पीएम मोदी जर्मनी की सफल यात्रा के बाद संयुक्त अरब अमीरात रवाना
नई दिल्ली, 28 जून। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जर्मनी में जी-7 शिखर सम्मेलन में भागीदारी के बाद स्वदेश वापसी के रास्ते संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के लिए रवाना हो गए हैं।
पीएम मोदी ने एक ट्वीट में कहा कि उनकी जर्मनी यात्रा सफल रही है और इस दौरान उन्हें विश्व के कल्याण और समृद्धि सहित कई मुद्दों पर विश्व के नेताओं के साथ विचार विमर्श करने का अवसर मिला। उन्होंने कहा कि जी-7 शिखर सम्मेलन में भाग लेने के अलावा उन्होंने विश्व के कई नेताओं के साथ बातचीत की और म्यूनिख में एक यादगार सामूहिक कार्यक्रम में भाग लिया।
I thank the people of Germany, @Bundeskanzler Scholz and the German Government for their hospitality during the entire visit. I am confident India-Germany friendship will scale newer heights in the times to come.
— Narendra Modi (@narendramodi) June 28, 2022
अपने आतिथ्य के लिए चांसलर शोल्ज सहित जर्मनी के लोगों का आभार जताया आभार
प्रधानमंत्री ने अपने आतिथ्य के लिए जर्मन सरकार, वहां के चांसलर ओलाफ शोल्ज और जर्मनी के लोगों का आभार व्यक्त किया है। उन्होंने एक अन्य ट्वीट में विश्वास व्यक्त किया कि भविष्य में भारत और जर्मनी के बीच संबंध और भी प्रगाढ़ होंगे।
संयुक्त अरब अमीरात की अपनी यात्रा के दौरान पीएम मोदी वहां के पूर्व राष्ट्रपति और अबु धाबी के शासक शेख खलीफा बिन जायद अल नाहयान के निधन पर व्यक्तिगत रूप से संवेदना व्यक्त करेंगे। वह शेख मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान को अमीरात का नया राष्ट्रपति चुने जाने पर उन्हें बधाई भी देंगे।