्नोलॉजी, एनर्जी, कृत रहीषि और पारस्परिक विकास और समृद्धि के लिए लोगों के बीच आदान-प्रदान में सहयोग बढ़ाने के रास्तों पर चर्चा की गई।’
Welcomed Canada’s Foreign Minister, Ms. Anita Anand. Discussed ways to strengthen cooperation in trade, technology, energy, agriculture and people-to-people exchanges for mutual growth and prosperity.@AnitaAnandMP pic.twitter.com/GCQfbJvBh4
— Narendra Modi (@narendramodi) October 13, 2025
वहीं अनीता आनंद ने इस बैठक के बारे में सोशल मीडिया पर लिखा, ‘मैंने आज सुबह नई दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। इस ग्रीष्म में जी7 शिखर सम्मेलन के दौरान प्रधानमंत्री मार्क कार्नी की पीएम मोदी से हुई मुलाकात के बाद, कनाडा और भारत अपने देशों के बीच संबंधों को मजबूत कर रहे हैं, साथ ही कानून प्रवर्तन और सुरक्षा संवाद को बनाए रखते हुए और अपने आर्थिक संबंधों का विस्तार कर रहे हैं।’
I met with Prime Minister @narendramodi this morning in New Delhi. Building on the momentum of Prime Minister @MarkJCarney’s meeting with PM Modi this summer at the G7 Summit, Canada and India are elevating the relationship between our countries, while maintaining our law… pic.twitter.com/WvpnooyWWu
— Anita Anand (@AnitaAnandMP) October 13, 2025
अनीता आनंद की वाणिद्य मंत्री पीयूष गोयल से भी भेंट
कनाडाई विदेश मंत्री ने इसके अतिरिक्त विज्ञान भवन में केंद्रीय वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल से भी बातचीत की। बैठक की जानकारी देते हुए पीयूष गोयल ने कहा, ‘दोनों देशों के बीच लोगों के बीच संबंधों को मजबूत करने के प्रति उनकी प्रतिबद्धता जानकर मुझे बहुत खुशी हुई। हमारी चर्चा एनर्जी, टेक्नोलॉजी और फूड सिक्योरिटी के क्षेत्र में सहयोग पर केंद्रित रही। साथ ही, विश्वास और सम्मान पर आधारित पारस्परिक रूप से लाभकारी व्यापार, निवेश और आर्थिक संबंधों को पुनर्जीवित करने के लिए भारत की तत्परता पर भी जोर दिया गया।’
Delighted to welcome FM @AnitaAnandMP of Canada today in New Delhi.
Had constructive discussions to restore and reinvigorate the mechanisms necessary to advance our partnership. Also exchanged views on global developments and our responses to shared challenges.
We also agreed… pic.twitter.com/dQmvG62mdF
— Dr. S. Jaishankar (@DrSJaishankar) October 13, 2025
विदेश मंत्री जयशंकर से मुलाकात के बाद साझा बयान जारी
इससे पहले अनीता आनंद की भारत के विदेश मंत्री एस. जयशंकर से भी उनकी मुलाकात हुई और इसके बाद एक साझा बयान जारी भी किया गया। बयान में कहा गया कि दोनों देशों के बीच कई मुद्दों पर रोडमैप तैयार किया गया। दोनों मंत्रियों ने कहा कि वैश्विक आर्थिक अस्थिरता एवं तनाव के समय में मजबूत साझेदारी जरूरी है।
