
पीएम मोदी अमेरिका रवाना, फ्रांसीसी राष्ट्रपति मैक्रों ने गले लगाकर दी विदाई
पेरिस, 12 फरवरी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिनों तक फ्रांस के साथ भारत के रिश्तों को मजबूती प्रदान करने के बाद अमेरिका रवाना हो गए। फ्रांसीसी राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों खुद पीएम मोदी को छोड़ने के लिए एयरपोर्ट तक गए और उन्होंने गले लगाकर विदाई दी।
पीएम मोदी ने एक्स पर लिखा, ‘धन्यवाद फ्रांस! एक सार्थक यात्रा समाप्त हुई, जहां मैंने एआई, वाणिज्य, ऊर्जा और सांस्कृतिक संबंधों से लेकर कई कार्यक्रमों में भाग लिया। राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों और फ्रांस के लोगों का आभार।
Thank you France!
A productive visit concludes, where I attended programmes ranging from AI, commerce, energy and cultural linkages.
Gratitude to President @EmmanuelMacron and the people of France. pic.twitter.com/dLkzPdJOsz
— Narendra Modi (@narendramodi) February 12, 2025
यात्रा के पहले दिन राष्ट्रपति मैक्रों की ओर से रात्रिभोज आयोजित
वस्तुतः पीएम मोदी का फ्रांस में दोनों देशों के संबंधों के नजरिए से खासा अहम रहा। इस दौरान पीएम मोदी और मैक्रों ने अपनी गहरी दोस्ती को जाहिर किया। पीएम मोदी की यात्रा के पहले दिन राष्ट्रपति मैक्रों की ओर से आयोजित रात्रिभोज में दोनों नेताओं ने बातचीत की। अगले दिन ‘एआई एक्शन समिट’ में भी यह सौहार्दपूर्ण माहौल जारी रहा। भारत और फ्रांस ने संयुक्त रूप से शिखर सम्मेलन की मेजबानी की।
पीएम मोदी ने मजारग्यूस युद्ध कब्रिस्तान में श्रद्धांजलि दी
इसके बाद व्यक्तिगत तालमेल को दर्शाने वाले एक विशेष संकेत में मंगलवार शाम को पीएम मोदी और राष्ट्रपति मैक्रों ने विमान में पेरिस से मार्से के लिए एक साथ उड़ान भरी। मार्से में पीएम मोदी बुधवार को राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों के साथ मजारग्यूस युद्ध कब्रिस्तान का गए। उन्होंने पहले और दूसरे विश्व युद्धों में अपने प्राणों की आहुति देने वाले भारतीय सैनिकों को श्रद्धांजलि अर्पित की।
At Mazargues War Cemetery, we paid homage to the brave souls who embodied valour and sacrifice. Their courage in distant lands and unwavering duty to a greater cause will forever be remembered. pic.twitter.com/sTmIJ181jK
— Narendra Modi (@narendramodi) February 12, 2025
इसके बाद दोनों नेता मार्से में भारतीय वाणिज्य दूतावास का उद्घाटन किया। पीएम मोदी ने कहा कि मार्से में भारतीय वाणिज्य दूतावास का खुलना एक ‘ऐतिहासिक क्षण’ है और यह भारत-फ्रांस संबंधों में एक ‘नया अध्याय’ है।
The Indian community is very enthusiastic about a new consulate in Marseille. Here are some glimpses from the warm welcome during the programme… pic.twitter.com/0zggmqjbzW
— Narendra Modi (@narendramodi) February 12, 2025
अमेरिका दौरे पर पीएम मोदी की ट्रंप के साथ द्विपक्षीय बैठक
पीएम मोदी अब आज ही दो दिवसीय दौरे पर अमेरिका पहुंचेंगे। इस यात्रा के दौरान वह राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ द्विपक्षीय बैठक करेंगे और व्यापारिक नेताओं और भारतीय समुदाय के सदस्यों से बातचीत करेंगे। हाल ही में विशेष ब्रीफिंग में विदेश सचिव विक्रम मिसरी ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी की यात्रा इस ‘महत्वपूर्ण साझेदारी’ को और दिशा व गति प्रदान करेगी।
विदेश सचिव ने कहा कि राष्ट्रपति ट्रंप के शपथ ग्रहण के कुछ सप्ताह बाद उनके निमंत्रण पर पीएम मोदी की अमेरिका यात्रा ‘भारत-अमेरिका साझेदारी के महत्व और अमेरिका में इस साझेदारी को मिल रहे द्विदलीय समर्थन को भी दर्शाती है।’