पीएम मोदी ने बाबा केदारनाथ धाम में छठी बार मत्था टेका, केदारनाथ रोपवे परियोजना की आधारशिला रखी
देहरादून, 21 अक्टूबर। देवभूमि उत्तराखंड के दौरे पर आए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को बाबा केदारनाथ धाम में मत्था टेका। अपने प्रधानमंत्रित्वकाल में यह छठा अवसर था, जब केदारनाथ मंदिर में पूजा-अर्चना की।
हिमाचल के खास परिधान चोला डोरा पहकर आकर्षण का केंद्र बने पीएम मोदी ने केदारनाथ धाम में पूजा-अर्चना के बाद केदारनाथ रोपवे की आधार शिला रखी। यह रोपवे लगभग 9.7 किलोमीटर लंबा होगा। यह गौरीकुंड को केदारनाथ से जोड़ेगा, जिससे दोनों स्थानों के बीच यात्रा का समय 6-7 घंटे से कम होकर लगभग 30 मिनट का रह जाएगा।
केदारनाथ में लगभग ढाई घंटे के ठहराव के बाद पीएम मोदी बदरीनाथ धाम रवाना हो गए। वह आज उत्तराखंड में विभिन्न विकास कार्यों का जायजा लेने के साथ ही कुछ नई परियोजनाओं का शिलान्यास भी करेंगे। पीएम उत्तराखंड को 3400 करोड़ रुपये के कनेक्टिविटी प्रोजेक्ट की सौगात देंगे।
पीएम मोदी दोपहर बाद वह बदरीनाथ के निकट स्थित सीमांत माणा गांव में सड़क और रज्जूमार्ग परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे और लोगों को संबोधित भी करेंगे। इसके बाद वह अराइवल (आगमन) प्लाजा और झीलों के सौंदर्यीकरण कार्यों की प्रगति की समीक्षा करेंगे। प्रधानमंत्री शुक्रवार को रात्रि विश्राम बदरीनाथ में करेंगे।
इससे पहले, प्रधानमंत्री के देहरादून के निकट जॉलीग्रांट हवाई अड्डा पहुंचने पर राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल (सेवानिवृत्त) गुरमीत सिंह, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट ने उनकी अगवानी की। पीएम मोदी के दौरे के मद्देनजर केदारनाथ मंदिर को कई क्विंटल फूलों से सजाया गया था।