1. Home
  2. हिन्दी
  3. राजनीति
  4. पीएम मोदी ने एअर इंडिया विमान हादसे में मृत पूर्व सीएम विजय रूपाणी के परिजनों से की मुलाकात, लिखा भावुक पोस्ट
पीएम मोदी ने एअर इंडिया विमान हादसे में मृत पूर्व सीएम विजय रूपाणी के परिजनों से की मुलाकात, लिखा भावुक पोस्ट

पीएम मोदी ने एअर इंडिया विमान हादसे में मृत पूर्व सीएम विजय रूपाणी के परिजनों से की मुलाकात, लिखा भावुक पोस्ट

0
Social Share

अहमदाबाद, 13 जून। अहमदाबाद एअर इंडिया विमान हादसे के अगले दिन शुक्रवार को अपने गृहराज्य पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूर्व मुख्यमंत्री दिवंगत विजय रूपाणी के शोक संतप्त परिजनों से मुलाकात की और उन्हें (रूपाणी को) एक विनम्र व मेहनती नेता के रूप में याद किया।

गौरतलब है कि दिग्गज भाजपा नेता 68 वर्षीय विजय रूपाणी गुरुवार को एअर इंडिया की लंदन जा रही उड़ान के उन अभागे 241 यात्रियों में शामिल थे, जिनकी अपराह्न भीषण दुर्घटना में मृत्यु हो गई। रूपाणी के परिजनों से मुलाकात से पहले पीएम मोदी ने अहमदाबाद में एअर इंडिया विमान दुर्घटना स्थल का दौरा किया तथा यहां सिविल अस्पताल में घायलों से मुलाकात की।

यह अकल्पनीय है कि विजयभाई हमारे बीच नहीं हैं

पीएम मोदी ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘ विजयभाई रूपाणी जी के परिवार से मुलाकात की। यह अकल्पनीय है कि विजयभाई हमारे बीच नहीं हैं। मैं उन्हें दशकों से जानता था। हमने कंधे से कंधा मिलाकर काम किया, जिसमें सबसे चुनौतीपूर्ण समय भी शामिल है। विजयभाई विनम्र और मेहनती थे, पार्टी की विचारधारा के प्रति पूरी तरह प्रतिबद्ध थे। जमीनी स्तर के कार्यकर्ता से सार्वजनिक जीवन में अपना करिअर शुरू करते हुए वह संगठन में विभिन्न जिम्मेदारियों का निर्वहन करते हुए गुजरात के मुख्यमंत्री बने और पूरी लगन से काम किया।’

उन्हें जो भी भूमिका सौंपी गई, उसमें उत्कृष्ट कार्य किया

प्रधानमंत्री ने कहा, ‘उन्हें जो भी भूमिका सौंपी गई, उसमें उत्कृष्ट कार्य किया। चाहे वह राजकोट नगर निगम में हों, राज्यसभा सदस्य के रूप में हो, भाजपा की गुजरात इकाई के अध्यक्ष के रूप में हो अथवा राज्य सरकार में कैबिनेट मंत्री के रूप में हो। जब वह गुजरात के मुख्यमंत्री थे, तब भी मैंने और विजयभाई ने बड़े स्तर पर काम किया था। उन्होंने कई ऐसे कदम उठाए, जिससे गुजरात के विकास की गति बढ़ी, खासकर जीवन को आसान बनाने में। हमारे बीच हुई बातचीत हमेशा याद रहेगी। दुख की इस घड़ी में मेरी संवेदनाएं उनके परिवार और दोस्तों के साथ हैं। ओम शांति।’

पीएम मोदी ने पूर्व मुख्यमंत्री की पत्नी अंजलि रूपाणी और परिवार के अन्य सदस्यों से हवाई अड्डे के पास गुजसेल भवन में मुलाकात की। रूपाणी राजकोट पश्चिम सीट से गुजरात विधानसभा चुनाव जीतने के बाद सात अगस्त, 2016 से 11 सितम्बर, 2021 तक दो कार्यकाल के लिए गुजरात के मुख्यमंत्री रहे। वह वर्तमान में पंजाब भाजपा के प्रभारी थे।

Join our WhatsApp Channel

And stay informed with the latest news and updates.

Join Now
revoi whats app qr code